सावन का महीना शिव भक्तों के लिए ख़ास होता है और इस पूरे समय में लोग उनकी भक्ति में डूबे नजर आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस समय आप यदि कुछ विशेष ज्योतिष उपाय करते हैं तो आपके जीवन में पूरे साल समृद्धि बनी रहती है और खुशहाली आती है।
इन्हीं उपायों में से एक है अपराजिता के फूलों से जुड़े ज्योतिष उपाय। मान्यता है कि अपराजिता का पौधा बहुत ही पवित्र पौधा है और इसके फूल भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं। यदि हम सावन में शिव जी को अपराजिता के फूल चढ़ाते हैं तो समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और घर के लोगों में सामंजस्य बना रहता है।
अपराजिता के फूलों में कुछ ऐसे गुण होते हैं जिनका उपाय सावन के महीने में धन और प्रचुरता को आकर्षित करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें अपराजिता के फूलों से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में।
यदि आप सावन में अपराजिता का फूल मुख्य रूप से किसी भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो आपके जीवन के कई कष्टों से मुक्ति मिलती है। शिवलिंग पर यह फूल चढ़ाते हुए शिव जी के मन्त्रों का जाप करें और घर की समृद्धि की कामना करें।
इसके साथ ही शिवलिंग पर अन्य सामग्रियां जैसे बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि भी चढ़ाएं। इस उपाय से शिव पूजन का पूरा फल मिलता है। शिव जी की पूजा के दौरान अपराजिता के ताजे फूल घर के मंदिर में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सावन में आजमाएं वास्तु के ये 6 उपाय, खुल सकती है किस्मत
अपराजिता के ताजे फूलों को रात भर पानी में भिगो दें। अगली सुबह, पानी को छान लें और इसका छिड़काव घर के मुख्य द्वार पर करें। यदि सावन में आप ये उपाय किसी भी दिन आजमाएंगे तो आपके घर में धन और समृद्धि आकर्षित होगी।
यह विडियो भी देखें
इस पानी को अपने घर के गार्डन में भी डालें और पूजा के स्थान पर भी इसका छिड़काव करें। इन उपायों से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो सकती हैं। यह जल घर में विकास, समृद्धि और प्रचुरता को बढ़ावा देता है।
अपराजिता के 5 फूल लें और इन्हें भगवान शिव को अर्पित करें। इन फूलों को पूरे दिन शिव जी की प्रतिमा के पास रखा रहने दें और शाम के समय इन्हें उठाकर अच्छी तरह से सुखा लें। सूखने के बाद घर की तिजोरी में इन फ़ूलों को रखें और धन के आगमन की प्रार्थना करें। इस उपाय से आपके घर में धन का आगमन हो सकता है और यदि पैसा व्यर्थ के कामों में खर्च होता है तो वो भी रुक सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: सावन के महीने में राशि के अनुसार आजमाएं कुछ विशेष उपाय, मिलेगी समस्याओं से मुक्ति
यदि आप सावन में नहाने के पानी में अपराजिता के कुछ फूल डालकर उसी पानी से स्नान करते हैं तो आपके रोग-दोष कम हो जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इन फूलों को भूलकर भी कचरे या नाली में न बहाएं, बल्कि इन्हें श्रद्धा पूर्वक किसी नदी या पेड़ के नीचे विसर्जित कर दें। इस उपाय से आपका शरीर भी सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बना रहेगा।
शिवलिंग पर चढ़े हुए अपराजिता के फूल को अच्छी तरह से सूखा लें और इसे एक कागज में लपेटकर अपने पर्स में रखें। इस उपाय से कभी भी आपका पर्स खाली नहीं रहेगा और ये धन को आकर्षित करने में मदद करेगा।
अपराजिता के फूल को भगवान शिव का प्रिय फूल माना जाता है, इसलिए यदि सावन में आप इनमें से कोई भी उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।