herzindagi
diwali song ideas for instagram reels and photo post

Diwali Reel Trending Song Ideas: दिवाली पर इन बॉलीवुड गानों के साथ बनाएं रील्स, लाइक्स और कॉमेंट्स की हो जाएगी बारिश

सही लाइटिंग, अच्छे एंगल, रंग-बिरंगे बैकग्राउंड और कभी-कभी थोड़ी वीडियो एडिटिंग से ही आपकी रील इतनी खूबसूरत लगने लगती है कि किसी को महसूस नहीं होगा कि यह किसी प्रोफेशनल एडिटर ने नहीं बनाया है।
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 17:44 IST

सोशल मीडिया के इस जमाने में कोई भी त्योहार बिना फोटो और रील के अधूरा सा लगता है। दिवाली जैसे त्योहार पर फोटो और वीडियो अपलोड न किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है। पुरानी बातें अलग थीं, जब सिर्फ घरवालों और दोस्तों के साथ त्योहार मनाया जाता था, लेकिन अब लोग जिन्हें नहीं जानते हैं, उनके साथ भी सोशल मीडिया पर त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। उनके फॉलोअर्स और फ्रेंड्स उनकी पोस्ट पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं, लोगों के लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है, क्योंकि कई लोग सोशल मीडिया से ही लाखों रुपये कमा रहे हैं।

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली

अगर आप अपनी रील्स और फोटो पर दिवाली वाला गाना ही लगाना चाहती हैं, तो यह सॉन्ग आपको पसंद आएगा। गाने के बोल ‘मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली’ है। इस गाने में एक साथ ढेर सार बच्चों के गाना गाने की आवाज सुनाई देती है, जो बहुत प्यारी लगती है। यह बॉलीवुड फिल्म 'Home Delivery – Aapko... Ghar Tak' का गाना है। इस गाने को विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने संगीत दिया है, जबकि इसके बोल विशाल ददलानी ने लिखे हैं। गाने को विशाल, सूरज, सुनीधी चौहान, वैशाली और सुरथी ने मिलकर गाया है। यह गाना दिवाली के एकता और खुशियों का प्रतीक दिखाता है।

यह भी देखें-क्या Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज होने पर पैसे मिलते है? जानें कितनी होती है कमाई

diwali song ideas for instagram reels and photo post

आई है दिवाली

यह गाना ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया’ फिल्म का है। साल 2001 में यह फिल्म रिलीज हुई थी और अभी तक इसे गाने को लोग पसंद करते हैं। इस गाने में गोविंदा और जूही चावला मेन रोल में है। गाने में आपको उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, शान, केतकी दवे और स्नेहा पंत की आवाज सुनने को मिलेगी। इसे संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है और बोल सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं।

diwali song ideas for instagram reels and photo post1

दीपावली मनाएं सुहानी

साईं बाबा फिल्म का गाना दीपावली मनाई सुहानी 1977 में रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी यह गाना सुनकर अहसास होता है जैसे यह अभी कुछ दिनों पहले ही आया हो। इस गाने को आशा भोसले ने गाया है, और संगीतकार पंडित पंढरी दीक्षित हैं। यह गाना दिवाली के अवसर पर शिरडी के साईं बाबा के प्रति श्रद्धा के साथ यह दर्शाता है कि आपको लोगों के साथ मिलकर रहना चाहिए। इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो वीडियो क्लीयर होना जरूरी है।

इसे भी पढे़ं- Instagram से पैसे कैसे कमाएं? AI ने बताए ये शानदार तरीके...जान लीजिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जबाव

diwali song ideas for instagram reels and photo postasd

प्रेम रतन धन पायो

अनुष्का शर्मा और सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो फिल्म का यह गाना लोग दिवाली पर लगाते हैं। यह गाना साल 2015 में रिलीज किया गया था। इसे सोनू निगम ने गाया है। यह गाना दिवाली पर इसलिए खास है, क्योंकि, यह फिल्म का टाइटल ट्रैक है और प्रेम, प्यार और परिवारिक भावनाओं को दिखाता है।

diwali song ideas for instagram reels and photo postsdv

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- imdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।