पौधों को सही समय पर पानी देना बहुत जरूरी है, लेकिन उतना ही जरूरी यह भी है कि आप पौधों को सही मात्रा में पानी दें। बारिश के सीजन में अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके पौधे बहुत ज्यादा गीले हो जाते हैं जिसकी वजह से पौधों की जड़ें सड़ने लगती हैं। यकीनन पौधों के साथ यह समस्या बनी रहती है। पौधों पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। ओवर वाटरिंग का सीधा असर पौधों की जड़ों पर पड़ता है और उसके कारण वह हफ्ते भर के अंदर पूरी तरह से गल जाते हैं।
पौधे को हेल्दी रखने के लिए सिर्फ पानी देना ही नहीं सही मात्रा में पानी देना बहुत जरूरी है। बारिश के मौसम में उनमें इतना ज्यादा पानी जाने लगता है कि पौधे डूबने लगते हैं। पौधे को पानी देने का सही समय तभी होता है जब उसकी मिट्टी थोड़ी सूखने लगती है। अगर पौधे की मिट्टी ज्यादा सूख नहीं रही है और गीली बनी हुई है, लेकिन आप उसमें पानी डाले जा रहे हैं, तो ओवर वाटरिंग की समस्या पैदा होती है। ऐसे समय में पौधे की पत्तियां हल्की होने लगती हैं, रंग पीला होने लगता है और धीरे-धीरे पौधा मर जाता है।
मान लीजिए आपने पानी ज्यादा नहीं डाला, लेकिन बारिश ही बहुत ज्यादा हो गई, तब भी पौधों को बचाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे समय में क्या करना चाहिए वह भी जान लें...
इसे जरूर पढ़ें- गुड़हल के पौधे में नहीं खिल रहे हैं फूल, तो इन टिप्स की लें मदद
अगर आपका पौधा पहले से ही बहुत पानी-पानी हो रहा है, तो उसमें एक्स्ट्रा पानी बिल्कुल ना डालें। कई लोगों की आदत होती है कि वो बिना सोचे-समझे पानी डालते रहते हैं, ऐसा ना करें। मिट्टी जब सूखी दिखे, तभी पानी डालने का महत्व है। अगर मिट्टी बहुत गीली है, तो ऐसा मुमकिन है कि पौधे की जड़ों में हवा नहीं लग रही है।
यह विडियो भी देखें
ऐसे में आपका पौधा बिना बात के डूब रहा है। फूलों वाले पौधों की जड़ों को थोड़ी ज्यादा हवा की जरूरत होती है। इसलिए अधिकतर नए गुलाब या गुड़हल के पौधे ज्यादा बारिश की वजह से लग नहीं पाते और सूख जाते हैं।
अगर ज्यादा बारिश की वजह से पौधे की मिट्टी बहुत ज्यादा गीली हो गई है, तो आप जड़ों के पास स्पॉन्ज रख सकती हैं। स्पॉन्ज एक्स्ट्रा पानी को सोखने का काम करेगा। ऐसा तब ना करें जब बारिश हो रही हो वर्ना स्पॉन्ज बारिश का पानी सोख कर पौधे की मिट्टी को और ज्यादा नम कर देगा।
बारिश रुकने के बाद पौधे की जड़ों के पास स्पॉन्ज रख दें। जब स्पॉन्ज गीला लगने लगे, तो इसे रिप्लेस कर दें या फिर हटा दें।
मिट्टी की गुड़ाई करने का मतलब है पौधे की ऊपरी मिट्टी को किसी औजार से खोद देना। मिट्टी जमी हुई होती है तो पौधों की जड़ों को हवा नहीं मिलती है। कई बार जमी हुई मिट्टी में काई वगैराह भी लग जाती है जिससे हवा और भी नहीं जाती है।
इसे रोकने के लिए आप पौधों को सांस देने का मौका दें और मिट्टी की गुड़ाई कर दें। ध्यान दें कि ऐसा करते हुए किसी भी वजह से पौधे की जड़ों को नुकसान ना हो। आपको इसे ध्यान से करना है। अगर आपको पहली बार में समझ नहीं आ रहा है, तो किसी माली को दिखा सकते हैं या फिर किसी वीडियो को देखकर ऐसा कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गुड़हल फूल से दूर होती हैं ये परेशनियां, इस्तेमाल का सही तरीका जान लें
आप गमले में एक-दो एक्स्ट्रा छेद कर सकते हैं, जिससे उसे हवा मिलती रहे। कई बार ड्रेनेज होल मिट्टी से इतना ज्यादा ढक जाता है कि पौधे में एक्स्ट्रा पानी भरा रहता है और परेशानी भी बढ़ती रहती है।
ऐसे में आप पौधे को हवा देने के लिए एक्स्ट्रा होल कर दें, लेकिन ध्यान रखें कि इससे कहीं गमला टूट ना जाए। पुराने गमले में ऐसी दिक्कत होती है। आप इसकी जगह पौधे को पूरी तरह से री-पॉट भी कर सकते हैं।
अगर कोई और तरीका नहीं समझ आ रहा है, तो ऐसी जगह पर पौधे को रखें जहां ज्यादा हवा और धूप उसे मिलती हो। ज्यादा सनलाइट के कारण पौधों की ज्यादा ग्रोथ होती है इसलिए उसे ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पौधे एक्स्ट्रा पानी को अपने आप ही पी जाते हैं।
अगर पौधे में ओवर वाटरिंग हो गई है, तो उसमें फर्टिलाइजर डालने की गलती ना करें। अगर ज्यादा फर्टिलाइजर डाला जाएगा, तो पौधा अपने आप ही मरने लगेगा। आपका पौधा मर रहा है, तो उसे बचाने की जरूरत है ना ही उसका स्किन केयर करने की। पौधे को कम से कम 10 दिन का समय दें जिससे वो अपनी मौजूदा स्थिति से रिकवर कर सके।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।