रुकिए जरा! मत फेंकिए दवाइयों के खाली रैपर, तमाम कामों को बना सकते हैं आसान

हम सभी के घरों में कुछ बेसिक और जरूरी दवाइयां रखी जाती है ताकि किसी की अचानक तबियत खराब हो जाए, तो उसे खिलाया जा सके। अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग या पेशेंट है, तो यकीनन दवाओं की छोटी दुकान देखने को मिल जाती है। खत्म होने के बाद इन दवाइयों के रैपर को हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इनका इस्तेमाल घर के कामों में कर सकती हैं। जानिए यहां-
image

हम सभी अपने घर में दवाइयों का एक छोटा बॉक्स रखते हैं, जिसमें कुछ बेसिक और जरूरी मेडिसिन होती है। अगर अचानक किसी को सिरदर्द-बुखार, बॉडी पेन जैसी समस्या हो, तो उन्हें दिया जा सके। इसके अलावा अगर घर में कोई बुजुर्ग हैं और उनकी तबियत सही नहीं है, तो यकीनन दवाइयों की एक छोटी दुकान देखने को मिल जाती है। साथ ही कुछ दवाइयां स्टॉक में रखते हैं ताकि खत्म होने पर परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि दवाइयां खत्म होने के बाद आमतौर पर लोग इनके रैपर को कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि प्लास्टिक या एल्युमिनियम के छोटे-छोटे टुकड़े से बने ये रैपर कितने काम के हो सकते हैं। शायद नहीं, हम में से ज्यादातर लोग इन्हें बेकार समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप भी दवाओं के रैपर को तुरंत कचरे के ढेर में डाल देती हैं, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इसका इस्तेमाल दोबारा से कैसे कर सकती हैं।

दवाइयों के खाली रैपर का किन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल

हम अपने घरों में अक्सर ऐसी चीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, जिनके इस्तेमाल के बारे में हमें पता ही नहीं होती। दवाइयों के रैपर भी उन्हीं में से एक हैं। चाहे वह गोलियों की प्लास्टिक वाली शीट हो या कैप्सूल वाली एल्युमिनियम फॉइल, ये सभी कई कामों में काम आ सकते हैं।

छोटे औजारों की धार तेज करें

empty medicine wrappers

हम सभी के घर में पेचकस, प्लॉस और छोटे-छोटे तमाम जरूरी औजार होते हैं। लंबे समय से रखे होने के कारण इन पर जंग लग जाती है। अगर जंग को साफ न किया जाए, तो कुछ समय में औजार इस्तेमाल करने लायक नहीं रह जाते हैं। ऐसे में एल्युमिनियम फॉइल वाले दवाइयों के रैपर काम आ सकता है। इन्हें मोड कर छोटी कैंची या पेचकस की धार को हल्का तेज करने के लिए किया जा सकता है। बस फॉइल को कुछ बार कैंची से काटें या पेचकस को उस पर रगड़ें।

तारों को सुलझाने के लिए

वायर वाले इयरफोन और चार्जर को अगर बिना फोल्ड या लपेटे रख दें, तो ये उलझ जाते हैं, जिसके कारण इन्हें सुलझाने में दिक्कत आती है। आपको बता दें कि आप इस समस्या से निपटने के लिए उन्हें खाली रैपर पर लपेटकर रख सकती हैं। यह तारों को व्यवस्थित रखने में मदद करेगा और उन्हें बैग में उलझने से बचाएगा।

पौधों की पहचान के लिए लेबल

repurpose medicine blister packs

खाली रैपर को कैंची से काटकर आप पौधों के गमलों में नाम, बीज बोने की तारीख या किस पौधे की वैरायटी है, यह देखने के लिए लेबल के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्लास्टिक या एल्युमिनियम के होते हैं, इसलिए पानी लगने पर भी जानकारी मिटेगी नहीं।

डेकोरेशन के लिए

what to do with old medicine foils

दवाइयों के खाली रैपर की मदद से आप कांच की बोतल को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रैपर को अपने मनपसंद आकार में काट लें। अब इन्हें बोतल पर ग्लू की मदद से पेस्ट करके कलर करते हुए डेकोरेशन को पूरा करें।

इसे भी पढ़ें-बच्चों के बेहद काम आ सकती है किचन की पुरानी ट्रे, जानिए कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP