image

Viral Video: शादी कम, ड्रामा ज्यादा! रसगुल्ला, सालियां और दूल्हा... देखिए ये धमाकेदार वेडिंग फनी माेमेंट, छूट जाएगी हंसी

आजकल शादियां कम और ड्रामा ज्‍यादा नजर आता है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ये शादी है या कोई कॉमेडी फिल्म? कभी रसगुल्ले को लेकर मेहमानों में भयानक मारपीट हो जाती है, तो कभी दूल्हा और सालियां स्टेज पर ही आपस में भिड़ जाते हैं। हमने ऐसे ही धमाकेदार और फनी वेडिंग मोमेंट्स को इकट्ठा किया है। इन वायरल वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 14:59 IST

सोशल मीड‍िया पर आए द‍िन कोई न कोई वीड‍ियो वायरल होते रहते हैं। कुछ हंसी-मजाक के होते ह‍ैं, तो कुछ रुला देते हैं। हालांक‍ि, लोग फनी वीड‍ियोज काे ज्‍यादा पसंद करते हैं। भारतीय शादियाें की बात करें तो ये सिर्फ रीति-रिवाजों और रस्मों का संगम नहीं हैं, बल्कि यहां भरपूर ड्रामा और एंटरटेनमेंट भी देखने को मिलता है। हाल के दिनों में कई ऐसे मजेदार वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें शादी का माहौल किसी कॉमेडी शो में बदल जाता है।

चाहे वो स्टेज पर दुल्‍हन और बहन की लड़ाई हो या रसगुल्ले के लिए मेहमानों की तकरार हो या दूल्हे और उसकी सालियों के बीच जोरदार बहस ही क्‍यों न हो, ये वेडिंग मोमेंट्स सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। इन वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूटने की गारंटी है। आइए देखते हैं इन वायरल वीडि‍यो को, जहां शादी कम और ड्रामा ज्‍यादा हुआ-

दुल्‍हन ओर बहन ने स्‍टेज पर की लड़ाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Parul gupta (@parul.gupta_98)

इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हाे रहा है,ज‍िसमें दूल्हा-दुल्हन सोफे पर बैठे हुए हैं। उसी दौरान दुल्हन की बहन फोटो क्‍ल‍िक करवाने के ल‍िए आती है और तभी दुल्‍हन के साथ उसकी बहस होने लगती है। वीडि‍यो में देखने पर पता चल रहा है क‍ि स्टेज पर ही क्लेश शुरू हो चुका है। ये वीड‍ियाे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। 

इसे भी पढ़ें: 'बबिता' बन लौटीं Mahima Chaudhry, 62 साल के दूल्‍हे संग दिखाएंगी बनारसी कॉमेडी का दम; ट्रेलर देख हंसी नहीं रोक पाएंगी आप

दूल्‍हे को दुल्‍हन ने पकड़कर खींचा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Parul gupta (@parul.gupta_98)

 

इसी दुल्‍हन का एक और वीड‍ियो सामने आया है। ज‍िसमें दुल्‍हन स्‍टेज पर जाते समय दूल्‍ह‍े को आगे की ओर खींचती है। इस पर कैप्‍शन द‍िया गया है क‍ि बहन से तो लड़ ल‍िया, अब दूल्‍हे राजा को भी ठीक कर देती हूं।

जब दुल्‍हन ने जड़ द‍िया थप्‍पड़

वहीं यूट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीड‍ियो में दूल्‍हा दुल्‍हन एक एक दूसरे को जयमाला पहना रहे हाेते हैं, तभी एक लड़के को दुल्‍हन थप्‍पड़ मार देती है। ये वीड‍ियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। इस पर लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स भी क‍िए हैं। 

दूल्‍हा-दुल्‍हन में शुरू हुई धक्‍का-मुक्‍की 

इसके अलावा यूट्यूब पर और भी कई वीड‍ियोज देखने को म‍िल रहे हैं। एक में तो स्‍टेज पर दूल्‍हा दुल्‍हन एक दूसरे को म‍िठाई ख‍िला रहे होते हैं, तभी दूल्‍हा फोटो खींचने के ल‍िए कहता है। दुल्‍हन गुस्‍सा होकर रसगुल्‍ला उसके मुंंह पर लगा देती है। फ‍िर क्‍या, उनमें धक्‍का-मुक्‍की शुरू हो जाती है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ पहुंच जाती है, लेक‍िन इन दोनों की मारपीट नहीं रुकती है।

रससुल्‍ले को लेकर घराती-बराती में मारपीट

बिहार में भी एक ऐसा वीड‍ियाे देखने को म‍िला। शादी में रसगुल्लों को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में मारपीट होने लगी। लोग एक दूसरे पर कुर्सी उठाकर फेंकने लगे। इसका भी वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें- Ghunghat Wali Dulhan Viral Video: घूंघट वाली दुल्‍हन ने ग‍िटार पर छेड़ी धुन, रॉकस्‍टार अवतार देख हैरान रह गए सभी

तो अगर आप भी शादी के फनी वीड‍ियोज देखना चाहती हैं, तो हमने आपके ल‍िए कुछ फनी वीड‍ियोज न‍िकाले हैं। इन्‍हें देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।