Get Well Soon Messages And Quotes In Hindi: जब भी कोई अपना बीमार पड़ता है, तो यह खव्हिस होती है कि जल्दी से ठीक हो जाए। जब अपने कोई बीमार पड़ते हैं, तो इंसान चिंचित होने लगता है और दुआ मांगने लगता है कि जल्दी से ठीक हो जाए।
यह अक्सर देखा जाता है कि जब किसी के अपने बीमार पड़ते हैं, तो गेट वेल सुन बोलते हैं यानी जल्दी से ठीक हो जाओ। कई लोग जब घर से दूर रहते हैं, तो मैसेज के माध्यम से गेट वेल सून मैसेज भेजकर भगवान से प्रार्थना करते हैं।
अगर आपके भी कोई अपना कुछ समय से बीमार है और आप गेट वेल सून का मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।
गेट वेल सून मैसेज इन हिंदी (Get Well Soon Messages In Hindi)
1. ईश्वर से मांगते हैं बस एक दुआ
दोबारा से खुशियां चुमे आपके कदम
सेहतमंद हो जल्दी हो आप
होठों पर हो दिलों जान से मुस्कान !
गेट वेल सून डियर !
2. खुदा से करते हैं बस एक फरियाद
पूरे ईमान से मांगते हैं आपकी खुशियां
तंदुरुस्त हो जाए जल्दी से आप !
Get Well Soon !
इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
3. आपकी जिंदगी इतनी खुशियों से भरी हो
कि आपको आपका दामन भी छोटा लगे
बस आप जल्दी से ठीक हो जाओ
आपको किसी की नजर न लगे !
गेट वेल सून डियर !
4. डियर, आप अपना मनोबल मजबूत रखना,
जीवन अब अच्छा होने वाला है
समय हमेशा एक सा नहीं रहता
आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगे !
Get Well Soon Dear !
5. कहते हैं जो 'फिट है वही हिट है'
और आप तो हमेशा हिट ही अच्छे लगते हैं
इसलिए जल्दी से ठीक हो जाओ !
गेट वेल सून डियर !
गेट वेल सून कोट्स इन हिंदी (Get Well Soon Quotes In Hindi)
6. दवा देते हैं डॉक्टर
खुशियां देते हैं अपने
रब से मिलता है प्यार
दुआ है मेरी रब से
जल्द ठीक हो जाएंगे आप !
Get Well Soon Dear !(भाई को इन मैसेज से दीजिए जन्मदिन की बधाई)
7. खुदा खैर करे मेरे यार को,
हर बला से दूर रखें मेरे यार को
रब से यही दुआ है मेरी
जल्दी ठीक कर दे मेरे यार को !
गेट वेल सून डियर !
8. उम्मीद ऐसा हो जो न टूटे कभी
सपने हो ऐसे जो जीने की आस जगा दे
दोस्ती हो ऐसी जो मिलने को मजबूर कर दे !
Get Well Soon Yar !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Sister In Law: सिस्टर इन लॉ को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए जन्मदिन की बधाई
9. नमाज की हर दुआ में रहते हैं आप
रोजाना करते हैं आपके सेहत की फरियाद
खुदा दे आपको ढेरों खुशियां
जल्दी से ठीक होकर घर आओ आप !
गेट वेल सून डियर !
गेट वेल सून विशेज इन हिंदी (Get Well Soon Wishes In Hindi)
10. तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
Get Well Soon Dear !
11. हर मर्ज का इलाज नहीं है दवा खाने में
कुछ दर्द चले जाते है, सिर्फ मुस्कुराने से !
गेट वेल सून डियर !
12. कष्ट की घड़ी में हार न मानना तुम
जल्द ही गुजर जाएगा ये भी वक्त
बस हिम्मत रखना तुम।
Get Well Soon Dear !
13. अस्पताल नहीं घर में अच्छे लगते हैं आप
ठीक हो जाओ जल्दी से आप
और घर वापस आ जाओ जल्दी से आप !
गेट वेल सून डियर !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों