सर्दियों में सूखने लगीं है अपराजिता की पत्तियां, आजमा लें ये ट्रिक्स, खिल उठेगा पौधा

Aparajita Plant Leaves Turning Yellow: क्या आपके अपराजिता के पौधे से भी पत्तियां सूखकर गिरने लगी हैं? अगर आप अपने पौधे को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो हमारे बताए ये बेहतरीन टिप्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-16, 13:39 IST
gardening aparajita plant will not dry up in winter season follow these tips

why my aparajita plant leaves turning yellow: अपराजिता के पौधे को शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना गया है। इसे शंकरपुष्पी भी कहा जाता है। अपराजिता के पौधे में नीले और सफेद दो तरह के फूल आते हैं। इन्हें घर में लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस पौधे से घर की नेगेटिविटी दूर होती है। एक गार्डनर हर खूबसूरत पौधे को अपने गार्डन का हिस्सा बनाना चाहता है, लेकिन कई बार बहुत केयर करने के बाद भी पौधे की सही ग्रोथ नहीं हो पाती। ऐसे में मन बहुत दुखी होता है।

इसी तरह से अपराजिता के पौधे की भी खूब देखभाल करने के लिए भी अगर पौधे से पत्तियां सूखकर गिरने लगी हैं, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ आसान टिप्स की मदद से आप इस बड़ी परेशानी को हर कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे खास गार्डनिंग ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने मुरझा रहे बेजान अपराजिता के पौधे को फिर से हरा-भरा कर सकते हैं और इसके पत्तों को भी सूखकर गिरने से रोक सकते हैं।

सरसों आएगी काम

Mustard will help

अगर अपराजिता की बेल सूखने लगी है, तो उसे फिर से जिंदा करने के लिए आप उसमें सरसों का पाउडर डाल सकते हैं। इसके लिए 50 ग्राम पीली सरसों को पीस लें। इसे रातभर 1 गिलास पानी में भिगो लें। अगली सुबह इसे पौधे की जड़ में डालें। हर 1 महीने में एक बार इसका इस्तेमाल करने से पौधे की ग्रोथ बहुत ही शानदार होगी।

चायपत्ती का पानी डालें

चायपत्ती का पानी पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये आपके अपराजिता के सूखते हुए पौधे को भी जानदार बना सकता है। पौधे से पत्तियां बार-बार सूखकर गिर जाती हैं, तो इसके लिए एक बर्तन में पानी और चाय पत्ती को अच्छे से पका लें। इस पानी को ठंडा करने के बाद अपने गमले में डाल दें। इस पानी को हर महीने में 1-2 बार जरूर डालें। इससे पौधे में फूल और पत्ते दोनों की ग्रोथ अच्छी होगी।

फिटकरी से पौधे में लाएं जान

Bring life to plants with alum

अगर आप अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल और पत्ते उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए फिटकरी की मदद से ही घर पर देसी खाद फर्टिलाइजर बना सकते हैं। इसके लिए 20 ग्राम फिटकरी पाउडर को एक गिलास पानी में रातभर के लिए भिगो लें। अगले दिन पौधे की गुड़ाई करें। गुड़ाई के 1 दिन बाद पौधे की जड़ में फिटकरी का पानी डालें। हर 1 महीने में ऐसा करें। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और वो हरा-भरा भी बना रहेगा। ध्यान रहे फिटकरी का पानी सूखी मिट्टी में ही डालें।

यह भी देखें- वास्तु टिप्स: घर की सुख शांति के लिए जरूर लगाएं अपराजिता का पौधा, जानें वास्तु के कुछ नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP