नल में आते मिट्टी वाले पानी से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 3 आसान टिप्स

आज के समय में लोग घर में पीने के पानी को फिल्टर करने के लिए प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नहाने और अन्य कामों में इस्तेमाल होने वाले पानी की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।

 

HOW to clean dirty tap water
नल के पानी में मिट्टी आना तो आज के समय में आम बात हो गई है। हर गली-मोहल्ले में आपको ऐसे कई घर मिल जाएंगे, जो मिट्टी वाले पानी से परेशान हैं।

इस तरह गंदा पानी आने की वजह से लोग पीने के पानी के लिए प्यूरीफायर लगाते हैं, लेकिन लगातार हर दिन मिट्टी वाला पानी आने की वजह से आपको हर 2 महीने में इसे साफ करवाना पड़ता होगा।

अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपके स्वास्थ्य के लिए यह हानिकारक हो सकता है। कई लोगों का ज्यादा मिट्टी वाले पानी की वजह से प्यूरीफायर भी खराब हो जाता है।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो आज का आर्टिकल आपके काम का है।

1- पानी की टंकी में करें बस ये उपाय (How To Clean Muddy Water In Tank)

EASY TIPS  to clean dirty tap water

अगर आप नल चलाते हैं, तो पानी मिट्टी वाला आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके घर की टंकी में मिट्टी वाला पानी भर चुका है। इसलिए मिट्टी वाले पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको टंकी का पूरा पानी नल से गिरा देना है।

इसके बाद आप टंकी की अच्छे से सफाई करें। अब आप टंकी के अंदर नल में एक कपड़ा बांध दें। कपड़ा टाइट नहीं होना चाहिए। आपको काफी बड़ा कपड़ा बांधना है, जो टंकी के अंदर लगे हुए नल पर फूला हुआ रहे। ऐसा करने पर पानी में आने वाली मिट्टी टंकी में नहीं जाएगी। (बाथरूम के नल को साफ करें)

वह आपके कपड़े में ही रह जाएगी। लेकिन ध्यान रखें कि इस प्रोसेस को करने के बाद आपको 2 महीने में या 1 महीने में टंकी साफ करके कपड़े को साफ करना होगा। इससे आपका पीने वाले पानी का प्यूरीफायर भी खराब नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें- शॉवर और नल से पानी आता है स्लो, तो घर पर ही इस तरह से करें ठीक

2- नहाने के पानी को कैसे साफ करें (How To Clean Dirty Water For Bathing)

EASY WAY TO CLEAN DIRTY WATER IN TAP

आप शॉवर के पानी को साफ करने के लिए शॉवर फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं। जो शॉवर हेड में फिट किया गया है। जिससे पानी फिल्टर होकर सीधा बाहर आ जाता है।

इसकी मदद से पानी का सारा डस्ट फिल्टर में रुक जाएगा। इसे आप कुछ दिनों में साफ करते रहिए। शॉवर फिल्टर लगाने के बाद जब आप उसे निकालेंगे, तो देखेंगे कि कितने गंदे पानी से आप हर दिन स्नान कर रहे थे।

यह आपकी त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। (बाथरूम से बदबू, दूर करें)

इसे भी पढ़ें- सफेद कपड़े धोते समय पानी में मिलाएं बस ये एक चीज, चमकने लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

नल पर बांधे कपड़ा

HOW TO CEAN DIRTY WATER IN TAP

इसके सिवा सबसे आसान है, कि आप नल पर कपड़ा बांध दे। इससे पानी में आने वाली मिट्टी कपड़े में ही रुक जाएगी और आप साफ पानी से नहा सकते हैं।

आपको यह करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि हर दिन मिट्टी वाले पानी से नहाना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। बालों के झड़ने का एक कारण मिट्टी वाले पानी को सिर पर डालना भी है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP