Birthday Message For Brother In Hindi: भाई...यह कोई आम शब्द नहीं, बल्कि ऐसा ऐसा रिश्ता है जो तकरार के साथ-साथ प्यार भरा होता है। बचपन की शरारतों में साथ देने से लेकर बड़े होने तक, हर खुशी और हम में भाई साथ देता है। भाई के बिना त्योहार आधे-अधूरे लगते हैं। वहीं, जब भाई का जन्मदिन आता है तो दिल चाहता है कि उसे किसी भी तरह खास बना दिया जाए। भाई के जन्मदिन को खास बनाने की शुरुआत उसे स्पेशल अंदाज में बधाई देकर कर सकती हैं, जिससे उनके चेहरे स्माइल आ जाए।
अगर आप भी अपने भाई के जन्मदिन को खास बनाना चाहती हैं और स्पेशल तरह से विश करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बर्थडे विशेज लेकर आए हैं जो आपका काम आसान कर सकते हैं।
1.हंसते रहो आप करोड़ों के बिच
खिलते रहो आप लाखों के बीच
रोशन रहो आप हजारों के बीच
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच
हैप्पी बर्थ डे भाई जी !
2. हर राह आसान हो,
हर मंजिल पर खुशियां हो,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है
तुम जहां भी रहो सफलता कदम चूमती रहे।
हैप्पी बर्थडे भाई।।
3. तू कहां है भाई
अरे जहां है वहीं रहना,
5-10 मिनट के लिए, क्योंकि
बाहर बंदर पकड़ने आए हैं,
अब थैंक्स बोलकर शर्मिंदा मत करना !
हैप्पी बर्थ डे लंगूर !
4. आज दिन खिला-खिला सा है ,
आज कुछ नया-नया सा है,
क्योंकि आज जन्मदिन भाई का है !
Happy Birthday bhai !
5.आज की दुनिया में सच्चे और प्यारे
भाई मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूं,
तूने मुझे ढूंढ कैसे लिया !
हैप्पी बर्थडे भाई !
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Son: इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए बेटे को दीजिए जन्मदिन की बधाई
6.आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका
जन्मदिन मुबारक हो भाई !
7. दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे !
Happy Birthday bhai !
8. हम तुम्हारे सफेद बालों को
दिल से सम्मान देते हैं भाई
Happy Birthday bhai !
9. Birthday पर बजाऊंगी
भाई के लिए यह तराना
कि भाई आप आज से
रोजाना जरूर नहाना !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: इन खूबसूरत संदेशों से अपने Best Friend को दीजिए जन्मदिन की बधाई
10. मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं ।
जन्मदिन मुबारक हो भाई !
11. तुम्हारे लिए मेरा प्यार शब्दों में
ब्यान नहीं किया जा सकता।
सबसे ज्यादा देखभाल करने वाले भाई को
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
12. आज के दिन में कुछ अलग ही चमक है,
लगता है आज कुछ खास है,
सुना है आज मेरे भाई का जन्मदिन है।
Happy Birthday bhai !
13. आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल ऐसे ही आता रहे !
हैप्पी बर्थडे भाई !
14.भाई के लिए प्यार भरा संदेश
तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे क्या तोहफा भेजूं
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं कोई कीमती पत्थर हो
तो बताना जो खुद कोहिनूर का हीरा हो उसे क्या हीरा भेजूं!
15. हमारे परिवार की राजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपको दुनिया की सारी खुशियं मिले
आप उससे भी अधिक के हकदार हो।
16- हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी यादों के
चिराग रोशन हो जाते हैं, यादों के जुगनू पलकों
की कोर में टिमटिमाते लगते हैं आओ तुम्हारे इस
जन्मदिन पर फिर से रोशन करे यादों के उन चिरागों को!!!
17- करती हूं कितना प्यार मैं, कभी जता नहीं पाती
भाई तू कितना खास है मेरे लिए, कभी बता नहीं पाती
तुझे जन्मदिन की ढेरों बधाई मेरे प्यारे भाई!!!
18. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई
भगवान तुम्हें लंबी उम्र दे
और तुम्हरी सारी एक्स तुम्हारे नए बालों को देखकर जल जाएं।।
खुश रहो और मुझे पार्टी देना मत भूलना
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।