
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) फिर से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस बार उनका अंदाज काफी बदला नजर आने वाला है। उनकी नई फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें महिमा रोमांस और कॉमेडी के साथ एकदम देसी रंग में दिखाई दे रही हैं।
फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) लीड में हैं और ट्रेलर देखकर साफ है कि दोनों मिलकर दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म कैसी है और कब ये बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। आइए जानते हैं-
-1764917276089.jpg)
फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी की कहानी बनारस के माहौल, गंगा घाट की खुशबू और छोटे शहर की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी के हीरो दुर्लभ प्रसाद (संजय मिश्रा) लगभग 62 साल के हैं। परिवार चाहता है कि उनके बेटे मुरली की शादी हो जाए ताकि घर संभल सके। परिवार में कोई महिला नहीं होने से सबको घर खाली-सा लगता है। एक जगह डायलॉग आता है- 'हमरा मुरली बड़ा हो गया, उसका बियाह करा दो, औरत के बिना घर क्या, बस ईंट-पत्थर का मकान।'
इसे भी पढ़ें: Raj Nidimoru की किस बात पर फिदा हो गई थीं Samantha? पहली मुलाकात से लव स्टोरी तक, जानें सब कुछ
यहीं से फिल्म की असली हलचल शुरू होती है, क्योंकि दुल्हन ढूंढना आसान नहीं और फिर उल्टा दुर्लभ प्रसाद खुद दूसरी शादी करने का मन बना लेते हैं। इसके बाद घर में हंगामा, ताना-बाजी, हंसी-मजाक और शर्म से भरे कई मजेदार सीन देखने को मिलते हैं। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म फैमिली ड्रामा और कॉमेडी का बढ़िया कॉम्बो होगी।
View this post on Instagram
ट्रेलर में महिमा चौधरी 'बबिता' के किरदार में नजर आ रही हैं। उनका अंदाज बहुत ही चुलबुला और बेबाक है। लंबे समय बाद महिमा को देखा जा रहा है और ये रोल उनके लिए काफी अलग है। एक सीन में वो कहती हैं, 'कसम खाई थी सिगरेट छोड़ने की… पर ये तो बीड़ी है।' ये डायलॉग ही दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है। उनके और संजय मिश्रा के बीच की केमिस्ट्री ट्रेलर में एकदम से फ्रेश लगती है, जैसे दोनों स्क्रीन पर एक-दूसरे को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हों।
एक सीन में जब शादी की बात पंडित जी से होती है और उन्हें दूल्हे की उम्र पता चलती है तो वे मजाक में बोल उठते हैं '55 के ऊपर? इसको तो गंगा में धक्का दे दो'। ऐसे कई माेमेंट देखने को मिल रहे हैं जहां आप हंसी नहीं रोक पाएंगी।
अब आप सोच रही होंगी कि फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी, ताे आपको बता दें कि ये फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तो अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी, छोटे शहर की कहानियां और फैमिली एंटरटेनमेंट पसंद करती हैं, तो ये फिल्म आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है। ट्रेलर देखकर लगता है कि ये फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।