घर पर पेड़-पौधे लगाने का शौक कई लोगों को होता है। पेड़-पौधे आपके घर की शोभा को तो बढ़ाते ही हैं। इसके साथ ही यह आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। इन दिनों हीट वेव और अधिक धूप के कारण पौधे झुलस रहे हैं और उनमें ग्रोथ नहीं हो रही है। चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं और पौधों को हरा-भरा रख सकती हैं।
पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां पर छांव होती हो। अधिक गर्मी और धूप के कारण पौधे सारे सूख जाते हैं इससे उनकी ग्रोथ भी रूक जाती है। अगर आप चाहें तो हरे रंग के कपड़े या फिर सफेद रंग के कपड़े से शेड तैयार कर सकती हैं। आप गमलों को हर तरफ से ढक दें और कपड़े को गीला कर दें। ऐसा करने से पौधे हरे भरे रहेंगे और ग्रोथ भी होगी। आप पौधों को धूप में केवल 2 या तीन घंटे के लिए ही रखें।
इसे भी पढ़ें- शुगर कंट्रोल करने वाला यह पौधा आप भी गार्डन में जरूर लगाएं
गर्मी के मौसम में जैविक खाद का यूज करना ज्यादा बेहतर होता है। आप गोबर युक्त खाद को भी यूज कर सकती हैं। अगर आप केमिकल खाद का इस्तेमाल करती हैं तो इसकी वजह से पौधे मर भी सकते हैं। ध्यान रखें कि दोपहर में खाद न डालें क्योंकि कई बार पौधे की जड़ और मिट्टी को भी इससे नुकसान हो सकता है।
गर्मियों में खाद को 2 से 3 हफ्ते का अंतराल रखते हुए ही खाद डालना सही होता है। गर्मियों में पौधों के लिए किन खादों का आप यूज कर रही हैं वह भी जरूर चेक कर लें क्योंकि गलत खाद का इस्तेमाल करने से पौधे की ग्रोथ होने की बजाय वे मर भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:गार्डन के लिए बेस्ट बीज खरीदना है तो रखें इस बातों का ध्यान
तेज धूप के कारण गमले की मिट्टी जल्दी सूख जाती है। गर्मी में पौधों को सिर्फ पानी देने से ही उन्हें ताजगी नहीं मिलती है बल्कि पानी देने का सही समय भी मालूम होना चाहिए। अगर आप दिन के समय में पौधों में पानी डालेंगी तो तेज धूप के कारण पानी जल्दी सूख जाएगा, जबकि सुबह और शाम में पौधों में पानी डालने से लंबे समय तक नमी बनी रहती है।
यह विडियो भी देखें
पौधों को आप गर्मी में हरा-भरा रखने के लिए और पौधे की पत्तियों को झुलसने से बचाने के लिए हल्के गीले कपड़े से पत्तियों को ढक दें। इससे पत्तियां झुलसती नहीं हैं।
इन टिप्स की मदद से आप पौधों को आप गर्मी में हरा-भरा रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।