जितिया व्रत जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहते हैं, माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए रखती हैं। इस व्रत का महत्व महाभारत काल से जुड़ा है, जब भगवान श्री कृष्ण ने उत्तरा के मृत पुत्र को फिर से जीवित किया था तभी से इस व्रत का चलन शुरू हो गया था। इस व्रत में माताएं निर्जला उपवास रखती हैं जो उनकी अटूट भक्ति और अपने बच्चों के प्रति प्रेम को दर्शाता है। यह व्रत संतान के जीवन की हर बाधा को दूर करने और उन्हें सौभाग्य प्रदान करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। जितिया व्रत हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि इस साल कब रखा जाएगा जितिया व्रत, क्या है नहाय-खाय से लेकर पूजा तक का शुभ मुहूर्त और महत्व।
यह भी पढ़ें: Vrat Niyam: कब पूजा-पाठ के दौरान रखे गए व्रत का नहीं मिलता कोई फल?
यह विडियो भी देखें
जितिया व्रत, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहते हैं, माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए रखती हैं। इस व्रत को करने से संतान के जीवन से सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। यह व्रत विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा कवच का काम करता है जिससे वे बीमारियों और नकारात्मक शक्तियों से बचे रहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत का सीधा संबंध भगवान श्री कृष्ण से है जिन्होंने उत्तरा के मृत पुत्र को जीवनदान दिया था।इसलिए, इस व्रत को करने वाली माताओं को श्रीकृष्ण का विशेष आशीर्वाद मिलता है। यह व्रत माता और संतान के बीच के अटूट प्रेम और विश्वास को भी दर्शाता है जिससे पारिवारिक संबंध और मजबूत होते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।