image

फाइनेंशियल ग्रोथ और नौकरी में प्रमोशन के लिए इन वास्तु टिप्स से सेट करें अपना वर्कस्पेस, एक्सपर्ट की जानें राय

आजकल हर कोई फाइनेंशियल ग्रोथ और नौकरी में प्रमोशन चाहता है। इसके लिए हर कोई मेहनत करता है। ऐसे में उपाय तो कई सारे मिल जाते हैं। इनका असर कभी-कभी नजर नहीं आता है। ऐसे में आप एस्ट्रो वास्तु एक्सपर्ट के बताए गए तरीके से वर्कस्पेस को सेट करें। इससे आपके प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ नजर आ सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 18:15 IST

आजकल के लाइफस्टाइल की तरह लोगों के काम करने का तरीका भी पूरी तरह से बदल गया है। इसी वजह से हर कोई अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ के बारे में सोचता है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके ऑफिस में हर कोई आपके काम की तारीफ करे। साथ ही फाइनेंशियल ग्रोथ और नौकरी में प्रमोशन फटाफट मिले, तो इसके लिए जरूरी है कि आप वर्कस्पेस को सही तरीके से सेट करें। इससे जुड़ी जानकारी श्रद्धा सल्ला (Shradha Salla) द्वारा, लाइफ कोच, वेलनेस और एस्ट्रो-वास्तु एक्सपर्ट, संस्थापक – I Love Me द्वारा दी गई है, जिसका ध्यान रखकर आप अपने वर्कस्पेस को सही तरीके से सेट कर सकती हैं।

वर्कस्पेस में वर्किंग डेस्क का खास ध्यान रखें

ऑफिस में हमें कई सारी चीजों को लेकर निर्णय लेना होता है। ऐसे में जरूरी है कि आपके काम करने वाली वर्किंग डेस्क सही दिशा में हो। उत्तर या पूर्व दिशा दोनों ही अच्छी होती है। इस दिशा में काम करें और जो भी निर्णय लेने हो वो इसी दिशा में बैठकर लें। इससे आपके द्वारा लिए गए सभी निर्णय सही हो सकते हैं। साथ ही आपको ग्रोथ भी मिलेगी। यह दिशा विकास, अवसर और धन प्रवाह से जुड़ी है। जब आप उत्तर की ओर बैठती हैं, तो आपका मन स्वाभाविक रूप से राजनीतिक और अवसर-संचालित बनता है। यह महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है जो मेनेजर पोस्ट पर हैं या जो महिलाएं क्लाइंट फेसिंग जॉब करती हैं। वर्किंग स्पेस को इसी तरह से सेट करें।

1 - 2025-12-05T161647.191

वर्कस्पेस में विजन कॉर्नर है जरूरी

किसी भी काम को करने के लिए जरूरी है कि आपका विजन क्लीयर हो साथ ही आसपास का वास्तु का प्रभाव भी अच्छा हो। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप सही अलाइंमेंट के साथ काम करेंगी, तो इससे आपको ग्रोथ भी अच्छी मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका काम सही तरीके से पूरा होगा। इसके लिए आप उत्तर या पूर्व दिशा में अवॉर्ड और किताबों को रखें। ये दोनों चीजें प्रेरणा स्त्रोत होती हैं। इसलिए इनको रखने से आपको काम करने का मोटिवेशन मिलेगा, जो जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए आपको इस चीज का भी खास ध्यान रखना है।

Expert-Quote (7)

इसे भी पढ़ें: Vastu Upay: मनी प्लांट लगाने के बाद रुक गए हैं सारे काम? जानें, आखिर क्या गलती कर रहे हैं आप

वर्कस्पेस में न रखें गंदगी

वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, वर्कस्पेस में अगर आप गंदगी ज्यादा रखेंगी, तो इससे आपका मन अशांत रहेगा। साथ ही आपका ध्यान भी केंद्रीत नहीं होगा। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने आसपास भी गंदगी न रखें। कम चीजों को अपनी डेस्क पर रखें, ताकि आपका मन इधर-उधर न भटके और अच्छे से सारा काम कर पाएं। इसके लिए जरूरी है कि आप सभी चीजों के लिए सही से ऑर्गेनाइज करके रखें, ताकि आपके काम में दिक्कत न आए। साथ ही आपकी ग्रोथ लगातार होती रहे।

2 - 2025-12-05T161650.702

इसे भी पढ़ें: Vastu Upay: व्यापार में तरक्की के लिए करें ये खास काम, दूर होंगी सारी बाधाएं

अगर आप एक्सपर्ट की बताई गई चीजों का ध्यान रखेंगी, तो इससे आपके करियर में ग्रोथ और फाइनेंशियल प्रॉब्लम को हो सकती हैं। बस आपको छोटी-छोटी चीजों का खास ध्यान रखना होगा और अपने वर्कस्पेस के लिए वास्तु टिप्स का ध्यान रखना होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;