घर की कितनी ही सफाई कर ली जाए लेकिन रोज गंदगी हो ही जाती है और घर की कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हफ्ते या महीने में साफ न करें या उनपर गंदगी जम जाती है। गर्मियां जा चुकी हैं और सब समय आ गया है कि हम उन चीजों को संभाल दें जिनका इस्तेमाल केवल गर्मियों में होता है।
उन्ही में से एक है इलेक्ट्रिक फैन। इलेक्ट्रिक फैन रोज इस्तेमाल होने वाली चीज है साथ ही यह हवा और नमी के संपर्क में रहता है इसलिए यह गन्दा भी जल्दी पड़ता है। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक फैन को कैसे साफ किया जाए।
फैन के पुर्जे खोल कर करें साफ
इलेक्ट्रिक फैन को खोलना बहुत ही आसान होता है। इन्हें खोलकर साफ करने में थोड़ी मेहनत लगती है लेकिन आप इसे अच्छे से साफ कर सकती हैं। आइए जानते हैं पुर्जे खोलकर कैसे फैन को साफ किया जाए।सबसे पहले पंखे की बाहर की जाली को अलग कर दें।(गंदे पंखे को बनाए नया जैसा)
अब आप पंखे की जाली को पानी या साबुन किसी से भी रगड़ कर दो सकती है।पंखे की पंखुड़ियों को निकाला जा सकता है। आप भी पंखुडी को अलग करें और उसे लिक्विड वॉशर से अच्छे से साफ कर के धो दें। फैन के बाकी के हिस्से को सूखे कपड़े से साफ कर दें और फिर सारे पुर्जों को जोड़कर सेट कर दें।
इसे जरूर पढ़ें- Easy Tips: इन आसान तरीकों से मिनटों में साफ़ करें घर के एग्जॉस्ट फैन
घर पर बनाएं क्लीनिंग स्प्रे
हर बार पंखे के पुर्जे खोलना संभव नहीं होता है इसलिए हम कुछ आसान तरीकों से पंखों को साफ कर सकते हैं। आज हम आपको इलेक्ट्रिक पंख साफ करने के लिए एक स्प्रे(घर पर बनाएं ये क्लीनिंग स्प्रे) बताने वाले हैं जिसे आप घर पर भी बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाए ये स्प्रे।
- एक स्प्रे वाली बॉटल लें और उसमें आधे से थोड़ा ज्यादा पानी भर दें।
- अब पानी में लिक्विड हैंड वाश या फिर बर्तन धोने वाला डिटर्जेंट डाल दें।
- अब इसमें थोड़ा सा विनेगर डालकर इन्हेम अच्छे से मिक्स कर दें।
- लीजए तैयार है आपका क्लीनिंग स्प्रे।
- अब इस स्प्रे को फैन पर जहां-जहां गंदगी है वह छड़कें ओर फिर थोड़े समय तक इसे ढक कर रख दें।
- 5 से 10 मिनट बाद इसे हल्के गीले कपड़े या फिर स्पॉन्ज से साफ कर दें।
इसे जरूर पढ़ें- अदरक का 1 टुकड़ा करेगा घर की साफ-सफाई में मदद, जानें कैसे
हम इसी तरह नई-नई क्लीनिंग टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik, youtube
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।