प्रोविडेंट फंड से पैसा निकालने के लिए अक्सर ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता है। इसके साथ अगर ऑफिस का काम हो जाए भी तो कई तरह के फॉर्म भी भरने पड़ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आपको बता दें अब आपको इस प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें, कि सरकार प्रोविडेंट फंड से जुड़ी व्यवस्था में बड़ा व्यवस्था करने जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पीएफ अकाउंट विद्ड्रॉल प्रक्रिया में कुछ परिवर्तन करने जा रही है।
अब पीएफ धारक को ईपीएफओ बैंकों की तरह ही एक एटीएम कार्ड मुहैया कराएगा, जिसकी मदद से आप पीएफ पैसे को निकाल सकती हैं। यह नियम ईपीएफओ 3.0 वर्जन के तहत किया जा रहा है। चलिए जानते हैं क्या ईपीएफओ 3.0 और कैसे निकाल सकेंगे एटीएम से पीएफ का पैसा।
ईपीएफओ की तरफ से जारी किया जाएगा एटीएम कार्ड
हम सभी ने अपने पापा या मम्मी को पीएफ का पैसा निकालने के लिए कई तरह के प्रोसेस को फॉलो करते हुए तो जरूर देखा या सुना होगा। डिजिटलीकरण होने के कारण जहां पहले ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे वहीं अब ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है। हालांकि इसमें भी कम समय नहीं लगता है।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार, ईपीएफओ 3.0 योजना के तहत पीएफ खाताधारकों के लिए एक नया तरीका लेकर आ रहा है, जिसके तहत अब खाताधारकों को महीनों या हफ्तों पीएफ का पैसा निकलने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। ईपीएफओ की तरह से एक प्रकार का एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से वह अपने पीएफ अकाउंट से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
कब शुरू हो सकती है एटीएम कार्ड से पीएफ का पैसे निकालने की सुविधा
ईपीएफओ 3.0 के तहत पीएफ कंट्रीब्यूशन की लिमिट को खत्म करने के साथ और पीएफ लिमिट को बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि यह सुविधा हर एक एटीएम पर उपलब्ध नहीं होगी। यह केवल कुछ ही चुनिंदा बैंकों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस नियम के अंतर्गत केवल वे एटीएम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकेंगे, जिन बैंकों के साथ ईपीएफओ का समझौता होगा।
यह योजना मई-जून, 2025 तक लागू की जा सकती है। इस सुविधा से पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। वे लोग जो इस पैसे को निकालने के लिए ऑफिस के महीनों चक्कर लगाते थे, वह अब कुछ ही सेकंड में पैसे निकाल पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-इन आसान तरीकों से कर सकती हैं अपने सभी PF अकाउंट मर्ज, नहीं होगी नौकरी बदलने के बाद परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों