herzindagi
diwali fire cracker boxe use in garden

पटाखों के कार्डबोर्ड बॉक्स को इस तरह करें मिट्टी में इस्तेमाल, मिलेगा जादुई फायदा

Firecracker Box Reuse: क्या आप पटाखे जलाने के बाद खाली हुए बॉक्स को बेकार समझ कर कर फेंक देते हैं। अगर हां, तो बता दें, कि ये खाली डिब्बे आपके बगीचे के लिए जादू साबित हो सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है।
Editorial
Updated:- 2024-11-05, 12:54 IST

Firecracker Box Reuse: दिवाली का त्योहार आते ही हमारे घरों में पटाखों के रंगीन कार्डबोर्ड बॉक्स की भरमार हो जाती है। अब ऐसे में इन डिब्बों को घर में सजाकर रख पाना मुश्किल का काम होता है। इससे बचने के लिए अक्सर लोग इन्हें बेकार समझकर कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इनका इस्तेमाल अपने बगीचे में कर सकती हैं। आपको यह जानकर थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है इनका इस्तेमाल मिट्टी को उपजाऊ बना सकती हैं।

पटाखों के खाली कार्डबोर्ड बॉक्स में जैविक पदार्थ होते हैं, जो मिट्टी में मिलकर उसे हेल्दी और उपजाऊ बनाते हैं। साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि पटाखों के कार्डबोर्ड बॉक्स को मिट्टी में इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं और कैसे हम इसे अपने बगीचे या गमलों में उपयोग कर सकते हैं।

कार्डबोर्ड बॉक्स क्यों हैं मिट्टी के लिए फायदेमंद?

diwali fire cracker boxes reuse

पटाखों के कार्डबोर्ड बॉक्स को फेंकने के बजाय आप अपने गमले की मिट्टी में कर सकती हैं। यह बॉक्स को दोबारा से इस्तेमाल करने का एक बेहतरीन तरीका है।

कम्पोस्ट बनाने में मदद

बगीचे में लगे पौधों के लिए अधिकतर लोग बाजार से कंपोस्ट खरीदकर लाते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे आप पटाखों के कार्डबोर्ड से बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सबसे बॉक्स को कैंची की मदद से छोटा-छोटा काट लें। इसके बाद इन्हें मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। बता दें कार्डबोर्ड कार्बन की आपूर्ति करा है, जो कंपोस्टिंग के लिए जरूरी है। साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता और कीटाणु नियंत्रण में मदद करता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में अपने गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए अभी से कर लें ये तैयारियां, फूलों से भरी रहेगी बगिया

पानी अवशोषण में सहायक

how to use cardboard

कार्डबोर्ड बॉक्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गमलों या बगीचे में डालते हैं, तो यह पानी को अवशोषित कर पौधों को लंबे समय तक पानी पहुंचाने का काम करता है। साथ ही मिट्टी को अधिक पोषक तत्वों के साथ सुरक्षित रख सकता है। अगर गमले में पानी का भराव ज्यादा हो गया है, तो आप इसकी मदद से पानी को कम कर सकती है।

मल्चिंग में करें इस्तेमाल

अखबार की जगह आप कार्डबोर्ड बॉक्स को मल्चिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्डबोर्ड के छोटे टुकड़े में काटकर उसे गमले में डालें। यह तरीका मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करती है और खरपतवार की वृद्धि को रोकती है। इसके अलावा, यह मिट्टी में नमी बनाए रखता है, जिससे पौधों की वृद्धि बेहतर होती है।

वर्मी कंपोस्टिंग में करें इस्तेमाल

आप इन कार्डबोर्ड बॉक्स के टुकड़ों का उपयोग वर्मी कंपोस्टिंग में भी कर सकते हैं। कार्डबोर्ड में लकड़ी और कार्बन की अच्छी मात्रा होती है, जो वर्म्स (केंचुए) के लिए आदर्श वातावरण तैयार करती है। वर्म्स इन बॉक्स के टुकड़ों को खाकर मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि करते हैं।

गमले में रूट ग्रोथ में लाभदायक 

आप कार्डबोर्ड बॉक्स को गमले के नीचे बिछाकर जड़ संरचना को बेहतर बना सकते हैं। जो पौधा बढ़ता है, तो कार्डबोर्ड बॉक्स धीरे-धीरे गल जाता है और पौधों को अधिक जगह मिलती है, जिससे जड़ों की वृद्धि और विकास में मदद मिलती है।

इन बातों का रखें ध्यान

diwali firecrackers boxes use

पटाखें में इस्तेमाल होने वाले रंगीन पेपर या कार्डबोर्ड का इस्तेमाल भूलकर बिल्कुल न करें। इसके लिए केवल सादे पेपर का यूज करें। साथ ही कार्डबोर्ड बॉक्स से प्लास्टिक की परत को हटा दें। इसके अलावा कार्डबोर्ड को सड़ने में कुछ समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- पौधों को प्रोटेक्ट करने के लिए अखबार का ऐसा करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik, Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।