Eid Milad Un Nabi Mubarak Quotes & Shayari 2025: मदीने में ऐसी फिजा लगी है....! ईद-मिलाद-उन-नबी पर इन खूबसूरत शायरी और कोट्स से दीजिए अपनों को मुबारकबाद

Eid Milad Un Nabi Mubarak Shayari 2025: अगर आप भी ईद-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर अपनों को मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।  
eid milad un nabi mubarak best wishes quotes messages status greetings image to share with family and friends
eid milad un nabi mubarak best wishes quotes messages status greetings image to share with family and friends

ईद-मिलाद-उन-नबी मुस्लिम समुदाय लोगों का एक प्रमुख त्योहार है। यह खास दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। इस मौके पर पैगंबर मोहम्मद द्वारा दिए गए उनकी शिक्षाओं और जीवन को याद किया जाता है। यह दिन पैगंबर मुहम्मद के जीवन और इस्लाम के प्रति उनके योगदान को समर्पित होता है। इस साल यह त्योहार 16 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा।

ईद-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को बधाई देते हैं। इस आर्टिकल में हम भी आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिनके द्वारा आप अपनों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दे सकते हैं।

ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक विशेज इन हिंदी (Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Wishes 2025)

1. सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको !
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !

Eid Milad Un Nabi Mubarak Wishes

2. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी 2025 !

3. आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2025 !

ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक कोट्स इन हिंदी (Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Quotes in Hindi)

Eid Milad Un Nabi Mubarak Quotes in Hindi

4. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा
जन्नत जैसा पता लग रही है !
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !

इसे भी पढ़ें:Hindi Diwas Speech & Slogans 2024: हिंदी दिवस के खास मौके पर ऐसे करें स्पीच की शुरुआत, हर तरफ तालियों की आवाज सुनाई देगी

5. मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक !

Eid Milad Un Nabi Mubarak Message

6. नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार !
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !

ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक मैसेज इन हिंदी (Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Message)

7. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए !
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक !

Eid Milad Un Nabi ki Hardik Shubhkamnaye

8. सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
ईद-मिलाद-उन-नबी कहने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करें !
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक आपको !

9. दिए जलते और जगमगाते रहे
आप इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहें !
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !

ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक शायरी(Eid Milad Un Nabi Mubarak Shayari)

Eid Milad Un Nabi ki Hardik Shubhkamnaye in hindi

10. वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-खुदा का हूं !
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक !

11. मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है !
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक !

इसे भी पढ़ें:Hindi Diwas Shayari 2024: हिंदी हमारी जुबान है...हमारी शान है...हिंदी पर हमें अभिमान है...छात्रों के लिए हिंदी दिवस पर शायरी

12. अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
के मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाए और
आपकी इबादत कबूल करें !
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !

13. जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं
अल्हा उन्हें सही सलामत रखें !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP