herzindagi
image

Ghunghat Wali Dulhan Viral Video: घूंघट वाली दुल्‍हन ने ग‍िटार पर छेड़ी धुन, रॉकस्‍टार अवतार देख हैरान रह गए सभी

इन दिनों सोशल मीडिया पर घूंघट ओढ़े हुए एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। इसमें दुल्‍हन ग‍िटार बजाकर गाना गाते हुए नजर आ रही है। हर कोई दुल्‍हन के इस अवतार की खूब तारीफ कर रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 16:56 IST

शादी के बाद अक्सर हम नई दुल्हनों को रस्मों में शामिल होते, घरवालों के बीच शर्माते या बस परिवार की महिलाओं के साथ गीत-संगीत करते देखते हैं। कोई भजन गाती हैं तो कुछ प्‍यारे-प्‍यारे मीठे बोल बोलती हैं, लेकिन इस बार इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने इस परंपरा में एक खूबसूरत ट्विस्ट जोड़ दिया है। वीडियो में दुल्हन घूंघट ओढ़े हुए बैठी है, सामने परिवार वाले और कमरे में हल्की-फुल्की बातें हो रही हैं।

उसी समय दुल्हन धीरे से गिटार उठाती है और आगे जो होता है, वो देखने वालों को हैरान ही नहीं बल्कि खुश भी कर देता है। जी हां, दुल्‍हन ने ग‍िटार बजाकर इतना सुंदर गाना गाया क‍ि हर कोई दीवाना हो गया।

घूंघट में दुल्हन, हाथ में गिटार

वीडियो में दिखाई देने वाली दुल्हन का नाम तान्या सिंह बताया जा रहा है। विदाई के बाद घर में हुए पारिवारिक कार्यक्रम में उन्होंने गिटार बजाया। जैसे ही दुल्‍हन सुर छेड़ती हैं, सबकी नजरें उसी पर टिक जाती हैं। घूंघट थोड़ा नीचे खिसक जाता है तो कोई महिला उसे और ढक देती है। तान्या तुरंत हल्का सा घूंघट ऊपर कर लेती हैं ताकि चेहरा भी नजर आए और गाना भी अच्छे से गाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस से बाहर होने के बाद अशनूर कौर के बचपन का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने अभिषेक बजाज से पूछा यह सवाल

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Arsh_Utkarsh (@arsh__utkarsh)

दुल्हन ने गाए 90’s के दो सुपरहिट गाने

गिटार बजाते हुए तान्या ने फिल्म यस बॉस का गाना ‘एक दिन आप’ गाया। उनकी आवाज और सुर ने माहौल शांत सा कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने एक और गाना सुनाया तेरा मेरा प्यार अमर। दोनों गाने सभी को खूब पसंद आए। वीडियो में साफ देखने को म‍िल रहा है क‍ि सब मुस्कुरा रहे हैं। कई लोग तो फोन निकालकर रिकॉर्डिंग भी करने लगे। आपको बता दें क‍ि ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर तारीफों की बौछार

ये दो वीडियो इंस्टाग्राम पर @arsh__utkarsh नाम के पेज से शेयर किए गए हैं। वीडि‍यो शेयर होते ही एक पर 11.3 म‍िल‍ियन तो दूसरे पर 15 म‍िल‍ियन व्‍यूज आ चुके हैं। अगर आप वीड‍ियो के कमेंट सेक्शन में जाकर देखेंगी तो तरीफों की बौछार सी आ गई है। किसी ने लिखा घूंघट की मर्यादा भी रखी और टैलेंट भी दिखा दिया, तो कुछ ने कहा भाभी या लेडी गागा? वहीं बहूरानी को Rockstar Bahu का भी नाम दे द‍िया गया।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Arsh_Utkarsh (@arsh__utkarsh)

क्यों बना ये वीडियो इतना खास?

  • नई नवेली दुल्हन और उसके संस्कारों की झलक
  • गिटार के साथ क्लासिक गाने गाने का अनोखा अंदाज
  • कॉन्फिडेंस में कोई कमी नहीं
  • परिवार का सपोर्ट
  • खुशियों से भरा माहौल

इसे भी पढ़ें: Viral Video: चूल्हे-चौके की जिम्मेदारी, पर आवाज में जादू! सोशल मीडिया पर इस हाउसवाइफ के सुरों ने जीता यूजर्स का दिल; जानें कौन है सखुबाई लंके जिनका 'पन्ना की तमन्ना' गाते हुए वीडियो हो रहा है वायरल

आजकल जहां शादी के वीडियो अक्सर डांस और ग्लैमर से भरे होते हैं, वहीं ये वीडियो सिंपल, दिल छू लेने वाला और बहुत रिलेटेबल है। शायद इसलिए लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।