मार्च के महीने गंधराज के प्लांट में करें ये काम, गर्मी भर देगा फूल

Gardenia Plant Care Tips: अगर आप अपने बगीचे में लगे गंधराज के पौधे को फूलों से लदा हुआ देखना चाहती हैं मार्च के महीने में करें ये काम।

 
gandhraj plant
gandhraj plant

How To Care Gandhraj Plant: गर्मियों के मौसम में कई ऐसे प्लांट हैं जिसके फूल पूरे घर को महका देते हैं। इस मौसम में अधिकतर लोग अपने अपने घरों में गंधराज, गुलाब, गुड़हल,गेंदा, कनेर,मोगरा इत्यादि का प्लांट लगाते हैं। प्लांट लगाने के दौरान लोग इनका खास ख्याल रखते हैं ताकि उन पर ढेर सारे फूल खिलें। गर्मी के मौसम में अधिकतर घरों पर मिलने वाले फ्लावर प्लांट में गंधराज और मोगरे का प्लांट खास है। ये फूल जब पौधे पर एक साथ खिलते हैं तो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं।

इस वजह से ज्यादातर लोग इन प्लांट को घर में लगाना पसंद करते हैं। आपने मोगरे के पौधे की देखभाल टिप्स के बारे बहुत पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में गंधराज प्लांट की केयर टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

गंधराज प्लांट केयर टिप्स

gandhraj flower

अगर आप अपने बगीचे में गंधराज का पौधा लगा रखा है और उसमें फूल नहीं आ रहे हैं तो आप मार्च का महीना जाने से पहले अपने पौधे में ये काम जरूर कर लें।

पौधे की करें कटिंग

gandhraj flower plant care tips

हम सभी कई बार पौधे के लंबे और घने होने पर उनकी कटाई नहीं करते क्योंकि वह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि प्लांट को कटिंग की खास जरूरत होती है। प्लांट में फूलों की ग्रोथ के लिए प्लांट की कटिंग करें। गंधराज प्लांट की कटिंग करने के लिए सीजर की मदद से प्लांट की सूखी पत्तियों को काटते हुए निकाले। पौधे की छटाई करें।

इसे भी पढ़ें-मोगरे के पेड़ में आएंगे ढेरों फूल बस करें ये 6 काम

मिट्टी की करें गुड़ाई

पौधे की कटिंग करने के बाद गमले में भरी हुई मिट्टी की गुड़ाई करें। पौधे की जड़ों को बचाते हुए हल्के हाथों से खुरपी या किसी पैनी चीज से मिट्टी को खोदें। (घर पर ऐसे उगाएं मनी प्लांट का पौधा)

मिट्टी में मिलाएं खाद

how to grow gandhraj flower plant

पौधों को स्वस्थ बनाने के लिए मिट्टी के पोषण का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद उसमें उचित खाद मिलाएं। खाद और मिट्टी को अच्छे से मिलाएं ताकि किसी जगह पर खाद ज्यादा या कम न रहे।

पानी का करें छिड़काव

how to grow gandhraj plant

खाद मिलाने के बाद पौधे में स्प्रे बॉटल की मदद से पानी का छिड़काव करें। हल्की धूप वाले स्थान पर पौधे को रखें।

पेस्टिसाइड स्प्रे का करें इस्तेमाल

पौधे को कीड़े से बचाने के लिए समय-समय पर पेस्टिसाइड का स्प्रे करना बेहद जरूरी होता है। आप बाजार में मिलने वाले पेस्टिसाइड की जगह घर पर बने हुए पेस्टिसाइड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर पर ऐसे बनाएं ऑर्गेनिक खाद

how to make compost for gandhraj plant

पौधों को स्वस्थ रखने के लिए घर पर तैयार की गई ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें। इसके लिए घर पर खाई जाने वाली सब्जियों और फलों के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन छिलकों को कंटेनर में भरकर 4-5 दिनों के लिए स्टोर करें।

घर पर बनाएं पेस्टिसाइड स्प्रे

गंधराज प्लांट में डालने वाले पेस्टिसाइड स्प्रे को आप घर पर बना सकती हैं। इसके लिए प्याज, लहसुन और संतरे के छिलके को बोतल में डालकर पानी भर दें। अब इस बॉटल को बंद कर एक हफ्ते के लिए रख दें। समय पूरा होने के बाद उसे छानकर दूसरे कंटेनर में निकाले। इस लिक्विड को डायरेक्ट पौधे पर अप्लाई करें। इस घोल में पानी मिलाकर इस्तेमाल स्प्रे बॉटल की मदद से पौधे पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- बगीचे में लगाना चाहती हैं लाल रंग के फूल,इन प्लांट को करें सेलेक्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Amazon

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP