पर्सनल लाइफ में आप किस तरह से रहती हैं, इस बात से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में आपकी छोटी-छोटी गलतियां भी लोगों को इरिटेट कर सकती हैं फिर चाहे वह आपकी बात-बात में खुद की तारीफ करने की बात हो या फिर प्रोजेक्ट के लिए क्रेडिट लेने की आदत। ऐसी ही कुछ आदतों की वजह से फिजूल में ही साथियों से आपकी दूरियां बढ़ने लगती हैं।
अगर आप अपना काम अच्छी तरह से करती हैं, क्वीलिटी पर जोर देती हैं तो आपके साथी आपका सम्मान जरूर करेंगे लेकिन वर्कस्पेस में साथियों के साथ रिश्ते अच्छे रहें, इसके लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। आप रिलैक्स होकर काम कर सकें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि लोग आपका व्यवहार पसंद करें और नापसंद तो बिल्कुल ना करें।
इंडिपेंडेंट के हवाले से कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं, जिनसे आपको पता चल जाता है कि लोग आपको पसंद नहीं करते लेकिन ये भी हो सकता है कि आप उनकी बॉडी लैंग्वेस और टोन से इस बात का पता ना लगा पाएं। ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में आइए जानते हैं-
अगर आप अपने को-वर्कर के व्यवहार पर खास ध्यान दे रही हैं तो आप देख पाएंगी कि वे आपसी दूरी बनाकर रखते हैं। जब आप उनकी राह देख रही हों तो वे दूर से आपके चले जाने का इंतजार करते रहते हैं ताकि आप मीटिंग में अकेले ही जाएं।
अगर आपके को-वर्कर आपसे सुबह आते-आते गुड मॉर्निंग या शाम को जाते-जाते गुड नाइट ना कहते हों तो आप समझ लें कि वे आपमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं या फिर वे आपको पसंद नहीं करते।
अगर आप यह देखें कि आपके साथी एक दूसरे से अपने परिवार की बातें शेयर करते हैं लेकिन आपके सामने ऐसी कोई चर्चा नहीं होती तो समझ जाइए कि उन्हें आपकी जिंदगी में कोई दिलचस्पी नहीं है।
यह विडियो भी देखें
अगर आपके साथी साथ में लंच या डिनर करने जाते हैं या किसी प्रोजेक्ट के दौरान कहीं साथ बैठकर कॉफी पीते हैं लेकिन आपको इन्वाइट नहीं करते तो शायद वे आपको संकेत देना चाहते हैं कि वे आपके साथ हैंग-आउट नहीं करना चाहते।
अगर आपके सहकर्मी आपको पसंद नहीं करते तो मुमकिन है कि वे आपके पॉजिटिव्स या फिर आपकी क्रिएटिविटी को भी एकनॉलेज ना करें। ऐसी स्थिति में वे आपकी मेहनत के लिए खुद भी क्रेडिट लेने से पीछे नहीं रहें। यह भी संभव है कि आपके आइडिया की चोरी कर उन्हें अपना बनाकर पेश कर दें।
अगर साथी बार-बार आपके काम पर सवाल खड़े करते हैं और आपसे सिर्फ जरूरी चीजें ही साझा करते हैं तो इससे आपके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इस तरह के व्यवहार से वर्कस्पेस की रियलिटी के बारे में आपको बहुत जानकारी नहीं होगी। इससे आने वाले समय की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करने में आपको मुश्किल आ सकती है।
अगर आपके साथी आपको पसंद नहीं करते तो वे आपके काम को भी अहमियत नहीं देंगे। अगर आपको दिख रहा है कि वही लोग दूसरे सहकर्मियों का काम तुरंत कर देते हैं, लेकिन आपके काम को टालते रहते हैं तो समझ जाइए कि वे आपको पसंद नहीं करते।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।