Summer Gardening Tips: गर्मियों में सूखने लगे हैं पौधे? किचन में रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल.. फल, फूल और हरी पत्तियों से भर जाएगी डाली

Summer Gardening Tips: गर्मी की कड़कती धूप को सहने की क्षमता पेड़-पौधे के पास नहीं होते हैं। अगर आपके गार्डन के पौधे भी मुरझान लगे हैं, तो आप इन्हें हरा-भरा बनाने के लिए आप इसमें कुछ स्पेशल खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
image

Summer Gardening Tips: गर्मी और तेज धूप सिर्फ हम इंसानों को ही नुकसान नहीं पहुंचाती है, बल्कि इससे पेड़-पौधे की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। इस मौसम में पौधों की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। हालांकि आपको गर्मी के दिनों में पौधे की देखभाल करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप खुद ही कुछ घरेलू उपायों से अपने पौधों को हरा-भरा बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको किचन में मौजूद ऐसी 3 चीजों के बारे में बतने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने पौधों को धूप में भी स्वस्थ रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में गार्डन के पौधे को फल, फूल और हरी पत्तियों से भरा-भरा देखने के लिए आप इसकी देखभाल कैसे कर सकते हैं, आइए हम आपको यहां बताते हैं।

प्याज के छिलके से पौधों को बनाएं हरा-भरा

how to save your garden in summer

प्याज के छिलकों में पोटेशियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं।ऐसे में, गर्मी के मौस में अपने गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए आप इसमें प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर 4-5 घंटों के लिए रख लेना है, उसके बाद, पानी का रंग हल्का बदल जाएगा। फिर, आप इसे पौधों में डाल सकते हैं। यह पौधों को कीटों और बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है।

केले के छिलके बनाएंगे पौधे की जड़ों को मजबूत

केले के छिलकों में पोटेशियम, फास्फोरस और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं। गर्मी के मौसम में पौधे को धूप से लड़ने को तैयार करने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केले के छिलके को पहले ही सुखा लेना है। फिर, इसे पीसकर पाउडर बना लेना है। इसके बाद, इस पाउडर को मिट्टी में मिला दें। इससे पौधों की वृद्धि में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह पौधों को फूल और फल देने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-ग्रो बैग में ही उग जाएगा ढेर सारा हरा धनिया, इस आसान ट्रिक से नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत

दालचीनी पाउडर से पौधे को बनाएं हरा-भरा

summer plant care ti[s

दालचीनी का पाउडर पौधे की जड़ों को तेजी से मजबूत बनाने में मदद करता है। यही नहीं, पौधों को मुरझाने से बचाने में भी कारगर हो ता है। गर्मी आते ही अगर आपका गार्डन सूखने लगा है, तो पौधे में दालचीनी पाउडर डाल सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर को लेकर पौधे की जड़ के पास डाल दें।

इसे भी पढ़ें-किचन गार्डन के पौधों में लग गए हैं छोटे-छोटे कीड़े? नीम की पत्तियों के इन 3 उपायों से फटाफट हो सकते हैं छूमंतर

चावल के पानी से गर्मी में पौधे को मिलेगी राहत

Summer plant care tips in hindi

गर्मी के मौसम में गार्डन की हरियाली को बरकरार रखने और सूखे पौधों को फिर से हरा-भरा बनाने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको एक मुट्ठी चावल को एक लीटर गर्म पानी में भिगोने के लिए डाल दें। इस पानी को फिर छान कर अलग कर लें। अब इस लिक्विड में 1 चम्मच सोडा और सफेद सिरका मिला दें। इसके बाद, इस घोल को पौधों की मिट्टी पर डाल दें।

इसे भी पढ़ें-बेल में टोकरी भर-भरकर निकलेंगे करेले, बस जड़ में डाल दें 5 रुपये की यह चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP