
Makar Rashifal 2026: यह साल जिम्मेदारी को बोझ नहीं, पहचान बनाने के साधन की तरह देखने की प्रेरणा देगा। वर्ष की शुरुआत से ही शनि आपकी पहल, साहस और सम्बन्धों वाले क्षेत्र को नये ढंग से गढ़ेगा, जिससे व्यवहार और मेहनत दोनों के अंदाज बदलेंगे। जैसे–जैसे गुरु शुभ भावों से गुजरेगा, सहयोग, दाम्पत्य, साझेदारी और सार्वजनिक छवि को सहारा मिलेगा। वर्ष के अंतिम चरण में राहु–केतु की चाल आपको अपने व्यक्तित्व, स्वास्थ्य, घर–परिवार और काम के बीच स्पष्ट रेखा खींचने पर मजबूर कर सकती है।
वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार मकर जातकों के लिए शरीर का मुख्य केन्द्र हड्डियां, घुटने, रीढ़ और दांत रहेंगे। वर्ष के आरम्भिक भाग में अधिक सीढ़ियाँ चढ़ना, लम्बे समय तक कुर्सी पर बैठना और गर्म–ठंडी जगहों का अचानक परिवर्तन जोड़ों में जकड़न, कमर-दर्द या गर्दन की जकड़न बढ़ा सकता है। तनाव भीतर ही भीतर रखने से पेट और त्वचा पर भी प्रभाव पड़ेगा। वर्ष के मध्य से प्रतिदिन हल्की धूप, तैल मालिश, हल्का व्यायाम, कहीं–कहीं मिट्टी या जल–चिकित्सा और कैल्शियम-संतुलित भोजन अपनाने पर राहत मिलेगी। वर्षांत तक जो भी मकर जातक अपने शरीर को औज़ार की तरह सँभालेंगे, उन्हें काम के साथ स्वास्थ्य भी साथ देता दिखेगा।
व्यापार के क्षेत्र में यह वर्ष दृढ़ प्रगति का है। निर्माण कार्य, मशीन, लोहे, पत्थर, कृषि–उपकरण, ठेका–कार्य, लेखा–जोखा, प्रबन्धन, अनुशासन और नियम से चलने वाले व्यवसायों में आप मजबूत स्थान बना सकते हैं। वर्ष के शुरुआती महीनों में छोटी–छोटी गलतियाँ, समय पर डिलीवरी की कमी और कर्मचारियों की लापरवाही लाभ घटा सकती है, इसलिए सब कुछ व्यवस्थित लिखित में रखें। वर्ष के मध्य के बाद अनुभवी व्यक्तियों के साथ संयुक्त योजना, दीर्घकालिक अनुबंध और सरकारी विभागों के साथ काम करने की संभावना बढ़ेगी। वर्षांत तक जो मकर व्यापारी वादे निभाएँगे, उनका नाम कठोर परिश्रम के लिए दूर–दूर तक जाना जा सकता है।
मकर राशि वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार नौकरीपेशा मकर जातकों के लिए यह वर्ष सीढ़ी–दर–सीढ़ी ऊपर चढ़ने जैसा रहेगा। आरम्भ में अतिरिक्त समय देना, कठिन लक्ष्य उठाना और कठोर स्वभाव वाले वरिष्ठों के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण अनुभूति देगा, पर यही आपकी पहचान भी बनाएगा। धीरे–धीरे आप किसी विशेष क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में देखे जाने लगेंगे। वर्ष के मध्य से विभागीय जिम्मेदारी, नयी शाखा, दल–नेतृत्व या प्रशिक्षण–कर्त्ता की भूमिका सामने आ सकती है। वर्ष के अंतिम हिस्से में कुछ मकर जातक सरकारी विभाग, बड़े निगम, अनुशासनप्रिय संस्था या अपने ही क्षेत्र में ऊँचे पद पर बैठने के योग्य माने जा सकते हैं, बशर्ते वे बिना शिकायत लगन से कार्य करते रहें।

वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार त्वरित लाभ के बजाय स्थायी सुरक्षा पर ध्यान देना बुद्धिमानी होगी। वर्ष के आरम्भ में घर, पारिवारिक जिम्मेदारी, पुराने ऋण, कर और आवश्यक सामान की खरीद पर पर्याप्त व्यय होगा, पर ये ज़्यादातर मजबूरी नहीं, ज़रूरत होंगी। जैसे–जैसे आप अनावश्यक दिखावटी खर्च, दूसरों के लिए गारंटी और उधार पर खरीद से बचेंगे, नकदी बचेगी। वर्ष के उत्तरार्ध में धीरे–धीरे बचत–खाता, भविष्य–निधि, पेंशन, मिट्टी–स्वर्ण जैसी ठोस वस्तुओं में निवेश आपको भीतर से सुरक्षित महसूस कराएगा। लालच में आकर किसी की कही बात पर बिना सोचे बड़ी राशि लगाना इस वर्ष से बिल्कुल विपरीत परिणाम दे सकता है।
प्रेम–जीवन में यह वर्ष भावनाओं से अधिक व्यवहार की परीक्षा लेगा। आप स्वभाव से गंभीर और सतर्क रहेंगे, इसलिए किसी नये सम्बन्ध में सहजता से खुल नहीं पाएँगे। आरम्भिक समय में काम की व्यस्तता और परिवार की जिम्मेदारी के कारण प्रिय–व्यक्ति के लिए समय निकालना कठिन लगेगा, जिससे सामने वाला उपेक्षा महसूस कर सकता है। वर्ष के मध्य से आप धीरे–धीरे समझेंगे कि सच्चा सम्बन्ध केवल कर्तव्य से नहीं चलता, छोटे–छोटे स्नेह–भरे संकेत भी आवश्यक हैं। वर्षांत तक जो मकर जातक अपने भीतर के संकोच को प्रेमपूर्ण शब्दों में बदलना सीखेंगे, उनके लिए स्थिर और सम्मानपूर्ण प्रेम–सम्बन्ध की मजबूत नींव रखी जा सकती है।
मकर राशि वार्षिक राशिफल 2026 दांपत्य जीवन को एक तरह की साझा व्यवस्था के रूप में गढ़ेगा, जहाँ दोनों की मेहनत, समय और पैसे का संतुलन अहम रहेगा। विवाहित जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत में घर–परिवार, काम–काज, बच्चों और बुज़ुर्गों के बीच तालमेल बिठाने में थकान महसूस हो सकती है, परन्तु धैर्य रखेंगे तो सम्बन्ध में भरोसा और बढ़ेगा। वर्ष के मध्य से जीवनसाथी के साथ संयुक्त स्वामित्व, बचत योजना, घर की संरचना या नियम–कायदे पर गंभीर चर्चा होगी।
इसे जरूर पढ़ें: Purnima Tithi 2026: साल 2026 में कब-कब पड़ेंगी पूर्णिमा तिथियां, यहां जानें शुभ मुहूर्त समेत अन्य बातें
कर्म–दबाव और शनि की कठोर दृष्टि को संतुलित करने के लिए प्रत्येक शनिवार सुबह किसी सफाईकर्मी या मैनुअल श्रम करने वाले व्यक्ति को अपने हाथ से जल पिलाएँ और पाँव धोकर तौलिया भेंट करें; इससे शनि कठोर दण्ड की जगह रक्षक की भूमिका ग्रहण करता है।
जोड़ों की जकड़न, हड्डियों की कमजोरी और बार–बार मोच से बचने हेतु
सप्ताह में एक दिन तिल अथवा तिल के लड्डू किसी वृद्ध पुरुष या असहाय व्यक्ति को दें, उसी दिन तिल–मिश्रित सरसों के तेल से घुटनों और टखनों की हल्की मालिश करें।
असफलता के भय और “मैं अकेला सब उठाऊँ” वाली मानसिकता कम करने के लिए
संध्या समय पीपल या किसी बड़े वृक्ष के नीचे बैठे होकर सात सांसों तक गिन–गिन कर गहरी श्वास लें और हर साँस के साथ मन में दोहराएँ – “मैं अपने कर्म करूं, फल ईश्वर पर छोड़ूं”।
धन अटकने, वेतन रुकने या व्यापारिक भुगतान में देरी घटाने के लिए
हर अमावस्या को अपनी कमाई का छोटा अंश गुप्त रूप से किसी वास्तविक जरूरतमंद की सहायता में लगा दें, बिना प्रसिद्धि चाहे; इससे धन–ऊर्जा का प्रवाह रुकावटों को तोड़ने लगता है।
घर के भीतर मौन तनाव, ठंडे सम्बन्ध और कठोर भाषा को नरम करने के लिए
सप्ताह में एक दिन रात के भोजन से पहले पूरे परिवार के साथ एक–एक कर उन बातों को बोलकर धन्यवाद दें, जिनके लिए आप एक–दूसरे के आभारी हैं; यह सरल अभ्यास शनि की कठोरता को स्नेह में बदल देता है।
यह वार्षिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।