आज के समय में वाहन का हमारी जिंदगी में अहम किरदार होता है। आपको अगर कहीं भी घूमने का मन होता है या कोई जरूरी काम होता है तो आप अपने वाहन से आराम से जा सकती हैं। वाहन की बात करें तो महिलाओं के बीच स्कूटी का क्रेज आजकल बहुत अधिक हो गया है।
अगर आप स्कूटी खरीदने का सोच रही हैं और आप इसके लिए लोन लेना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि कई बार लोग जल्दबाजी में लोन लेकर स्कूटी खरीद लेते हैं लेकिन फिर बाद में उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
1)चेक करें सबसे अच्छा विकल्प
अगर आप स्कूटी खरीदने के लिए लोन लेने पर विचार कर रही हैं तो उससे पहले आपको अपने स्तर पर अलग-अलग बैंकों से मिलने वाले लोन और उनके ब्याज के बारे में पता कर लेना चाहिए। बेहतर शर्तों के साथ ऋण प्रदान करने वाले बैंक को सेलेक्ट करके ही आपको लोन लेना चाहिए।
आपको बता दें कि त्यौहार के समय आपको स्कूटी खरीदने पर स्पेशल ऑफर भी दिया जाता है इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप किसी खास मौके पर स्पेशल ऑफर मिलने पर स्कूटी खरीदें और फिर लोन के लिए अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके
2)लोन कैपेसिटी चेक करें
लोन लेने से पहले सबसे जरूरी बात यह होती है कि आप अपनी रीपेमेंट कैपेसिटी जरूर चेक करें। अगर आप स्कूटी के लिए बड़े अमाउंट में और लंबे समय तक ईएमआई देंगी तो ऐसे में आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग और बजट पर भी इसका असर पड़ंगा इसलिए आपको लोन अमाउंट री-पेमेंट की क्षमता के अनुसार ही तय करना चाहिए। (जानिए कैसे कर सकते हैं ज्वाइंट होम लोन के लिए अप्लाई?)
3)क्रेडिट स्कोर चेक करें
आपको बता दें कि एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको बेहतर लोन लेने में मदद करता है। क्रेडिट स्कोर अगर बेहतर होता है तो वह बैंक को इस बात की संभावना भी जताता है कि दिए गए लोन की ईएमआई समय पर दी जाएगी।
इसके साथ-साथ आपको यह भी चेक करना चाहिए कि लोन अमाउंट आपके स्कूटी को लेने के लिए पर्याप्त होना चाहिए और डाउन पेमेंट, लोन की अवधि, प्रीपेमेंट विकल्प के बारे में भी आपको पूरी जानकारी रखनी चाहिए। कई बार लोग जल्दबाजी में लोन को ले लेते हैं और फिर बाद में उन्हें लोन चुकाने में परेशानी आती है। ऐसी परेशानी आपके साथ न हो इसलिए आपको इन सबी बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सोने के सिक्के खरीदने से पहले ध्यान रखें ये 3 बातें वरना हो सकता है भारी नुकसान
स्कूटी खरीदने के लिए लोन लेते वक्त इन सभी प्वाइंट को आपको ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik