भारतीय किचन में सरसों का तेल सिर्फ एक खाना पकाने के लिए ही नहीं, बल्कि कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इसके तीखी खुशबू और झनझनाहट भरा स्वाद हर खाने को खास बना देता है। हालांकि, आजकल बाजार में ऐसे कई सरसों तेल मौजूद हैं जिनमें मिलावट की जा रही है। इससे न सिर्फ स्वाद खराब होता है, बल्कि सेहत भी खतरे में पड़ सकती है।
मिलावटी तेल का लगातार सेवन पेट की समस्याओं से लेकर लिवर और किडनी तक को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप जानें कैसे असली और नकली सरसों तेल में फर्क करें, ताकि आप और आपके परिवार की हेल्थ अच्छी रहे। तो आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं असली सरसों के तेल का इस्तेमाल करने के हैक्स-
आजकल मुनाफा बढ़ाने के लिए नकली या सस्ते तेल जैसे अरंडी, पाम या राइस ब्रान ऑयल की मिलावट की जाती है। इससे तेल ज्यादा हो जाता है, लेकिन कभी-कभी रंग और खुशबू के लिए सिंथेटिक केमिकल मिलाए जाते हैं जो बॉडी के लिए जहरीले हो सकते हैं। अगर आप मिलावट वाले तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो लिवर, किडनी और पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- इन तरीकों से आप पता लगा सकती हैं कि आपका सरसों का तेल असली है या नकली
पीसीबी टेस्ट यानी पोटैशियम परमैंगनेट टेस्ट (Potassium Permanganate Test) जिसकी मदद से घर पर ही असली तेल की पहचान की जा सकती है। इस टेस्ट से यह पता लगाया जा सकता है कि तेल में कोई हानिकारक रसायन या मिलावट तो नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- पूरी तलने के बाद बच गया है तेल, ऐसे करें दोबारा स्टोर
सरसों का तेल आपके रोज के खाने का अहम हिस्सा है। इसलिए इसे खरीदते वक्त थोड़ी सी सावधानी आपको मिलावट के खतरे से बचा सकती है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।