herzindagi
bollywood flop actress in hindi

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जो नहीं बना पाईं एक अलग पहचान

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको&nbsp;</span>बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो लोगों की लोकप्रियता नहीं बटोर पाई।&nbsp;
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 19:35 IST

शुरुआत से लेकर अब तक कई सारी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे। लेकिन ऐसा नहीं है कि जितनी भी एक्ट्रेस आई वह सभी अपनी छाप छोड़ पाई। कुछ एक्ट्रेस ने अपना काम तो शुरू किया और करियर की शुरुआत में कई अच्छी फिल्में दी लेकिन समय के साथ-साथ उनका क्रेज कम होता गया। आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम तो रखा लेकिन अपनी अलग पहचान नहीं बना पाई।

ज़रीन खान

zareen khan

अपनी पहली फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली ज़रीन खान बहुत ही कम पसंद किया गया। जब इन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तब इन्हें कटरीना कैफ की की हमशक्ल कहकर भी बुलाया जा रहा था।

फ़िल्म 'वीर' के बाद हाउसफुल 2, जट्ट जेम्स बॉन्ड, हेट स्टोरी 3 और वजह तुम हो जैसे फिल्मों के बाद भी उनकी लोकप्रियता नहीं बड़ी। बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस में ज़रीन खान का नाम भी आता है।

इसे जरूर पढ़ें -बॉलीवुड के ये फ्लॉप सेलेब्स बिजनेस की दुनिया में भी हुए फेल

परिणीति चोपड़ा

pariniti chopra

परिणीति चोपड़ा ने कई ऐसी फिल्में की है जिन्हें लोगों ने पसंद किया है। 'इश्कजादे', 'हसी तो फसी' और हाल ही में आई 'कोड नेम: तिरंगा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी परिणीति ने और भी कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन कई फिल्में ऐसी रही जो फ्लॉप हो गई।

फ्लॉप एक्ट्रेस में परिणित का नाम भी जोड़ा जाता है। इतनी फिल्मों के बावजूद भी वह दर्शकों में लोकप्रिय नहीं हो पाई। लेकिन उन्ही की फिल्म के कुछ गानों जैसे- इश्कजादे, हस्दी रवा और माना कि हम यार नहीं, को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

यह विडियो भी देखें

सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi sinha

काफी समय तक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म 'दबंग' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के गानों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

ऐसा नहीं है कि सोनाक्षी की सारी फिल्में फ्लॉप रही लेकिन कुछ अच्छी फिल्मों के बाद भी वह बाकी पॉपुलर एक्ट्रेस की तरह बॉलीवुड में अपनी पकड़ नहीं जमा पाई। यही कारण हो सकता है कि अब वह फिल्मों में बहुत ही कम दिखती हैं।

इसे जरूर पढ़ें -इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल ने दर्शकों को किया निराश, हुईं फ्लॉप

आपको कौन-सी एक्ट्रेस और उनकी कौन-सी फिल्म पसंद है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।