प्रदीप सरकार ने दुनिया को कहा अलविदा, परिणीता, मर्दानी जैसी कई यादगार फिल्मों का दिया है तोहफा

डायरेक्टर प्रदीप सरकार की आइकोनिक फिल्मों और चरित्रों को भुला पाना मुश्किल है। उन्होंने न सिर्फ फिल्मों बल्कि म्यूजिक को भी एक नया आयाम दिया। उन्हें याद करते हुए जानें उनकी कुछ फिल्मों के बारे में जानें। 

pradeep sarkar death at
pradeep sarkar death at

मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने 68 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले लिया। पिछले काफी समय से वो किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और 24 मार्च को उनका निधन हो गया। आज भले ही वो हमारे बीच न हों, लेकिन उनके कई फिल्मों में निर्देशन को दुनिया हमेशा याद रखेगी।

उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में डायरेक्शन किया और उनके चरित्र को एक नया आयाम दिया। उन्होंने अपने कई दशकों के करियर के दौरान सहजता से फिल्मों, संगीत वीडियो, वेब सीरीज और विज्ञापनों के लिए लेखक, निर्माता और निर्देशक की अलग भूमिकाएं निभाईं।

आज भले ही प्रदीप जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हम उनके दिए तोहफे को कभी भूल नहीं सकते। प्रदीप जी ने परिणीता और मर्दानी जैसी कई फिल्मों का बखूबी निर्देशन किया और इन फिल्मों में निर्देशन की खूबसूरती को वास्तव में भुला पाना नामुमकिन है। आइए प्रदीप जी को याद करते हुए उनकी दी हुई कुछ फिल्मों पर नजर डालते हैं।

परिणीता

parineeta movie of bollywood

प्रदीप सरकार की पहली फिल्म परिणीता दुनिया के लिए एक नायाब तोहफा है। यह फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 में लिखी गई इसी नाम के बंगाली उपन्यास का रूपांतरण है और इसमें विद्या बालनमुख्य भूमिका में थीं।

विद्या बालन की प्रतिभा के साथ बॉलीवुड को उपहार देने के अलावा यह उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म भी थी। प्रदीप सरकार ने परिणीता के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म - निर्देशक में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था।

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

मर्दानी

mardani movie by pradeep sarkar

मर्दानी में रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय की मुख्य भूमिका में थीं। शिवानी, मुंबई अपराध शाखा की एक वरिष्ठ निरीक्षक, एक युवा लड़की के लापता होने के बाद बाल तस्करी गिरोह को रोकने के मिशन पर थी। फिल्म के कठिन और सामाजिक रूप से प्रासंगिक कांसेप्ट को बहुत ज्यादा प्रशंसा और प्रेरणा मिली थी।

इसे भी पढ़ें: 'खंडाला गर्ल' रानी मुखर्जी ने कैसे किया बॉलीवड पर राज, जानिए

लागा चुनरी में दाग

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

इस फिल्म में प्रदीप सरकार ने रानी मुखर्जी और कोंकणा सेन शर्मा द्वारा अभिनीत एक छोटे से शहर की दो बहनों की कहानी और एक ईमानदार आजीविका कमाने के लिए एक शहर में प्रवेश करने की उनकी यात्रा की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाया। कहानी एक लड़की के संघर्ष को दिखाती है और उसके परिवार के लिए समर्पण की सोच को बयां करती है।

लफंगे परिंदे

lafange parinde movie

दीपिका पादुकोण और नील नितिन मुकेश की यह फिल्म एक अंधी महिला और एक स्ट्रीट फाइटर की दिल को छू लेने वाली कहानी थी। यह एक प्रेम कहानी के अलावा, फिल्म दीपिका के किरदार पिंकी पालकर के सपनों और आकांक्षाओं को गहराई से उजागर करती है, जो एक स्केटर बनना चाहती है। फिल्म न सिर्फ हमें मनोरंजन देती है, बल्कि इसके सभी पात्र एक उत्साह भरते हैं।

Euphoria Music Band

'धूम पिचक धूम' की आवाज आज भी हमारे कानों में गूंजती है। बैंड Euphoria के लिए अपने काम से प्रदीप सरकार ने परिभाषित किया कि कैसे देश में संगीत वीडियो शूट किए जाते हैं। इस बैंड से प्रदीप जी ने न सिर्फ युवाओं में जोश भर दिया बल्कि हर उम्र और तबके को संगीत का नायब तोहफा भी दिया। आज भले ही प्रदीप जी के दुनिया से जाने के बाद हमारी आंखें नम क्यों न हों, लेकिन उनके म्यूजिक की धुन हमेशा हमें जोश से भर देगी।

दुरंगा - वेब सीरीज

प्रदीप सरकार ने न सिर्फ फिल्मों का बखूबी निर्देशन किया बल्कि उन्होंने वेब सीरीज में भी अपना हुनर दिखाया। उनकी आखिरी वेब सीरीज थी दुरंगा। यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड थी जिसने दर्शकों को सोचने का एक अलग तरीका सिखाया। यह गुलशन देवैया और दृष्टि धामी अभिनीत सीरीज एक रोमांचक थ्रिलर थी जिसने दर्शकों को शुरू से ही बांधे रखा।

फ़िल्मी हस्तियों ने दी प्रदीप सरकार को अंतिम विदाई

इतने सालों में प्रदीप सरकार ने कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया जैसे अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, आमिर खान और दीपिका पादुकोण। प्रदीप जी के निधन पर सभी बॉलीवुड हस्तियां और उनके फैंस की आंखें नम हैं।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने प्रदीप जी को अंतिम विदाई दी और शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और पति सिद्धार्थ रॉय कपूर, रानी मुखर्जी, दीया मिर्जा, विधु विनोद चोपड़ा, रिया चक्रवर्ती, नील नितिन मुकेश, गजराज राव, ताहिर राज भसीन और साक्षी तंवर जैसी हस्तियां प्रदीप जी की अंतिम विदाई में मौजूद थीं।

'परिणीता', 'हेलीकॉप्टर ईला', 'लागा चुनरी में दाग' और 'मर्दानी' जैसी कई मशहूर फिल्मों का तोहफा देने वाले प्रदीप सरकार आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके चरित्र और निर्देशन को भुला पाना नामुमकिन है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP