image

Gajkesari Yog January 2026: नए साल की शुरुआत में ही बन रहा है शुभ गजकेसरी योग, जानें कौन सी राशियों की लग सकती है लॉटरी

साल की शुरुआत में ही गजकेसरी योग लग रहा है, जिसका प्रभाव कुछ राशियों के जीवन में बहुत शुभ हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों के लिए समय आर्थिक रूप से बहुत शुभ हो सकता है। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 18:44 IST

हम सभी बड़ी उत्सुकता से साल 2026 का इंतजार कर रहे हैं। हर एक के मन में बस यही सवाल है कि आने वाला समय न जाने कैसा होगा। क्या इस दौरान आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे या फिर किसी वजह से धन हानि होगी? काम, धन और तरक्की से जुड़े न जाने कितने सवाल मन में स्वाभाविक रूप से लोगों के मन में आ रहे हैं। वास्तव में क्या अब  चीजें आगे बढ़ेंगी या फिर आगे भी इंतजार करना पड़ सकता है? ऐसे ही कई सवालों के जवाब हमें ज्योतिष से मिलते हैं और हम इसके अनुसार ही आगे की योजनाएं बनाते हैं। ज्योतिष की मानें तो साल 2026 की शुरुआत कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ संकेत लेकर आ रही है। इस साल 02 जनवरी को गजकेसरी योग बन रहा है जो राशियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। गजकेसरी योग विकास, पहचान और आर्थिक स्थिरता के लिए शुभ माना जाता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि नए साल में आने वाला यह गजकेसरी योग किन राशियों के लिए शुभ हो सकता है और कौन सी वो राशियां हैं जिनके लिए इस दौरान अपार धन लाभ के योग बन रहे हैं।

वृषभ राशि पर गजकेसरी योग का प्रभाव

वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2026 की शुरुआत स्थिर रह सकती है। इस दौरान आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है और काम और व्यवसाय दोनों में विकास के अवसर मिल सकते हैं। इस दौरान आपको नौकरी में लाभ मिल सकता है और नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है।

gajkesari yog effect

इस दौरान आपको ज्यादा जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और आप उसमें सफल होंगे। अगर आप बिजनेस से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान बिजनेस में लाभ मिल सकता है। आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस शुरू करने जा रही हैं तो आपको उसका भी लाभ हो सकता है। गजकेसरी योग कुल मिलाकर वृषभ राशि के लिए शुभ संकेत दे रहा है और इस दौरान आपको पुराने कर्ज से मुक्ति भी मिल सकती है।

मिथुन राशि पर गजकेसरी योग का प्रभाव

साल की शुरुआत में गजकेसरी योग मिथुन राशि के लोगों को सकारात्मक लाभ देने वाला हो सकता है। आपको करियर में लाभ मिल सकता है और आप जिस नौकरी में हैं उसमें भी प्रमोशन के योग बन सकते हैं। करियर के लिहाज से यह अवधि आपके लिए विशेष रूप से लाभकारी हो सकती है। अगर आप नौकरी बदलने का मन बना रही हैं तो आपके लिए इस समय नई नौकरी के योग बन रहे हैं। आपकी पदोन्नति के योग भी जनवरी से लेकर मार्च के बीच बन रहे हैं। बिजनेस से जुड़े लोगों को मुनाफा हो सकता है। मुख्य रूप से कपड़ा व्यापारियों के लिए गजकेसरी योग बहुत शुभ हो सकता है। यही नहीं अगर आप जल्दी शादी की योजना बना रही हैं तो समय आपके लिए बहुत अनुकूल है। इस दौरान आपको सुयोग्य जीवनसाथी मिल सकता है।

gajkesari yog ke effects

तुला राशि पर गजकेसरी योग का प्रभाव

तुला राशि के लोगों के लिए नया साल नई ऊर्जा लेकर आने वाला है। इस दौरान आपको सभी क्षेत्रों में लाभ हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि गजकेसरी योग का प्रभाव भाग्य को मजबूत करेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा। आपके कार्यस्थल पर नए अवसर मिलने से प्रतिष्ठा और पहचान बढ़ सकती है, वहीं बिजनेस में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान कोई पुराना निवेश आपको लाभ दे सकता है। इस दौरान आपके जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे, वो साल की शुरुआत में ही पूरे हो सकते हैं।

अगर आपकी राशि भी इनमें से है तो आपके लिए नया साल बहुत शुभ संकेत लेकर आ रहा है और इस दौरान आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;