इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ेगा और जब भी बात सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण की आती है तब आपको कुछ काम न करने की सलाह दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि जिस अवधि में सूर्य ग्रहण पड़ता है उसमें ज्योतिष के अनुसार कुछ काम करने से बचना चाहिए।
जैसे मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ खाएं-पिएं नहीं, इस दौरान पूजा-पाठ न करें। सूर्य ग्रहण के दौरान सब्जियां न काटें और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इस दौरान कहीं बाहर न निकलें।
शास्त्रों में किसी भी ग्रहण के दौरान घर के बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। इससे जुड़ी कई अवधारणाएं हैं और हम इसका सदियों से पालन करते चले आ रहे हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके कारणों के बारे में और इससे जुड़ी अन्य बातों के बारे में जिसका हम सूर्यग्रहण के दौरान पालन करते हैं।
क्या सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर निकला जा सकता है?
दरअसल शास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलने से आपके जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। खासतौर पर इस दौरान यदि गर्भवती महिलाएं घर से बाहर निकलती हैं तो उनके जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं।
इस दौरान उन लोगों को भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है जिनकी आंखों या शरीर में कोई समस्याएं हों, दरअसल मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली किरणें आपको शारीरिक रूप से परेशानियों में डाल सकती हैं।
हालांकि बिना किसी चिकित्सकीय स्थिति के लोग कुछ उपाय करके ग्रहण के समय भी घर से बाहर निकल सकते हैं। वास्तविकता यह है कि सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए, इसलिए इस दौरान घर से बाहर न निकलना ही ठीक माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: First Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण से इन 6 राशियों पर आ सकती हैं समस्याएं, आजमाएं ज्योतिषीय उपाय
सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर न निकलने के बारे में क्या कहता है शास्त्र
हमारे शास्त्रों में सूर्यग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलने की मनाही इसलिए होती है क्योंकि इस दौरान छाया ग्रह राहु और केतु सूर्य को पूर्ण रूप से ढक लेते हैं जिसके प्रभाव से सूर्य पर संकट आता है, इसलिए लोगों को इस दौरान सूर्य को न देखने की सलाह दी जाती है और घर के भीतर ही रहने के लिए कहा जाता है।
ज्योतिष में इसके प्रभाव को आम जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है और इसका राशियों पर भी कोई न कोई प्रभाव पड़ता है। इसी वजह से सूर्य ग्रहण के दौरान अन्य कई काम भी न करने के लिए कहा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Solar Eclipse 2023: कब पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, राशियों पर क्या होगा प्रभाव
सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर न निकलने के बारे में क्या कहता है विज्ञान
यदि हम विज्ञान की मानें तो सूर्य ग्रहण को कभी भी सीधे नहीं देखना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी को बहुत अधिक यूवी विकिरण प्राप्त होते हैं। ये विकिरण आंख के रेटिना को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसके दुष्प्रभाव से व्यक्ति स्थायी रूप से अपनी दृष्टि खो सकता है। इसी वजह से सूर्यग्रहण को सीधे न देखने के लिए कहा जाता है। मानव शरीर को प्रभावित करने वाला कोई भी सूर्य ग्रहण वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है।
सूर्य ग्रहण के सीधे संपर्क में आने से व्यक्ति के शरीर पर भी कई बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं। जैसे चक्कर आना या थकान महसूस होना एक आम बात है। कुछ मामलों में सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली किरणों का प्रभाव आपके पाचन और मस्तिष्क पर भी पड़ सकता है, इसलिए इस दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है।हालांकि आप सूर्य ग्रहण को कुछ सावधानियां बरतकर देख सकते हैं और इसके कोई गलत प्रभाव भी नहीं होते हैं।
सूर्य ग्रहण के दौरान किन कामों को न करने की सलाह दी जाती है
- सूर्य ग्रहण (ग्रहण में कुशा घास का इस्तेमाल क्यों किया जाता है) आपकी आंखों की दृष्टि को हानि पहुंचा सकता है, इसलिए इसे सीधे आंखों से देखने से बचें।
- इस अवधि के दौरान आपको भारी भोजन के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि सूर्य ग्रहण पाचन प्रक्रियाओं को प्रभावित कर सकता है।
- गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देना चाहिए और इस दौरान घर के अंदर रहने की कोशिश करनी चाहिए।
यदि आप ज्योतिष की न भी मानें तो भी सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलना ही ठीक माना जाता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: shutterstock.com, unsplash.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों