herzindagi

Expert Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए भूलकर भी ये 10 चीज़ें बिना पैसे दिए किसी से दान में न लें

अपने दैनिक जीवन में हम कुछ ऐसे कार्य करते हैं जिनका असर हमें लम्बे समय तक भुगतना पड़ सकता है। न जाने कितनी बार हम किसी से कुछ ऐसी वस्तुएं ले लेते हैं या किसी को कोई ऐसी वस्तु दे देते हैं जिसका असर हमारे दैनिक जीवन में नज़र आने लगता है और धन हानि के साथ घर की सुख समृद्धि भी समाप्त होने लगती है। वास्तु के हिसाब से कई ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें भूलकर भी किसी से बिना पैसों के नहीं लेना चहिये।  ऐसी मान्यता है कि उन वस्तुओं को लेने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है। आइए नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड,पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानें कि ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें भूलकर भी किसी से बिना पैसों के दान में नहीं लेनी चाहिए। 

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 07 Jun 2021, 12:06 IST

नमक

Create Image :

घर में कभी अचानक से नमक ख़त्म होने पर आपमें से कई लोगों ने पड़ोसी या किसी अन्य रिश्तेदार से नमक लिया होगा और उसका इस्तेमाल भी किया होगा। वैसे तो ये एक आम बात है कि थोड़े से नमक के भला पैसे क्या देने हैं। लेकिन भूलकर भी आपको किसी से नमक बिना पैसे के या दान में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति बिना कारण ही कर्जे में डूबने लगता है। नमक का सम्बन्ध शनि से माना गया है। इसका दान लेना शनि को अप्रसन्न करना है। किसी से नमक उधार लेना रोग -दोष को न्योता देना है। 

दही

Create Image :

अक्सर देखा गया है कि घर में दही जमाने के लिए महिलाऐं किसी पड़ोसी के घर से थोड़ा सा दही बिना पैसो के ही ले आती हैं और उससे अपने घर में दही बनाती हैं। भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में अशांति आती है और पैसा व्यर्थ की जगह खर्च होने लगता है। 

काला तिल

Create Image :

वास्तु के अनुसार काला तिल कभी भी किसी से बिना पैसे दिए नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से भी धन की हानि होती है। शास्त्रों में बताया गया है कि तिल का संबंध शनि के साथ-साथ राहु-केतु से भी है। तिल लेने से इन तीनों का प्रतिकूल प्रभाव जीवन में पड़ता है, इसलिए खासतौर पर शनिवार के दिन किसी से भी तिल बिना पैसे दिए यानी दान में न लें । 

 

सुई

Create Image :

मान्यता है कि सुई कभी भी बिना पैसे दिए घर में नहीं लानी चाहिए। सुई बिना पैसों के घर में लाना अनायास ही नकारात्मकता को न्योता देना होता है। कहा जाता है कि सुई किसी से भी बिना पैसों के लेने पर घर के लोगों में लड़ाई झगड़े होने लगते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि, सुई किसी से भी दान में लेने से वो ऐसे ही व्यवहार करती है जैसा उसका स्वभाव है और आपसी मतभेद पैदा हो जाते हैं। 

रुमाल

Create Image :

कई लोग अपने करीबियों को रुमाल गिफ्ट में देते हैं। लेकिन भूलकर भी किसी से रुमाल दान के रूप में या उपहार के रूप में, यानी बिना पैसों के न लें। ऐसा करने से उस व्यक्ति से लड़ाई झगड़े होने लगते हैं जिससे आपने रुमाल लिया होगा। यहां तक कि यह भी मान्यता है कि रुमाल किसी से भी सीधे हाथ में नहीं लेना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति का रुमाल आपके पास आ जाए तो इसे तुरंत वापस कर दें। हमेशा रुमाल खरीद कर ही प्रयोग में लाना चाहिए।

माचिस

Create Image :

माचिस सीधे तौर पर अग्नि को संकेतित करती है। मान्यता है कि माचिस कभी भी किसी से उधार न लें ऐसा करना घर के लोगों के बीच गुस्से को बढ़ाता है जिससे लड़ाई झगड़ो के साथ घर की शांति में कमी आती है और व्यर्थ की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

तेल

Create Image :

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी तेल किसी से बिना पैसों के नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से घर की शांति में बाधा उत्पन्न होती है और धन की हानि होने लगती है। मुख्य रूप से सरसों का तेल किसी से भी दान में न लें। तेल का दान लेने से जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनिवार के दिन मुख्य रूप से सरसों का तेल शनि देव की शिला पर चढ़ाया जाता है। इसलिए भूलकर भी तेल किसी से बिना पैसों के न लें। ऐसा करने से शनि देव अप्रसन्न हो जाते हैं। 

पूजन सामग्री

Create Image :

मान्यताओं के अनुसार कभी भी पूजा की कोई भी सामग्री किसी से बिना पैसों के या दान में न लें। ऐसी सामग्री से किया गया पूजन किसी भी भगवान् को स्वीकार्य नहीं होता है और पूजा का संपूर्ण फल भी नहीं मिलता है, जिससे कलह कलेश बढ़ने लगते हैं। 

दूध

Create Image :

पंडित प्रशांत मिश्रा जी बताते हैं कि दूध कभी भी बिना पैसों के किसी से दान में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति कर्जे में डूब सकता है और घर में अशांति आती है। 

लोहा

Create Image :

लोहे का संबंध शनि देव से माना जाता है। कहा जाता है कि किसी से भी लोहे की कोई सामग्री जैसे लोहे के बर्तन या अन्य चीज़ें बिना पैसे के न लें। ऐसा करने से घर की शांति भंग होने के साथ आर्थिक हानि भी होती है। यदि कोई लोहे की सामग्री दान में लेता है, तो उस व्यक्ति पर शनि का प्रतिकूल प्रभाव होने लगता है जो अशुभ माना जाता है। खासतौर पर शनिवार के दिन भूलकर भी लोहे का दान न लें। 

 

Never Take these things without money for prosperity benefits | never take these things without money for prosperity benefits | Herzindagi