herzindagi
image

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म; इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता के घर पर द‍िवाली से पहले नन्‍हा मेहमान आ गया है। दिल्ली के एक अस्पताल में एक्‍ट्रेस ने बेटे को जन्‍म द‍िया। कपल ने 25 अगस्त 2025 को ऑफिशियली बताया था क‍ि वो दो से तीन होने जा रहे हैं। कपल के शादी की बात करें ताे स‍ितंबर 2023 में दोनों ने एक दूसरे संग सातफेरे ल‍िए थे। 
Editorial
Updated:- 2025-10-19, 17:45 IST

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए ये दिवाली दोगुनी खुशी लेकर आई है। शादी के बंधन में बंधने के लगभग दो साल बाद, इस कपल के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है। अभिनेत्री ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले, छोटी दिवाली के मौके पर एक बेबी बॉय को जन्म दिया है।

राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ये खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने पोस्‍ट में लिखा कि उनका 'लाडला' आ गया है और अब उन्हें बच्चे के आने से पहले की ज‍िंदगी याद ही नहीं आ रही। फैंस और फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीतिक जगत तक हर तरफ से इस नए माता-पिता को बधाई और प्यार मिल रहा है।

द‍िल्‍ली के एक अस्‍पताल में बेटे को द‍िया जन्‍म

आपको बता दें क‍ि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को रवि‍वार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब शादी के करीब दो साल बाद कपल माता-प‍िता बन गए हैं। इस खबर से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। राघव चड्ढा ने सोशल मीड‍िया पर अनोखे अंदाज में ये गुड न्‍यूज शेयर की है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Raghav Chadha (@raghavchadha88)

कपल ने शेयर क‍िया पोस्‍ट

पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने ल‍िखा- ' आखि‍रकार वो आ ही गया, हमारा नन्‍हा मेहमान। हमारी बाहें भरी हुई हैं, हमारा दिल और भी भरा हुआ है। हमें सचमुच पहले की ज‍िंदगी याद नहीं आ रही! पहले हम सिर्फ एक-दूसरे के लिए थे, अब हमारे पास सब कुछ है... आभार, परिणीति और राघव।'

इसे भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की गुड न्यूज...गलती से कपिल के शो में पहले ही रिवील कर दिया था सीक्रेट

स‍ितंबर 2023 में हुई थी दोनों की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी सितंबर, 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में हुई थी। दोनाें ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट क‍िया था और अब पेरेंट्स बन गए हैं। अगस्त में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो में राघव ने अपने परिवार में आने वाले सदस्य के बारे में संकेत दिया था।

parineeti chopra and raghav chadha blessed with baby boy (1)

बधाइयाें का स‍िलस‍िला जारी

वहीं कपल ने 25 अगस्त 2025 को ऑफिशियली बताया था क‍ि वो दो से तीन होने जा रहे हैं। उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। परि‍णीत‍ि चोपड़ा और चड्ढा फैमिली में ये दिवाली खास हो गई है। उत्सव का माहौल बन गया है। वहीं कई सेल‍िब्र‍िटीज ने भी इंस्टाग्राम पर कपल को बधाइयां दीं।

इसे भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा करने जा रही हैं ओटीटी सीरीज में डेब्यू, इन बड़े चेहरों के साथ नेटफ्लिक्स की थ्रिलर मिस्ट्री में आएंगी नजर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram/parineetichopra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।