आजकल हर कोई अपने घर में एक छोटा सा गार्डन अवश्य बनाना चाहता है। घर का यह स्थान आपको प्रकृति के करीब होने का अहसास प्रदान करता है। ऐसे में इस एरिया में हम अपना अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करते हैं। अमूमन घर के गार्डन एरिया को तैयार करते समय खूबसूरत पौधों के अलावा पॉट, व गार्डन एरिया से जुड़ी अन्य कई चीजों को हम खरीदकर लाते हैं। हालांकि, अगर आप एक किफायती तरीके से अपने घर के गार्डन एरिया को तैयार करना चाहते हैं। तो ऐसे में आप पुरानी आइटम्स को रियूज करने पर विचार करें।
जी हां, घर में ऐसी कई छोटी-बड़ी चीजें होते हैं, जो एक समय के बाद के पुरानी व खराब हो जाती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि उन्हें यूं ही बाहर कर दिया जाए। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही पुरानी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन एरिया में बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-
लोहे की पुरानी कीलें
लोहे की पुरानी कीलें तो हम सभी के घर में होती हैं। इन्हें अक्सर दीवार में नहीं लगाया जाता है। हालांकि, पुरानी व जंग लगी कीलें आयरन ऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं, जिसके कारण ये एसिड लविंग प्लांट के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। आप उन्हें गमलों में डालें या फिर उन्हें कुछ दिनों के लिए अपनी वाटरिंग कैन में डुबो दें। आप इस पानी का उपयोग पौधों की मिट्टी पर करें।
इसे भी पढ़ें: 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
पुराने तौलिए का करें इस्तेमाल
कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं तो हमें यह चिंता होती है कि प्लांट पानी की कमी के कारण सूख ना जाए। ऐसे में पुराना तौलिया आपके काम आ सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप एक पुराने तौलिये को पानी से भिगो दें। उसे बिछा दें और उस पर अपने पॉट को रख दें। जड़ें तौलिये से नमी लेंगी और हाइड्रेटेड रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज, एक्सपर्ट से जानें गुलाब, गेंदा, गुड़हल को कैसे करें डाइट में शामिल
टिक टेक बॉक्स का करें इस्तेमाल
अगर आपको टिक टेक खाना अच्छा लगता है, तो यकीनन आप उसे खाने के बाद बॉक्स को यूं ही फेंक देती होंगी। हालांकि, ये बॉक्स गार्डन एरिया में आपके काम आ सकते हैं। आप कई अलग-अलग बीजों को इसमें स्टोर कर सकती हैं। साथ ही, आप बॉक्स को लेबल भी अवश्य करें। इससे आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे इस्तेमाल से पहले बॉक्स को वॉश करके अच्छी तरह सुखा लें। (इन पांच टिप्स को अपनाकर तैयार करें ईको-फ्रेंडली गार्डन)