herzindagi
ganga dussehra main

Ganga Dussehra 2021: जानें कब मनाया जाएगा गंगा दशहरा, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्त्व

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। जानें इस साल कब मनाया जाएगा यह त्यौहार और इसका महत्त्व। 
Editorial
Updated:- 2021-06-18, 17:01 IST

शास्त्रों और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार हर एक पर्व का विशेष महत्त्व है। ऐसे ही महत्त्वपूर्ण पर्वों में से एक है गंगा दशहरा का त्यौहार। यह पावन पर्व हर साल ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मुख्य रूप से पवित्र नदियों में स्नान करना महत्त्वपूर्ण माना जाता है।

कहा जाता है कि इस दिन गंगा जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यही नहीं इस दिन दान पुण्य करने का भी विशेष महत्त्व है। आइए नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड,पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानें इस साल कब मनाया जाएगा गंगा दशहरा और इसका क्या महत्त्व है।

गंगा दशहरा की तिथि

river snan tithi

गंगा दशहरा का पावन त्यौहार हर साल ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। आमतौर पर ज्येष्ठ का महीना जून के महीने में होता है। इस बार गंगा दशहरा का त्यौहार 20 जून, 2021, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन भक्तों का पवित्र नदी में स्नान करना शुभ फल देता है। मान्यता यह भी है कि यदि किसी वजह से नदी में स्नान कर पाना संभव न भी हो तब भी स्नान के जल में थोड़ा गंगा जल मिलाकर स्नान करना लाभकारी होता है और इससे भी पापों से मुक्ति मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें:देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी के बारे में कितना जानती हैं आप? जानें कहां करती हैं ये वास

गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त

  • ज्येष्ठ मास दशमी तिथि आरंभ 19 जून 2021, शनिवार, शाम 06:50 बजे से
  • दशमी तिथि समापन 20 जून 2021, रविवार शाम 04:25 बजे

उदया तिथि में दशमी तिथि 10 जून को पड़ रही है इसलिए इसीदिन गंगा दशहरा मनाया जाएगा।

पवित्र नदी में स्नान शुभ

ganga dussehra snan

हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा मैया स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर आईं थीं। तभी से माता गंगा को पूजने की परंपरा चली आ रही है। गंगा माता के अवतरण दिवस के रूप में इस पर्व को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन नदी में डुबकी लगाना अत्यंत शुभ होता है। मुख्य रूप से काशी, हरिद्वार और प्रयागराज में गंगा माता का मुख्य रूप से पूजन और आरती की जाती है साथ ही श्श्रद्धालुगण गंगा नदी में स्नान करते हैं।

नदी में दीपक प्रज्ज्वलित किए जाते हैं

deepak in river

गंगा दशहरा के दिन नदी में मुख्य रूप से दीपक प्रवाहित किये जाते हैं और इस दिन पितरों को याद करके दीपक प्रज्ज्वलित करना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन पितरों को याद करने से देवताओं के साथ पितर भी प्रसन्न होते हैं और कृपा दृष्टि बनी रहती है। गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य कराना भी शुभ माना जाता है। मुख्य रूप से गंगा दशहरा के दिन अपने पितरों को याद करें और उन्हें जल जरुर दें। शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने के बाद सूर्यदेव को अर्ध्य दें।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए भूलकर भी ये 10 चीज़ें बिना पैसे दिए किसी से दान में न लें

कैसे करें पूजन

  • इस दिन प्रातः जल्दी उठें और यदि घर में स्नान कर रहे हैं तो पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें।
  • यदि संभव हो तो नदी में स्नान जरूर करें। स्नान के बाद सूर्य देवता को अर्घ्य देकर नमन करें।
  • ओम् श्री गंगे नमः मंत्र का उच्चारण मां गंगा का ध्यान करें।
  • गंगा मां की पूजा के बाद गरीब, ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को दान दें।
  • दान के रूप में आटा , दाल चावल या धन देना शुभ होता है।

गंगा दशहरा का महत्व

ganga dussehra significance

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा मां की आराधना और नदी में स्नान करने व्यक्ति को दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। गंगा ध्यान एवं स्नान से प्राणी काम, क्रोध, लोभ, मोह, परनिंदा जैसे पापों से मुक्त हो जाता है। यही नहीं स्नान मात्र से सभी कष्टों से मुक्ति के साथ पुण्य फलों की प्राप्ति भी होती है।

गंगा दशहरा के दिन नदी में दीपक प्रज्ज्वलित करके ईश्वर का ध्यान करें, शुभ लाभ की प्राप्ति होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: unsplash and freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।