दीपावली सिर्फ अंधकार पर उजाले की जीत ही नहीं बल्कि जीवन में खुशियों, प्रेम और समृद्धि की नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां बांटने का अवसर होता है। दीपों की चमक, रंग-बिरंगी मिठाइयां, रंगोली और आतिशबाजी का उत्साह हर किसी के दिलों को खुशियों से रोशन कर देता है। इस खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजकर बधाइयां देते हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपनों को कुछ प्यार भरे मैसेज और बधाइयां भेजना चाहती हैं तो यहां पढ़ें। ये मैसेज आप व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेज सकती हैं और रोशनी के इस पर्व को बहुत खास बना सकती हैं।
1- इस दिवाली अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़े हर कदम,
मिटे जीवन से हर दुख और ग़म
दिवाली का ये पर्व लाए खुशियां हजार
खुशियों से भरे रहे आपके घर-परिवार।
2-हर दीपक बोले उजियारा फैलाओ,
दिलों में प्रेम का दीप जलाओ,
यही दिवाली का असली संदेश है,
नफरत नहीं, अपनापन ही जीवन का उद्देश्य है।
3- दीप जलाएं और दिलों को रोशन करें,
खुशियों की बरसात हर घर में करें,
यह दिवाली सबके जीवन में लाए,
अमन, सुख और समृद्धि की छांव।
4- हर दीप बने नई उम्मीद का निशान,
हर रोशनी करे सपनों का सम्मान,
आए दिवाली लेकर जीवन में अभिमान,
मिट जाए अंधकार फैले रोशनी का ज्ञान।
दिवाली की शुभकामनाएं।
5- माता लक्ष्मी जी का आपके घर में वास हो ,
हर एक पल आपके लिए कुछ खास हो,
दिवाली पर यही दुआ है हमारी,
सुख-समृद्धि सदा आपके ही पास हो।
6- दीप जलें तो लगे जैसे नया सवेरा,
हर कोना चमके जैसे नगीना गहरा ,
दिवाली का ये प्यारा अवसर कहे,
जीवन खुशियों का संगम रहे।
1- आओ दीप जलाएं दिल से दिल तक,
फैलाएं उजाला हर तरफ एक पल ,
शुभ रहे ये पर्व आपका हमेशा,
खुशियां रहें आपके संग सदा।
2-ना रहे मन में कोई अंधकार,
बस रोशनी हो चारों ओर अपार,
दिवाली का संदेश कहता है यही बात ,
प्यार बांटो और खुशियां फैलाओ हर बार।
3- ये दिवाली लाए नई उमंग,
हर सपना हो अब बेदाग और रंग,
परिवार संग मनाएं ये त्यौहार,
प्रेम से भरा हो हर एक विचार।
4-आज की रात है रोशनी की सौगात,
मिटे हर ग़म और हर शिकायत,
दीपावली का ये प्यारा त्यौहार,
लाए जीवन में खुशियों की बरसात।
5-झिलमिलाते दीपों से सजे घर आंगन,
महके हर कोना और घर हो जाए रोशन
दिवाली का त्योहार आए जीवन में सदा,
नई खुशियां लाए जीवन में हमेशा।
6-हर दिल में हो दीपों की खुशियां
हर दिन बने सपनों की दुनिया
दिवाली का ये पर्व कहे बस यही बात
आपका हर दिन रोशन हो परिवार के साथ।
7-लक्ष्मी माता का आशीर्वाद मिले,
हर मनोकामना पूरी हो सफलता हर बार मिले ,
दीप जलाओ खुशियों के मुस्कुराओ और कहो,
दीपावली की शुभकामनाएं।
1-इस दिवाली जीवन में आए खुशियों उजाला,
सफलता का हो हर दिन निराला,
धन की हो वर्षा हर बार,
सुख-समृद्धि का हो आपके घर में वास।
2-दीपों की रोशनी से चमके घर-आंगन,
हर पल महके खुशियों का दामन,
मां लक्ष्मी करें आप पर कृपा की वर्षा,
यही है हमारी दिवाली की अभिलाषा।
3-अंधकार मिटे जीवन का ज्ञान का दीप जलाओ,
मन में प्रेम का प्रकाश बढ़ाओ,
यही है दिवाली का असली मतलब
जीवन को रोशन हर रोज बनाओ।
4-इस दिवाली हर कदम पर कामयाबी मिले,
जीवन में खुशहाली सदा बनी रहे,
मां लक्ष्मी करें आप पर कृपा हमेशा,
और गणेश जी दें बुद्धि और समृद्धि।
5- दीपों का ये पर्व लाए रोशनी अपार,
हर घर में फैले खुशियों का संसार,
दिवाली की आपको शुभकामनाएं ,
सदा रहे आपके जीवन में प्यार।
1.दीपों की रोशनी से जगमगाए ये संसार,
हर दिल में बसे खुशियों का त्योहार,
मां लक्ष्मी का जीवन में हो सदा निवास,
आपके जीवन में बने शुभ उल्लास।
2.अंधकार मिटे घर का उजाला हो हर ओर,
खुशियों से भर जाए आपका घर-आंगन
मां लक्ष्मी करें कृपा बारंबार,
मुबारक हो आपको दीपों का त्योहार,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. हर दीप में छिपा हो नया सवेरा,
हर पल बने आपके जीवन का बसेरा,
खुशियां मिलें इतनी कि जीवन बने रोशन
ऐसा ही रोशन हो दीपावली का ये पर्व।
4. सज जाए दीपों से घर का आंगन,
महके जीवन खुशियों की हवाओं से,
मां लक्ष्मी करें कृपा आपके जीवन में अपार,
शुभ हो आपके लिए दीपों का त्योहार।
5. दीवाली का पर्व लाए ढेरों हंसी,
हर दिन बने आपके लिए नई खुशी,
धन, वैभव और प्रेम का साथ मिले,
आपका जीवन रोशनी से सजे हर बार।
1- दीपों की रोशनी से झिलमिलाए संसार,
हर मन में बसें खुशियों का अपार,
मां लक्ष्मी करें आपके घर में वास,
यही है हमारी दुआ और आशीर्वाद।
2- सज जाए जीवन खुशियों के दीपों से,
मिटे हर अंधियारा आपके दिलों से,
धन और सुख की बरसे वर्षा निरंतर,
शुभ रहे दीपावली का हर सुंदर क्षण।
3- हर कोना उजले सपनों से जगमगाए,
हर दिल में प्रेम का दीप झिलमिलाए
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहे सदा संग,
आपका जीवन बने खुशियों का रंग।
4- दीवाली लाए खुशियों की सौगात,
हर दिन बने नई उम्मीदों की बात,
आपके घर में सुख-शांति का बसेरा रहे,
दीपों की रोशनी सदा जीवन में फैले।
5- खुशियों की महक चारों बिखरी रहे
हर रात लगे जैसे दिवाली का शुभ पर्व हो,
आपका हर सपना साकार हो जाए,
दीवाली की शुभकामनाएं दिल से आपके पास आएं।
अगर आप भी अपनों को ये शुभकामनाएं भेजेंगी तो दीपावली का पर्व और खास हो जाएगा। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।