Surya Grahan 2023 Jyotish Upay: सूर्य ग्रहण से इन 6 राशियों पर आ सकती हैं समस्याएं, आजमाएं ज्योतिषीय उपाय

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में पड़ने वाला है। इसका प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को इसके दुष्प्रभाव देखने पड़ सकते हैं। आइए जानें कुछ ज्योतिष उपाय। 

solar eclipse  in zodiac signs

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसका धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा होता है। सूर्य ग्रहण कई तरह से जीवन में प्रभाव डालता है और ज्योतिष में मान्यता है कि किसी भी ग्रहण का प्रभाव हर एक राशि पर जरूर होता है।

कुछ राशि वाले लोगों को इसके प्रभाव से सफलता मिलती है। वहीं, अन्य राशि के लोगों को इससे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण एक ऐसी घटना होती है जिसका मानव जीवन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव जरूर पड़ता है।

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ेगा। हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में पूरी तरह से नहीं दिखाई देगा, लेकिन इसका प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ सकता है, जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशियों को प्रभावित कर सकता है और कौन से ज्योतिष उपाय आपको समस्याओं से बाहर ला सकते हैं।

मेष राशि

aries zodiac astro remedies

साल का पहला सूर्य ग्रहण चूंकि मेष राशि में ही लग रहा है, इसलिए इसके प्रभाव से मेष राशि के लोगों को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं। इस समय आपकी कुण्डली में सूर्य, चंद्र, बुध और राहु जैसे ग्रह युति बनाएंगे, इसलिए आपको मानसिक तनाव से भी बचने की जरूरत है। अपनी सेहत का ध्यान रखें और तनाव से बचें। सूर्य ग्रहण आपके जीवनसाथी के साथ भी मतभेदों को बढ़ा सकता है।

उपाय- भगवान शिव की नियमित पूजा करें और सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें: First Solar Eclipse 2023: ग्रहण में कुशा घास का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, जानें महत्व

वृषभ राशि

taurus zodiac astro remedies

साल 2023 के पहले सूर्य ग्रहण के प्रभाव से आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। इस दौरान आपको किसी से पैसे भी पड़ सकते हैं, लेकिन फिजूलखर्ची से बचें। आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं होने की भी संभावना है। सेहत का विशेष ध्यान रखें। किसी भी तरह के मानसिक तनाव से बचने के लिए आप योग करें और सुबह की सैर करें। पैसों का कोई भी आदान-प्रदान करने से बचें।

उपाय- विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और पूर्णिमा तिथि के दिन सत्यनारायण भगवान की कथासुनें।

कर्क राशि

साल के पहले सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर विशेष रूप से पड़ सकता है। आपकी राशि के दशम भाव में सूर्य ग्रहण लग रहा है। यह अवधि आपके करियर में उतार-चढ़ाव ला सकती है। आपकी नौकरी में समस्याएं हो सकती हैं। कोई भी गलत निर्णय लेने से बचें। अपने सीनियर्स से सामंजस्य बनाए रखें और किसी भी तरह की गलत बातों से बचने की कोशिश करें।

उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें और दुर्गा कवच का पाठकरें।

सिंह राशि

leo zodiac solar eclipse effects

सूर्य ग्रहण के प्रभाव से आपके करियर में कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं। आपको जरूरत से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। मेहनत के बाद भी हो सकता है आपके कामों में सफलता न मिले। संयम बनाए रखें और अपने ऊपर भरोसा रखें। बड़ों की बातें सुनें और कोई भी निर्णय सोच-समझकर ही लें।

उपाय- सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

इसे जरूर पढ़ें: Solar Eclipse 2023: कब पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, राशियों पर क्या होगा प्रभाव

कन्या राशि

साल का पहला सूर्य ग्रहण आपकी राशि के अष्टम भाव में लग रहा है जिससे आपको कई समस्याएं आ सकती हैं। नौकरी में उतार-चढ़ाव के साथ सेहत भी प्रभावित हो सकती है। वाहन चलाने में सावधानी बरतें और परिवार में सामंजस्य बनाए रखें, अन्यथा आपसी मतभेद हो सकता है। कोई भी बड़ा फैसला अभी न लें। आप अगर कोई नया घर व वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी।

उपाय- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करें।

तुला राशि

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण आपकी राशि में सातवें भाव में लग रहा है। आपके जीवनसाथी के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। संयम बनाए रखें और बेवजह लड़ाई से बचें। रिश्तों में दरार आ सकती है। एक-दूसरे का सम्मान करें और एक साथ कहीं घूमने की योजना बनाएं। सूर्य ग्रहण के प्रभाव से नौकरी में भी समस्याएं आ सकती हैं।

उपाय- भगवान शिव के साथ माता पार्वती का पूजन करें।

अगर आपकी राशि भी उनमें से है जिनके लिए सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है तो आप यहां बताए ज्योतिष उपायों को आजमा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP