मिलिंद सोमण 53 साल के हैं और अंकिता कुंवर सिर्फ 28 की और जब इनकी जब शादी हुई तो इसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। उम्र में बड़ा फासला होने की वजह से इन्हें अपनी शादी में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मिलिंद सोमण और अंकिता दोनों के फैमिली वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि इस शादी में प्रॉब्लम आ सकती है। लेकिन जब उन्होंने इस कपल का एक-दूसरे के लिए डेडिकेशन देखा तो आखिरकार वे इसके लिए राजी हो गए। अंकिता और मिलिंद सोमण ने यह शादी 5 साल की डेटिंग के बाद की थी। आज वे अपनी मैरिटल लाइफ में खुश हैं। क्लोजअप एक विज्ञापन में वे अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे हैं और और एज गैप वाली शादियों पर लोगों के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं। इस वीडियो में मिलिंद और अंकिता कुंवर ने बहुत सी तार्किक और प्रोग्रेसिव बातें की हैं, जो यह दर्शाती हैं कि आज का समय कितना बदल गया है और प्यार हर तरह के बंधन से आजाद है।
इसे जरूर पढ़ें: सुपरमॉडल मिलिंद सोमन की शादी का महाराष्ट्रीयन लुक हुआ वायरल
उम्र का फासला प्यार में नहीं बना बंधन
उम्र पर सवाल उठाने वालों का जिक्र करते हुए मिलिंद सोमण ने बताया, 'एक व्यक्ति ने मुझे मैसेज भेजा, एक बच्ची के साथ आप जैसा उम्रदराज व्यक्ति। यह हमारे सभ्य समाज को शोभा नहीं देता। आपको इसके लिए माफी मांगी चाहिए। अंकिता को आपको पापा जी कहना चाहिए और वह मुझे कहती भी है कभी-कभी। एक महिला ने मुझे लिखा कि यह मेरे लिए सुनहरा मौका है और अगले जन्म में आप मेरे साथ होंगे।'
मिलिंद सोमण इस विज्ञापन में एक जगह बताते हैं, जब मैंने अंकिता को पहली बार देखा था तो मैं बस देखता ही रह गया था। मिलिंद सोमण और अंकिता कुंवर दोनों की बॉडी लैंग्वेज यह साफ दर्शाती है कि वे एक-दूसरे को कितना चाहते हैं और एक कपल के तौर पर परफेक्ट हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मिलिंद सोमन की तरह उनकी मां भी हैं सुपरफिट, 80 साल की उम्र में करती हैं पुश-अप्स
पर्सनल लाइफ में खुश होना सबसे अहम
अंकिता ने अरेंज मैरिज में आने वाली प्रॉब्लम्स पर चर्चा करते हुए कहा, 'जब आप किसी से शादी कर लेते हैं तो पूरा समाज इससे खुश होता है, लेकिन आप उससे खुश नहीं हैं तो उसका क्या फायदा।' मिलिंद सोमण अपनी लव लाइफ में कितने खुश हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें अंकिता के साथ रहते हुए 5 साल बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें आज भी यह रिश्ता नया सा लगता है, वे कहते हैं, 'मैं नहीं जानती कि हमारे बीच में क्या था, मैं आज भी नहीं जानता कि हमारे बीच क्या है, लेकिन हमारे बीच में जो कुछ भी है, मैं उसे चाहता हूं।
उम्र के फासले का क्या है मतलब?
इस विज्ञापन में दिए गए एक आंकड़े के अनुसार 64 फीसदी भारतीय युवा आज भी बड़ी एज डिफरेंस वाली शादियों पर एतराज जताते हैं। इस बारे में मिलिंद ने एक दिलचस्प बात बताई, 'हमारे बीच में 26 साल का फासला है। यह फासला उतना ही है, जितना कि मेरे और मेरी मां के बीच का है।' इस पर अंकिता कहती हैं कि बढ़ती उम्र सिर्फ एक नंबर है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
रिलेशनशिप को राज रखने की जरूरत क्या है?
विज्ञापन में दिए आंकड़े के अनुसार 77 फीसदी युवा अपनी रिलेशनशिप को फैमिली से छुपा कर रखते हैं। मिलिंद सोमण से शादी के लिए जब अंकिता ने अपनी मां से बाद की तो उनका यही कहना था कि मिलिंद की उम्र बहुत ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ मिलिंद सोमण की मां भी इससे खुश नहीं थीं, उन्हें अंकिता कुंवर पर तरस आ रहा था। लेकिन इस चीज पर अंकिता कुंवर और मिलिंद सोमण ठहाका लगा देते हैं। साफ है कि आज के समय के कपल्स को प्यार पर किसी तरह का पहरा मंजूर नहीं है। हमारे देश में प्यार करने और शादी के लिए पहले से कौन सी परंपराएं चल रही हैं और लोग क्या सोचते हैं, उससे वे प्रभावित नहीं होते और अपनी लाइफ पूरी तरह से एंजॉय करने में यकीन रखते हैं। जो लोग समाज की दकियानूसी सोच से डर कर अपनी रिलेशनशिप को राज रखते हैं, उन्हें भी अपने डर से बाहर आकर साहस के साथ अपनी फीलिंग्स बयां करने की जरूरत है।
प्यार पर पहरा क्यों हैं?
इस विज्ञापन में कहा गया है कि देश के 40 फीसदी युवाओं को प्यार करने की आजादी नहीं है। मिलिंद सोमण ने इस पर कहा कि हमारे देश में समाज ने लंबे समय से प्यार करने वालों के बीच में दीवारें खड़ी की हैं। कौन से लोग साथ में होने चाहिए, इसे तय करने के ढेर सारी चीजों पर सोचा जाता है जैसे कि धर्म, लिंग, देश आदि। मेरा मानना है कि प्यार पर किसी तरह का बंधन नहीं होना चाहिए और हर किसी को अपना प्यार चुनने का हक होना चाहिए और वह सिर्फ इसी बात पर आधारित होना चाहिए कि वे अपने प्यार के लिए क्या महसूस करते हैं। समाज या किसी दूसरी कंसिडरेशन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस पर अंकिता ने भी मिलिंग की बात से सहमति जताते हुए कहा, 'जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसके बारे में क्या सोचते हैं, सिर्फ यही मायने रखता है। अगर दूसरे लोग आपसे अलग राय रखते हैं तो आपको उनकी बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
मिलिंद सोमण 53 साल के हैं और अंकिता कुंवर सिर्फ 28 की और जब इनकी जब शादी हुई तो इसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। उम्र में बड़ा फासला होने की वजह से इन्हें अपनी शादी में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मिलिंद सोमण और अंकिता दोनों के फैमिली वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि इस शादी में प्रॉब्लम आ सकती है। लेकिन जब उन्होंने इस कपल का एक-दूसरे के लिए डेडिकेशन देखा तो आखिरकार वे इसके लिए राजी हो गए। अंकिता और मिलिंद सोमण ने यह शादी 5 साल की डेटिंग के बाद की थी। आज वे अपनी मैरिटल लाइफ में खुश हैं। क्लोजअप एक विज्ञापन में वे अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे हैं और और एज गैप वाली शादियों पर लोगों के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं। इस वीडियो में मिलिंद और अंकिता कुंवर ने बहुत सी तार्किक और प्रोग्रेसिव बातें की हैं, जो यह दर्शाती हैं कि आज का समय कितना बदल गया है और प्यार हर तरह के बंधन से आजाद है।
इसे जरूर पढ़ें: सुपरमॉडल मिलिंद सोमन की शादी का महाराष्ट्रीयन लुक हुआ वायरल
उम्र का फासला प्यार में नहीं बना बंधन
उम्र पर सवाल उठाने वालों का जिक्र करते हुए मिलिंद सोमण ने बताया, 'एक व्यक्ति ने मुझे मैसेज भेजा, एक बच्ची के साथ आप जैसा उम्रदराज व्यक्ति। यह हमारे सभ्य समाज को शोभा नहीं देता। आपको इसके लिए माफी मांगी चाहिए। अंकिता को आपको पापा जी कहना चाहिए और वह मुझे कहती भी है कभी-कभी। एक महिला ने मुझे लिखा कि यह मेरे लिए सुनहरा मौका है और अगले जन्म में आप मेरे साथ होंगे।'
मिलिंद सोमण इस विज्ञापन में एक जगह बताते हैं, जब मैंने अंकिता को पहली बार देखा था तो मैं बस देखता ही रह गया था। मिलिंद सोमण और अंकिता कुंवर दोनों की बॉडी लैंग्वेज यह साफ दर्शाती है कि वे एक-दूसरे को कितना चाहते हैं और एक कपल के तौर पर परफेक्ट हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मिलिंद सोमन की तरह उनकी मां भी हैं सुपरफिट, 80 साल की उम्र में करती हैं पुश-अप्स
पर्सनल लाइफ में खुश होना सबसे अहम
अंकिता ने अरेंज मैरिज में आने वाली प्रॉब्लम्स पर चर्चा करते हुए कहा, 'जब आप किसी से शादी कर लेते हैं तो पूरा समाज इससे खुश होता है, लेकिन आप उससे खुश नहीं हैं तो उसका क्या फायदा।' मिलिंद सोमण अपनी लव लाइफ में कितने खुश हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें अंकिता के साथ रहते हुए 5 साल बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें आज भी यह रिश्ता नया सा लगता है, वे कहते हैं, 'मैं नहीं जानती कि हमारे बीच में क्या था, मैं आज भी नहीं जानता कि हमारे बीच क्या है, लेकिन हमारे बीच में जो कुछ भी है, मैं उसे चाहता हूं।
उम्र के फासले का क्या है मतलब?
इस विज्ञापन में दिए गए एक आंकड़े के अनुसार 64 फीसदी भारतीय युवा आज भी बड़ी एज डिफरेंस वाली शादियों पर एतराज जताते हैं। इस बारे में मिलिंद ने एक दिलचस्प बात बताई, 'हमारे बीच में 26 साल का फासला है। यह फासला उतना ही है, जितना कि मेरे और मेरी मां के बीच का है।' इस पर अंकिता कहती हैं कि बढ़ती उम्र सिर्फ एक नंबर है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
रिलेशनशिप को राज रखने की जरूरत क्या है?
विज्ञापन में दिए आंकड़े के अनुसार 77 फीसदी युवा अपनी रिलेशनशिप को फैमिली से छुपा कर रखते हैं। मिलिंद सोमण से शादी के लिए जब अंकिता ने अपनी मां से बाद की तो उनका यही कहना था कि मिलिंद की उम्र बहुत ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ मिलिंद सोमण की मां भी इससे खुश नहीं थीं, उन्हें अंकिता कुंवर पर तरस आ रहा था। लेकिन इस चीज पर अंकिता कुंवर और मिलिंद सोमण ठहाका लगा देते हैं। साफ है कि आज के समय के कपल्स को प्यार पर किसी तरह का पहरा मंजूर नहीं है। हमारे देश में प्यार करने और शादी के लिए पहले से कौन सी परंपराएं चल रही हैं और लोग क्या सोचते हैं, उससे वे प्रभावित नहीं होते और अपनी लाइफ पूरी तरह से एंजॉय करने में यकीन रखते हैं। जो लोग समाज की दकियानूसी सोच से डर कर अपनी रिलेशनशिप को राज रखते हैं, उन्हें भी अपने डर से बाहर आकर साहस के साथ अपनी फीलिंग्स बयां करने की जरूरत है।
प्यार पर पहरा क्यों हैं?
इस विज्ञापन में कहा गया है कि देश के 40 फीसदी युवाओं को प्यार करने की आजादी नहीं है। मिलिंद सोमण ने इस पर कहा कि हमारे देश में समाज ने लंबे समय से प्यार करने वालों के बीच में दीवारें खड़ी की हैं। कौन से लोग साथ में होने चाहिए, इसे तय करने के ढेर सारी चीजों पर सोचा जाता है जैसे कि धर्म, लिंग, देश आदि। मेरा मानना है कि प्यार पर किसी तरह का बंधन नहीं होना चाहिए और हर किसी को अपना प्यार चुनने का हक होना चाहिए और वह सिर्फ इसी बात पर आधारित होना चाहिए कि वे अपने प्यार के लिए क्या महसूस करते हैं। समाज या किसी दूसरी कंसिडरेशन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस पर अंकिता ने भी मिलिंग की बात से सहमति जताते हुए कहा, 'जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसके बारे में क्या सोचते हैं, सिर्फ यही मायने रखता है। अगर दूसरे लोग आपसे अलग राय रखते हैं तो आपको उनकी बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों