herzindagi
chabi se jung kaise htaye

जंग लगी चाबी नहीं खोल पाती ताला तो ऐसे दूर करें समस्या, दूसरा लॉक खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

How to Remove Rust from Keys at Home: अगर चाबी में जंग लग गई है तो यहां दिए गए कुछ तरीकों को अपनाकर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में...  
Editorial
Updated:- 2025-09-15, 14:17 IST

जब चाबी में जंग लग जाती है तो इसके कारण ताला खोलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई बार हम सोचते हैं कि क्यों ना ताला ही बदल लिया जाए, लेकिन बता दें कि चाबी में लगी जंग चुटकियों में दूर हो सकती है। इसके लिए आपको नया लॉक खरीदने की भी जरूरत नहीं है। बस कुछ तरीकों को अपनाना होगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जब चाबी में जंग लग जाती है तो इसे कैसे हटाया जाए। जानते हैं आगे... 

जंग लगी चाबी को कैसे ठीक करें?

  • बता दें कि सरसों का तेल अगर चाबी पर लगाया जाए तो इससे जंग को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ऐसे में आप 20 से 30 मिनट के लिए तेल को लगाकर छोड़ दें। ऐसा आप दिन में दो बार करें इससे ताला खोलने में आसानी हो सकती हैं।

keys jung in hindi

  • पेट्रोल या डीजल, ये दोनों ही चाबी पर लगी जंग को दूर करने में बेहद उपयोगी है। ऐसे में आप 30 मिनट तक चाबी को पेट्रोल या डीजल में डुबोकर रखें। ऐसा करने से काफी हद तक जंग को दूर करने में मदद मिल सकती है।
  • नींबू का रस भी चाबी से जंग को हटाने में उपयोगी है। ऐसे में आप 30 मिनट के लिए चाबी को नींबू के रस में डुबोकर रखें। ऐसा करने से जंग से राहत मिल सकती है।
  • स्टील वूल के इस्तेमाल से भी चाबी पर लगा जिद्दी जंग दूर हो सकता है। ऐसे में आप स्टील वूल को चाबी की निचली सतह पर रगड़ें। ऐसा करने से जंग हटती नजर आ सकती है।
  • बेकिंग सोडा और पानी, ये दोनों ही चाबी में जमा जंग को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप थोड़े से पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर बने मिश्रण में चाबी को डुबोकर रखें। 30 मिनट बाद चाबी को साधारण पानी से धो लें ऐसा करने से जंग दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - 2 बार यूज करने के बाद ही रेजर में लगने लगती है जंग? इन टिप्स को करेंगी फॉलो तो महीनों तक रहेगा नए जैसा

  • सेब का सिरका जिद्दी से जिद्दी जंग को निकालने में उपयोगी है। ऐसे में आप थोड़े से पानी में सेब के सिरके को मिलाएं और बने मिश्रण में चाबी को तकरीबन आधे घंटे के लिए डालकर रखें। ऐसा करने से न केवल चाबी की जंग उतरेगी बल्कि चाबी नई जैसी चमकदार भी नजर आएगी। 

keys jung remove

  • बता दें कि चाबी को गर्म करने से भी जंग से राहत मिल सकती है। ऐसे में आप चाबी को गर्म करें  और जब जंग ढीली हो जाए तो उसे सैनिटरी नैपकिन से साफ करें। इससे अलग आप चाबी को सीधे तौर गर्म न करके थोड़ा सा पानी गर्म करें और उसमें आप चाबी को डुबोकर रखें। ऐसा करने से जंग झड़ती नजर आ सकती है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - Rust Removal Hacks: रोज ऑफिस से आने के बाद ताला खोलते समय फंस जाती है चाभी, तो जंग लगे ताले को ठीक करने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।