Water Tank Cleaning Tips: रोजाना लगभग हर काम के लिए हमें पानी की जरूरत पड़ती ही हैं। सभी के घरों में सबसे ज्यादा खपत पानी की होती है। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोग अपने घरों के छत पर पानी की टंकी लगाते हैं और यहीं से घर के हर हिस्से जैसे किचन, वॉशरूम, टॉयलेट, बाथरूम में पानी पहुंचता है। ऐसे में, नहाने से लेकर खाना बनाने तक लोग टंकी के पानी का इस्तेमाल करते ही हैं। इसके लिए सभी को टंकी की समय-समय पर सफाई करना जरूरी होता है। यह स्वस्थ की दृष्टिकोण से भी अहम है, क्योंकि लंबे समय तक बिना टंकी साफ किए दूषित पानी का इस्तेमाल करने आप बिमार हो सकते हैं। इसमें जर्म्स, गंदगी, धूल आदि जमा हो जाते हैं। ऐसे में, टंकी की सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आपको पानी की टंकी को साफ करना मुसिबत लगता है, तो अब आपको इसके लिए बहुत ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको इसे क्लीन करने के लिए एक ऐसी लकड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपके टंकी के पानी को साफ करने और उनमें मौजूद कीड़े- मकोड़े को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है।
कई बार टंकी का ढक्कन खुला रह जाता है। इससे पानी में धूल-मिट्टी, कीट-पतंगे उड़कर उसमें गिर जाते हैं, जिससे पानी गंदा हो जाता है। ऐसे में, पानी की टंकी की रेगुलर अंदर-बाहर से सफाई करना जरूरी होता है। अगर इसे साफ न किया जाए तो इसके तले में काई बन सकती है और कीटाणु भी पानी में पनपने लगते हैं। ऐसे में, अगर नहाते समय गलती से भी टंकी का गंदा पानी मुंह में चला जाए तो आप बीमार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए आप अपनी टंकी में जामुन के पेड़ की लकड़ी का टुकड़ा डाल सकते हैं। यह बेहद ही साधारण और कारगर उपाय है।
इसे भी पढ़ें- नल में आते मिट्टी वाले पानी से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 3 आसान टिप्स
टंकी में जामुन का लकड़ी डालने से इसमें पानी बिल्कुल साफ बना रहेगा। यह एक औषधीय लकड़ी है, जो कि पानी में बैक्टीरिया को पनपने से रोक सकता है। इससे पानी का टंकी दूषित नहीं होगा और उसमें कीड़े, बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगें। इस तरह पानी महीनों साफ रह सकता है। आप इस आसान से ट्रिक को जरूर ट्राई करके देख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
दरअसल, जामुन की लकड़ी फाइटोकेमिकल रिलीज करती है, जिससे पानी में पनपने वाले कीड़ों को नष्ट करने में मदद मिलती है। अगर यह पानी पेट में भी जाएगा तो नुकसान की जगह फायदेमंद ही होता है। यह शरीर में कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- खाली पड़ी बेकार बोतल से साफ करें पानी की टंकी
पुराने जमाने में जब लोगों के पास आरओ जैसा कोई फिल्टर नहीं होता था, तो उस समय लोग अपने मटके या कुएं में जामुन की लकड़ी का टुकड़ा ही डालते थे। इसमें औषधीय गुण होता है और यह इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी कारगर होता है। इस तरह जामुन की लकड़ी कई तरह से सेहतमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें- बारिश में टंकी के पानी से आ रही है गंदी बदबू, साफ करने के लिए आजमाएं ये आसान टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।