एलोवेरा का पौधा हो गया है घना? कटिंग करके फेंकने के बजाय...घर से लेकर बगीचे के इन कामों में ऐसे कर सकती हैं इस्तेमाल

Aloe Vera Uses: एलोवेरा प्लांट के घने होने के बाद लोग उसकी कटिंग करके कुछ पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए, तो बाकी कटिंग को फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इन कटिंग्स को स्किन ही नहीं बल्कि किचन से लेकर घर और बगीचे में यूज कर सकती हैं।
aloe vera plant cutting reuse

What to Do with Aloe Vera Cutting: पौधा एक फायदा अनेक, एलोवेरा प्लांट पर यह कहावत फिट बैठती है। अमूमन घरों के बगीचे में यह पौधा आसानी से देखने को मिल जाता है। इस प्लांट को न ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है और न ही खाद और अधिक पानी की। एलोवेरा न केवल एक प्लांट है बल्कि नेचुरल हेल्थ और औषधीय गुणों से भरपूर है। हालांकि जब यह पौधा जरूरत से ज्यादा घना हो जाता है, तो लोग कटिंग करके इसे फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि जिन पत्तियों को आप बेकार समझ कर फेंक देती है, उसका इस्तेमाल आप घर से लेकर किचन के कामों में कर सकती हैं। अगर आपके घर में एलोवेरा का घना पौधा है, तो इसे काटकर फेंकने के बजाय आप घर के कामों में शामिल कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इन मोटी पत्तियों का इस्तेमाल ब्यूटी, किचन, सफाई और गार्डनिंग में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्राकृतिक खाद

Aloe Vera for garden

एलोवेरा की कटिंग करने के बाद उनकी पत्तियों को पौधे की खाद में इस्तेमाल कर सकती हैं। पत्तियों से खाद बनाने के लिए इन्हें छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर पहले से तैयार खाद या मिट्टी की गुड़ाई करके उसमें मिला सकती हैं। इसके अलावा पत्तियों को सुखाकर उनका बारीक पाउडर बनाकर भी ड्राई फर्टिलाइजर की तरह पौधे में डाल सकती हैं। एलोवेरा की पत्तियों में मौजूद जैविक तत्व मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाते हैं।

घर की सफाई में मददगार

Aloe Vera for home use

घर की सफाई के लिए अधिकतर लोग बाजार से क्लीनर खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप क्लीनर की जगह एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में नींबू रस मिलाकर होममेड क्लीनर बना सकती हैं।

पौधों की देखभाल के लिए टॉनिक

पौधों की देखभाल के लिए एलोवेरा की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पत्तियों में मौजूद जेल को निकालकर उसे पानी में डालकर मिक्स करें। इस लिक्विड को हफ्ते में एक बार पौधे पर छिड़कें। इससे मिट्टी में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स बढ़ते हैं और पौधों की वृद्धि तेज होती है। साथ ही प्लांट्स को बीमारियों से बचाता है।

कटिंग्स के लिए जड़ विकास हार्मोन

Aloe Vera for garden growing cutting

अगर आप नए पौधे को ग्रो करने के लिए कटिंग का इस्तेमाल करती हैं, तो इसके लिए एलोवेरा का यूज कर सकती हैं। इसके लिए कटिंग के निचले हिस्से को एलोवेरा जेल में डुबोकर मिट्टी में लगाएं। इसकी जड़ें जल्दी विकसित होती हैं और पौधा मजबूत बनता है। इसके अलावा अत्यधिक नमी में पौधों में फंगस की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा का घोल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल का पतला घोल पौधों पर छिड़कें।

एयर प्यूरीफायर की तरह इस्तेमाल

एलोवेरा प्लांट को बगीचे में लगाने के अलावा आप इंडोर प्लांट की तरह भी लगा सकती हैं। एलोवेरा की कटिंग को छोटे गमलों या कांच के जार में लगाकर बाथरूम की खिड़की या किचन में रख सकती हैं। इस प्लांट में हवा से बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड और अन्य हानिकारक टॉक्सिन्स को सोखने की क्षमता होती है, जो हवा और वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-एलोवेरा को पानी में उबालने से आसान हो जाएंगे कई काम, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP