Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Holi 2023 Ke Totke: जीवन में आएंगी खुशियां, होली पर अपनाएं ये टोटके

    होलिका दहन इस वर्ष 7 मार्च को है । इस दिन अपनी सारी मुसीबतों को दूर करने और उनसे छुटकारा पाने के लिए आप इन आसान टोटकों को आजमा कर देख सकते हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-07,13:38 IST
    Next
    Article
    holi  par  nariyal  ke  totke  in  hindi

    होली का इंतजार तो सभी को रहता है। इस पर्व को सभी लोग बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाते हैं। रंगों के इस पर्व की शुरुआत होलिका दहन से होती है। इस परंपरा को वर्षों से निभाया जा रहा  है। इसके अपने धार्मिक महत्व भी हैं, साथ ही ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी इसे बहुत ज्‍यादा महत्वपूर्ण बताया गया है। इस विषय में हमारी बात ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु एक्सपर्ट डॉक्टर आरती दहिया से हुई। 

    आरती जी बताती हैं, 'होली से पहले होलाष्टक आते हैं। इस दौरान जितनी भी नकारात्मक ऊर्जाएं होती है, वह सभी बहुत शक्तिशाली हो जाती हैं। खासतौर पर होलिका दहन के दिन तो और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है क्योंकि इस दिन सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियों का जोर रहता है। हालांकि, ज्‍योतिष शास्‍त्र में कुछ ऐसे टोटके भी बताए गए हैं, जो आपकी हर तरह की समस्या को दूर भगा सकते हैं।'

    आरती जी होलिका दहन के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे ही आसान टोटके और उपाय बताती हैं, जिन्हें आप भी कर सकते हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें: होली के दिन अपने पूजा रूम को डेकोरेट करने के लिए यहां से लें आइडियाज

    holi  ke  shatru  nashak  totke

     समस्याओं को दूर करने का टोटका (Holi Remedies To Remove Problems)

    सभी के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां चलती रहती हैं, जो न बहुत बड़ी होती हैं और न ही इतनी छोटी की उन्‍हें नजरअंदाज किया जा सके। ऐसे में आप इन छोटी-छोटी परेशानियों को दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन अपनी मुट्ठी में पीली सरसों को रख कर ले जाएं और होलिका दहन के वक्त उसे अग्नि में डाल दें। 

    आर्थिक तंगी दूर करने के टोटके (Holi Remedies To Remove Financial Loss)

    अगर आप बहुत समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो आपको एक जटा वाला नारियल लेना चाहिए। नारियल ऐसा हो जिसमें पानी भी हो। इसके साथ ही आपको उस नारियल में 10 के सिक्के को 7 बार कलावे से बांध देना है। अब आप नारियल को दोनों हाथों में लें और फिर उसे होलिका दहन के वक्त अग्नि को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। 

    घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के टोटके (Holi Remedies To Remove Negative Energy)

    अगर घर के सदस्यों के मध्य आपसी टकराव है या फिर पति-पत्‍नी के बीच लड़ाई-झगड़े अधिक हो रहे हैं, तो आपको होलिका की राख को एक कागज में लपेट कर घर के किसी कोने में रख देना चाहिए। 

    इसे जरूर पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम

    holi  ke  totke  in  hindi  lal  kitab

    सुख समृद्धि के लिए टोटके (Holi Remedies To Get Prosperity) 

    सभी चाहते हैं कि उनके घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश हो। इसके लिए आप होलिका दहन वाले दिन घर की चौखट में चौमुखी दीपक रख दें। 

    नौकरी में प्रमोशन के लिए टोटके (Holi Remedies To Get Job Promotion) 

    अगर आप बहुत समय से नौकरी में प्रमोशन का वेट कर रहे हैं, मगर आपको मिल नहीं रहा है, तो आपको किसी एक शिवलिंग में 21 गोमती चक्र अर्पित करने चाहिए और दूसरे दिन उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी या फिर अपने ऑफिस की वर्क डेस्‍क के अंदर रख लेना चाहिए। इससे आपको बहुत लाभ होगा। 

    अच्‍छी सेहत के लिए टोटके (Holi Remedies To Get Healthy Life) 

    अगर आप काफी समय से बीमार हैं या फिर आप चाहते हैं कि आप सेहतमंद बने रहें तो आपको होलिका दहन के दिन श्रीफल लेकर 7 बार उसे अपने ऊपर से एंटी क्लॉक वाइस घुमा कर अग्नि को अर्पित कर देना चाहिए।  

     

    उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

    Image Credit: Shutterstock

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi