अभिनव शुक्ला कई सीरियल में नजर आ चुके हैं लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी बिग बॉस हाउस से मिली थी। छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला अपनी एक्टिंग स्किल्स से ज्यादा फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। चलिए जानते हैं अभिनव से जुड़ी कुछ बातें।
फिल्म एक्टर अभिनव शुक्ला का जन्म 27 सितंबर 1982 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। शुक्ला लुधियाना में स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में एंटरोलॉजिस्ट हैं और मां राधा शुक्ला गुरु नानक पब्लिक स्कूल में टीचर हैं और बड़े भाई नेवल ऑफिसर हैं। अभिनव की पत्नी जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक हैं।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस 14 फिनाले मे वाइफ रुबीना दिलाइक के लिए चुनौती बन सकते हैं अभिनव शुक्ला, जानें 3 स्ट्रॉन्ग प्वाइंट्स
बता दें कि अभिनव शुक्ला का नाम उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग करके अपने बलबूते पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। एक्टर ने पंजाब के मोगा में स्थित लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की है। बता दें एक्टर की मां ने उन्हें इंडस्ट्री में टाई करने को कहा था, जिसके बाद ही एक्टर नेइंजीनियरिंगको छोड़कर टीवी पर काम करना शुरु कर दिया।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला को 3 एक्ट्रेसेस करना चाहती हैं डेट, जानें क्या है उनमें खास बातें
अभिनव शुक्ला एक्टर होने के साथ ही एक बेहतर फोटोग्राफर भी हैं। उन्हें बाइकिंग, ट्रेकिंग व कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी काफी शौक है। बता दें कि एक्टर ने 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी भाग लिया था। 'बिग बॉस 14 में वह फाइनल राउंड तक रहे थे। दर्शकों की और से उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
यह विडियो भी देखें
अभिनव शुक्ला को एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने साल 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। फिर साल 2018 में दोनों ने एक दूसरे से शिमला में शादी रचा ली थी। दोनों की जोड़ी को दर्शक की और से काफी ज्यादा प्यार मिला था।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।