herzindagi
root bound plant ko thik karne ka tarika,

हरा-भरा दिख रहा है पौधा, फिर भी नहीं हो रही हैं ग्रोथ... एक्सपर्ट से जानें क्या हो सकता है कारण

Plant Care Tips: क्या आपके बगीचे में लगा पौधा हरा-भरा दिख रहा है। लेकिन उसकी ग्रोथ बहुत धीमी हो रही है। अगर ऐसा है, तो बता दें कि यह समस्या पौधे में नहीं बल्कि उसके गमले में हो सकती हैं। एक्सपर्ट से जानिए कैसे पहचान सकती हैं यह समस्या-
Updated:- 2025-05-23, 21:08 IST

How To Identify Root Bound Plant: बागवानी का शौक रखने वाले अपने बगीचे में अलग-अलग प्रकार के तमाम पौधे लगाते हैं। साथ ही लोग बाजार से खाद, पेस्टीसाइड और स्प्रे खरीद कर लाते हैं ताकि प्लांट हरा-भरा और अच्छे से ग्रो कर सके। आमतौर पर पौधे की पत्तियों के सूखने, झड़ने और फूलों की कलियों की ग्रोथ कम होना या कलियों का गिरना, कीड़े लगने जैसी समस्या आम होती है। अब ऐसे में लोग पौधों को देखते ही इन समस्याओं को पहचान जाते हैं। लेकिन कई बाद पौधे दिखने में एकदम हेल्दी और हरे-भरे रहते हैं। लेकिन लंबे समय से उसमें कोई नई ग्रोथ, नई डाल नहीं नजर आती है। पौधे की बढ़त को रूका हुई देखकर लोग नर्सरी या गूगल पर इसके पीछे का कारण ढूंढते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। अगर आपके गमले में लगे पौधे में कुछ ऐसी ही समस्या नजर आ रही है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर पौधे में यह परेशानी कब नजर आती है।

हरा-भरा रहने के बाद भी क्यों नहीं बढ़ता पौधा?

root bound plant ko thik karne ka tarika

अक्सर लोग पौधों को लिए नया गमला तब लाते हैं। जब पौधे की ग्रोथ तेजी से हो रही है और उसकी जड़े बाहर निकल रही हैं। या फिर गमला टूट गया हो। इन्हीं कारण में लोग पौधे को नए गमले में शिफ्ट करते हैं। अब ऐसे में अगर कोई पौधा लंबे समय से एक ही गमले में लगा है, तो उसकी जड़ें एक-दूसरे में बंध जाती है। ऐसे पौधों को रूट बाउंड कहा जाता है। सीधे और आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब यह है कि जड़ों को ग्रो करने के लिए जगह की कमी हो रही है। अब ऐसी स्थिति में जड़ पुरानी जड़ों के इर्द-गिर्द होते हुए उसी में चढ़ने लगती है। रूट बाउंड होने पोषक तत्वों और पानी उसे अच्छी तरह से अवशोषित नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ रुक जाती है।

इसे भी पढ़ें- एलोवेरा का पौधा हो गया है घना? कटिंग करके फेंकने के बजाय...घर से लेकर बगीचे के इन कामों में ऐसे कर सकती हैं इस्तेमाल

पौधे को रूट बाउंड से बचाने के लिए क्या करें?

images (2)

एक्सपर्ट के अनुसार पौधे को रूट बाउंड समस्या से बचाने के लिए 5-6 महीने में पौधे को रि-पॉट करते रहे। इसके लिए एक बड़ा गमला लें। अब कुछ समय के अंतराल पर मिट्टी की गुड़ाई करते हुए पौधे को गमले से बाहर निकाले और उसके नीचे बढ़ी हुई रूट की मिट्टी को ढीला करके कैंची की मदद से मोटी और घनी रूट को काट कर गमले में लगाएं। सूट की कटिंग करते समय खास सावधानी बरतने की जरूरत है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- बार-बार पुदीना खरीदने में नहीं करने पड़ेंगे पैसे खर्च, बाजार से 1 बार लेने के बाद डंठल से बोतल में ही उगा सकती हैं पौधा, जान लें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।