तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे और नहीं हो रही ग्रोथ तो अपनाएं ये टिप्स

 गर्मी और तेज धूप के कारण आपके घर में रखे हुए पौधे झुलस गए हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है, तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।

tips to increase the growth rate of your plants in summer

घर पर पेड़-पौधे लगाने का शौक कई लोगों को होता है। पेड़-पौधे आपके घर की शोभा को तो बढ़ाते ही हैं। इसके साथ ही यह आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। इन दिनों हीट वेव और अधिक धूप के कारण पौधे झुलस रहे हैं और उनमें ग्रोथ नहीं हो रही है। चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं और पौधों को हरा-भरा रख सकती हैं।

1)छांव में लगाएं गमले रखें

how to increase the growth of your plants during summer

पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां पर छांव होती हो। अधिक गर्मी और धूप के कारण पौधे सारे सूख जाते हैं इससे उनकी ग्रोथ भी रूक जाती है। अगर आप चाहें तो हरे रंग के कपड़े या फिर सफेद रंग के कपड़े से शेड तैयार कर सकती हैं। आप गमलों को हर तरफ से ढक दें और कपड़े को गीला कर दें। ऐसा करने से पौधे हरे भरे रहेंगे और ग्रोथ भी होगी। आप पौधों को धूप में केवल 2 या तीन घंटे के लिए ही रखें।

2)खाद का उपयोग करें

गर्मी के मौसम में जैविक खाद का यूज करना ज्यादा बेहतर होता है। आप गोबर युक्त खाद को भी यूज कर सकती हैं। अगर आप केमिकल खाद का इस्तेमाल करती हैं तो इसकी वजह से पौधे मर भी सकते हैं। ध्यान रखें कि दोपहर में खाद न डालें क्योंकि कई बार पौधे की जड़ और मिट्टी को भी इससे नुकसान हो सकता है।

गर्मियों में खाद को 2 से 3 हफ्ते का अंतराल रखते हुए ही खाद डालना सही होता है। गर्मियों में पौधों के लिए किन खादों का आप यूज कर रही हैं वह भी जरूर चेक कर लें क्योंकि गलत खाद का इस्तेमाल करने से पौधे की ग्रोथ होने की बजाय वे मर भी सकते हैं।इसे भी पढ़ें:गार्डन के लिए बेस्ट बीज खरीदना है तो रखें इस बातों का ध्यान

3) पौधों को पानी इस तरह दें

तेज धूप के कारण गमले की मिट्टी जल्दी सूख जाती है। गर्मी में पौधों को सिर्फ पानी देने से ही उन्हें ताजगी नहीं मिलती है बल्कि पानी देने का सही समय भी मालूम होना चाहिए। अगर आप दिन के समय में पौधों में पानी डालेंगी तो तेज धूप के कारण पानी जल्दी सूख जाएगा, जबकि सुबह और शाम में पौधों में पानी डालने से लंबे समय तक नमी बनी रहती है।

4)गीले कपड़े से पत्तियों को ढक दें

पौधों को आप गर्मी में हरा-भरा रखने के लिए और पौधे की पत्तियों को झुलसने से बचाने के लिए हल्के गीले कपड़े से पत्तियों को ढक दें। इससे पत्तियां झुलसती नहीं हैं।

इन टिप्स की मदद से आप पौधों को आप गर्मी में हरा-भरा रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP