ये 4 तरीके अपनाकर करें अपनी प्रेस की सफाई

अगर आपकी प्रेस का तला नीचे से काला होने लगा है या आपकी प्रेस अच्छे से काम नहीं कर रही है तो समझिये इसको सफ़ाई की जरूरत है।

Poonam Gour
iron care tips main

अपने जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए हम बहुत सारे इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदते हैं लेकिन इनको ख़रीदने के साथ ही हमारे ऊपर इनके रख रखाव की ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है। समय-समय पर इनकी सफाई करनी होती है। ऐसा ही एक इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रेस है। यह एक ऐसा उपकरण है जिसका इस्तेमाल हम रोज़ाना करते हैं लेकिन समय के साथ प्रेस का वह हिस्सा जहां पानी डाला जाता, ब्लॉक हो जाता है या फिर गंदी स्टीम या गंदा पानी रिलीज़ होने लगता है। कभी प्रेस का तला नीचे से काला हो जाता है और प्रेस ठीक से काम करना बंद कर देती है तो समझिए कि आपकी प्रेस को सफाई की जरूरत है जिसके लिए आप हमारे ये टिप्स अपना सकती हैं।

बेकिंग सोड़ा

baking soda inside

प्रेस की सफ़ाई के लिए आप बेकिंग सोड़ा के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए थोड़े से बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के लिए आप दो हिस्से बेकिंग सोडा में एक हिस्सा पानी मिलाएं। इस पेस्ट की एक पतली परत प्रेस के निचले भाग पर लगाएं है और 10 मिनट के लिए छोड़ दे। पुराने कपड़े से पोंछ कर साफ़ करें।

विनेगर और नमक

iron care tips inside

अगर प्रेस पर अभी भी कुछ धब्बे रह गए हैं तो आप एक बर्तन में 2 भाग व्हाइट विनेगर और 1 भाग नमक का मिलाएं और इसको स्टोव पर गर्म होने रखे। धीमी आंच पर गर्म करें जैसे ही नमक घुल जाए स्टोव को बंद कर दें। ध्यान रखें कि यह मिश्रण उबले नहीं। इसको ठंडा होने के लिए रखें। ठंडा होने पर एक पुराना कपड़ा इसमें भिगोकर प्रेस पर लगे धब्बों को रगड़े। इससे प्रेस की सतह आसानी से साफ़ हो जाएगी।

 

 

डिस्टिल्ड वॉटर

iron care tips inside

प्रेस के जिस भाग में पानी भरते हैं, समय के साथ उस भाग में भी गंदगी की परत चढ़ जाती है इसको साफ़ करने के लिए आप तीन हिस्से डिस्टिल्ड वॉटर में एक हिस्सा विनेगर मिलाएं इसमें कॉटन भिगोकर प्रेस के पानी वाले पार्ट में फंसा दें। 5-10 मिनट इसके भीतर ही लगी रहने दें। इसको बाहर निकालकर अंदर बचे हुए पानी को सूखे कपड़े से पोंछकर साफ़ करें। अगर आप चाहें तो सीधे मिश्रण को इसमें डालकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ सकतें हैं। विनेगर का इस्तेमाल करने से पहले अपनी प्रेस पर लिखे निर्देश अच्छे से पढ़े। आप चाहे तो केवल डिस्टिल्ड वॉटर का प्रयोग कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: किचन को कैसे रखें साफ, जानें 5 आसान टिप्स

 

इयर बड को डिस्टिल्ड वॉटर में भिगोकर

iron care tips inside

प्रेस की सतह पर अनेक स्टीम होल मौजूद होते हैं इनको साफ़ करने के लिए इयर बड को डिस्टिल्ड वॉटर में भिगोकर एक-एक कर सबको साफ़ करें। इसके लिए कान साफ़ करने वाली प्रक्रिया अपनाएं। इस तरह इसके सभी होल अच्छे से साफ़ हो जाएंगे।  

प्रेस को साफ़ करने के कोई हार्ड-फ़ास्ट रूल नहीं होते जो लोग प्रेस को रोज़ाना इस्‍तेमाल करते हैं, इसको महीने में एक बार साफ़ कर सकते हैं और कभी-कभी इस्तेमाल करने वाले इसको साल में एक बार साफ़ करें।

Image Credit: bestbuyreview, coolblue.be and surreycleaning

Recommended Video

Disclaimer