Surya Grahan 2023 Preganancy Astro Tips: सूर्य ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंसी में रखें इन बातों का ध्यान

Surya Grahan 2023 Preganancy Astro Tips: सूर्य ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंसी में रखें इन बातों का ध्यान सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं को इस समय ज्योतिष के कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, जिससे कोई भी नकारात्मक प्रभाव न पड़े। 

 
solar eclipse  what to do in pregnancy

किसी भी खगोलीय घटनाओं से जुड़ी कुछ ज्योतिषीय मान्यताएं भी होती हैं। इसी तरह सूर्य ग्रहण से जुड़ी हुई भी कई मान्यताएं हैं जो सदियों से चली आ रही हैं और जिनका हम पालन करते हैं, जिससे किसी भी तरह के दुष्प्रभाव न हों।

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार जहां एक तरफ सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है और कुछ न खाने की सलाह दी जाती है। उसी तरह यदि प्रेग्नेंसी में सूर्य ग्रहण पड़े तब भी कुछ बातें ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है।

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ेगा। ज्योतिष और विज्ञान दोनों की मानें तो आपको प्रेग्नेंसी में सूर्य ग्रहण पड़ने पर कुछ विशेष काम नहीं करने चाहिए और कुछ काम करने आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से इसके बारे में विस्तार से जानें।

ग्रहण के समय भूलकर भी घर से बाहर न निकलें

never go out during pregnancy

प्रेग्नेंसी में यदि सूर्य ग्रहण पड़े तो ध्यान रखें कि इस दौरान आप घर से बाहर न निकलें। ध्यान रखें कि ग्रहण लगने से लगभग 12 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है। इस समय में भी आपको घर में ही रहने की सलाह दी जाती है।

ज्योतिष की न भी मानें तब भी इस दौरान सूर्य से निकलने वाली किरणें आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए इससे बचने की सलाह दी जाती है। जिससे आप सीधे उसके संपर्क में न आएं और किसी प्रकार की स्वास्थ्य हानि न हो।

इसे जरूर पढ़ें: Surya Grahan (Solar Eclipse) 2023: सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर क्यों नहीं निकलना चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र

सब्जियां व फल न काटें

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि आप प्रेग्नेंसी में सूर्य ग्रहण पड़ने पर सब्जियां या फल न काटें। यह आपके लिए अच्छा नहीं माना होता है। वैसे तो सूतक काल (साल के पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल) लगते ही आपकी सब्जी न काटने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आप उसका पालन नहीं कर पा रही हैं तो कोशिश करें कि जितनी अवधि में सम्पूर्ण सूर्य ग्रहण पड़े उस दौरान ऐसा करने से बचें।

नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल न करें

यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी नुकीली वस्तु के इस्तेमाल से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दौरान कोई भी नुकीली वास्तु जैसे चाकू, कैंची या सुई का इस्तेमाल करना शुभ नहीं होता है।

दरवाजे खिड़कियां बंद रखें

what to do during solar eclipse

खासतौर पर प्रेग्नेंसी में आपको सूर्य ग्रहण के दौरान दरवाजे और खिड़कियों पर मोटे पर्दे डाल देने चाहिए जिससे सूर्य की बिल्कुल भी रोशनी भीतर न आ सके। सूर्य की किरणें आपके ऊपर उस दौरान बिल्कुल नहीं पड़नी चाहिए जब सूर्य पर पूरी तरह से ग्रहण लगा हो।

इसे जरूर पढ़ें: First Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण से इन 6 राशियों पर आ सकती हैं समस्याएं, आजमाएं ज्योतिषीय उपाय

ग्रहण के दौरान न करें भोजन

यदि हम ज्योतिष की मानें तो अगर आप सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी खाती या पीती हैं तो ये शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन विज्ञान की मानें तो आपको सूर्यग्रहण के दौरान कुछ भी न खाने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि इस दौरान सूर्य से निकलने वाली किरणें भोजन को भी खराब कर देती हैं, जिसकी वजह से ऐसा भोजन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। खासतौर पर प्रेग्नेंसी में आपको सूर्य ग्रहण की अवधि के दौरान भोजन न करने की सलाह दी जाती है।

सूर्य ग्रहण समाप्त होने पर करें स्नान

यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो जैसे ही सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाए तुरंत स्नान करें और नहाने के पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाएं। ग्रहण के बाद स्नान करने से शरीर और मन दोनों ही शुद्ध हो जाते हैं और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। ज्योतिष में सूर्य ग्रहण एक अशुभ घटना मानी जाती है और इसके बाद स्नान करने से शरीर और मन दोनों का शुद्धिकरण हो सकता है।

अगर आप प्रेग्नेंसी में सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों एक ध्यान रखेंगी तो आपको और होने वाले शिशु को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP