बारिश में टंकी के पानी से आ रही है गंदी बदबू, साफ करने के लिए आजमाएं ये आसान टिप्स

क्या बरसात  के दिनों में टंकी से आने वाले पानी से बदबू आती है, इस उपाय से गंदी बदबू को दूर कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-26, 23:20 IST
ways to Remove unpleasant smell from water tank

बरसात का मौसम जहां गर्मियों से राहत देता है वही अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है। इस मौसम में पानी से जुड़ी कई तरह की दिक्कत होने लगती है। बारिश के पानी के कारण जहां जल जमाव हो जाता है वहीं घर के छत पर रखी टंकी का पानी भी काफी ज्यादा गंदा और बदबूदार हो जाता है। इसके कारण रोजमर्रा के कामों में दिक्कत आने लगती है। अगर आपको भी बरसात में ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से आप टंकी के पानी को बदबूदार होने से बचा सकते हैं।

टंकी के पानी से बदबू दूर करने के उपाय

cleaning tips for water tank

  • इससे बचने का सबसे पहले उपाय यह है कि आप टंकी की ढक्कन को अच्छी तरह से ढ़क कर रखें, ताकि बरसात का पानी या किसी भी तरह का प्रदूषण इसमें ना जा सके।
  • दूसरा तरीका यह है कि पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल करें, इसके लिए जब कभी भी आप पानी इस्तेमाल करें, एक बड़े कंटेनर में पानी रख लें। इसमें क्लोरीन की गोलियां डाल दें। आधे घंटे बाद पानी को छान लें, पानी बिल्कुल साफ और प्योर हो जाएगा।
  • इसके अलावा आप जब कभी भी पानी को इस्तेमाल करें इसे उबाल लें, इससे इसकी बदबू भी चली जाएगी और इसमें मौजूद बैक्टीरिया और वायरस दोनों का सफाया हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन अलर्ट को ऐसे करें इनएक्टिव, कोई नहीं देख पाएगा मैसेज

water tank cool in summer

  • अगर मुमकिन हो तो टंकी में एक पानी का फिल्टर इंस्टॉल करें, इससे टंकी में पानी साफ आएगा और गंदगी की समस्या भी नहीं होगी।
  • अगर पानी बहुत ज्यादा गंदा हो गया है तो आप पानी में हाइड्रोजन पराक्साइड मिलकर आधे घंटे तक छोड़ दें,इसके बाद घर के सभी नलों को खोल दें और टंकी का पानी निकाल दें, इसके बाद टंकी की गर्म पानी से सफाई करें और जब यह पूरी तरह से साफ हो जाए तो इसमें पानी भरें।

यह भी पढ़ें-पारिजात के खिलने से पहले कर लें ये काम, सितंबर में फूलों से भर जाएगा पेड़

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP