धन लाभ के लिए सावन में आजमाएं अपराजिता के फूलों के ये उपाय

सावन हमारे जीवन में खुशियों और प्रकृति के प्रति आकर्षण को बढ़ाने का समय माना जाता है। यह महीना धार्मिकता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने के लिए विशेष माना जाता है।

 

sawan aprajita astrology remedies for money

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए ख़ास होता है और इस पूरे समय में लोग उनकी भक्ति में डूबे नजर आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस समय आप यदि कुछ विशेष ज्योतिष उपाय करते हैं तो आपके जीवन में पूरे साल समृद्धि बनी रहती है और खुशहाली आती है।

इन्हीं उपायों में से एक है अपराजिता के फूलों से जुड़े ज्योतिष उपाय। मान्यता है कि अपराजिता का पौधा बहुत ही पवित्र पौधा है और इसके फूल भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं। यदि हम सावन में शिव जी को अपराजिता के फूल चढ़ाते हैं तो समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और घर के लोगों में सामंजस्य बना रहता है।

अपराजिता के फूलों में कुछ ऐसे गुण होते हैं जिनका उपाय सावन के महीने में धन और प्रचुरता को आकर्षित करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें अपराजिता के फूलों से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में।

सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं अपराजिता का फूल

offer aprajita flower to lord shiva

यदि आप सावन में अपराजिता का फूल मुख्य रूप से किसी भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो आपके जीवन के कई कष्टों से मुक्ति मिलती है। शिवलिंग पर यह फूल चढ़ाते हुए शिव जी के मन्त्रों का जाप करें और घर की समृद्धि की कामना करें।

इसके साथ ही शिवलिंग पर अन्य सामग्रियां जैसे बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि भी चढ़ाएं। इस उपाय से शिव पूजन का पूरा फल मिलता है। शिव जी की पूजा के दौरान अपराजिता के ताजे फूल घर के मंदिर में रखें।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सावन में आजमाएं वास्तु के ये 6 उपाय, खुल सकती है किस्मत

सावन में अपराजिता के फूल के पानी का उपाय

अपराजिता के ताजे फूलों को रात भर पानी में भिगो दें। अगली सुबह, पानी को छान लें और इसका छिड़काव घर के मुख्य द्वार पर करें। यदि सावन में आप ये उपाय किसी भी दिन आजमाएंगे तो आपके घर में धन और समृद्धि आकर्षित होगी।

इस पानी को अपने घर के गार्डन में भी डालें और पूजा के स्थान पर भी इसका छिड़काव करें। इन उपायों से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो सकती हैं। यह जल घर में विकास, समृद्धि और प्रचुरता को बढ़ावा देता है।

सावन में घर की तिजोरी में रखें अपराजिता के फूल

aprajita flower remedies for money

अपराजिता के 5 फूल लें और इन्हें भगवान शिव को अर्पित करें। इन फूलों को पूरे दिन शिव जी की प्रतिमा के पास रखा रहने दें और शाम के समय इन्हें उठाकर अच्छी तरह से सुखा लें। सूखने के बाद घर की तिजोरी में इन फ़ूलों को रखें और धन के आगमन की प्रार्थना करें। इस उपाय से आपके घर में धन का आगमन हो सकता है और यदि पैसा व्यर्थ के कामों में खर्च होता है तो वो भी रुक सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: सावन के महीने में राशि के अनुसार आजमाएं कुछ विशेष उपाय, मिलेगी समस्याओं से मुक्ति

सावन में नहाने के पानी में डालें अपराजिता के फूल

यदि आप सावन में नहाने के पानी में अपराजिता के कुछ फूल डालकर उसी पानी से स्नान करते हैं तो आपके रोग-दोष कम हो जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इन फूलों को भूलकर भी कचरे या नाली में न बहाएं, बल्कि इन्हें श्रद्धा पूर्वक किसी नदी या पेड़ के नीचे विसर्जित कर दें। इस उपाय से आपका शरीर भी सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बना रहेगा।

धन लाभ के लिए पर्स में रखें अपराजिता के फूल

keeping aprajita flower in purse

शिवलिंग पर चढ़े हुए अपराजिता के फूल को अच्छी तरह से सूखा लें और इसे एक कागज में लपेटकर अपने पर्स में रखें। इस उपाय से कभी भी आपका पर्स खाली नहीं रहेगा और ये धन को आकर्षित करने में मदद करेगा।

अपराजिता के फूल को भगवान शिव का प्रिय फूल माना जाता है, इसलिए यदि सावन में आप इनमें से कोई भी उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP