Rust Removal Hacks: रोज ऑफिस से आने के बाद ताला खोलते समय फंस जाती है चाभी, तो जंग लगे ताले को ठीक करने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

Tale Se Jung Hatane Ka Asan Tarika: अगर ताला बहुत पूराना हो गया है, तो इसमें चाभी फंसना कोई बड़ी परेशानी नहीं है। रोजाना इस्तेमाल, धूल-मिट्टी और नमी की वजह से इस तरह की समस्या देखने को मिलती है।
easy tips and tricks to fix rusty lock and key
easy tips and tricks to fix rusty lock and key

Jung Hatane Ka Asan Tarika: ऑफिस से घर आने के बाद हर कोई बस अपने कमरे में जाकर आराम करना चाहता है। उन्हें बस जल्दी से जूते उतारकर चैन की नींद लेनी है, जिससे सारी थकान दूर हो जाए, लेकिन रोज आपको दरवाजे पर खड़े होकर आपको ताले को खोलने की मेहनत करनी पड़ती है। कभी चाभी ताले में फंस जाती है और निकलने का नाम नहीं लेती, तो कभी जंग लगने के कारण चाभी घूमती ही नहीं। बारिश के मौसम में ताले में इस तरह की समस्या देखने को मिलती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप ताले और चाभी की इस तरह की परेशानी से छुटकारा पा लेंगी।

ताले से जंग कैसे हटाएं?

जंग लगने की वजह से ताले में से चाभी बाहर नहीं आती है, तो इसके लिए आप घर पर ही कुछ आसान उपायों से ठीक कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसे ठीक करने के लिए आपको इसमें चाभी बार-बार घुमाने की जरूरत नहीं है, इससे चाभी मुड़ सकती हैं। इसे ठीक करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी।

easy tips and tricks to fix rusty lock and keys

किन चीजों की जरूरत होगी?

  • सरसों का तेल या नारियल का तेल जंग को खत्म करने में सबसे ज्यादा असरदार है।
  • इसके साथ सोडा और सिरका की जरूरत होगी, क्योंकि इससे जंग को ढीला करने में मदद मिलती है।
  • साफ करने के लिए आपको टूथब्रश की जरूरत होगी, इससे आप गंदगी साफ कर पाएंगी।
  • यह जंग हटाने के लिए जरूरी चीजें है।
easy tips and tricks to fix rusty lock and keyss

कैसे इस्तेमाल करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सिरका या ग सोडा की मदद से ताले की सफाई करनी और जंग को ढीला करना है। जंग नमी की वजह से ताले को जकड़ लेती है, जिसकी वजह से चाभी बाहर नहीं आती।
  • सिरका डालें
  • पहले आप एक कटोरी में थाड़ा सिरका डालें और 15-20 मिनट तक ताले पर लगाकर इसे छोड़ दें।
  • इससे ताले का जंग धीरे-धीरे हल्का हो जाएगा।
  • अब आप पतले ब्रश से इसे साफ करें, जंग निकलकर ब्रश के साथ उतरने लगेगा।
  • अब आप ताले में 2-2 बूंद करके तेल डालें।
  • तेल डालने के बाद आप चाभी को धीरे-धीरे ताले में घुमाएं।
  • इस प्रोसेसे को आप धीरे-धीरे 6 से 7 बार करें।
  • इससे ताले की अंदर की पिन्स चिकनी हो जाएगी और चाभी आसानी से बाहर आएगी।
  • ध्यान रखें कि शुरुआत में चाभी थोड़ा अटकेगी, लेकिन धीरे-धीरे ताले में चाभी आसानी से घूमने लगेगी।
  • यह जंग हटाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।
easy tips and tricks to fix rusty lock and keysd

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP