How To Organise Your Closet: भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच रोजाना कपड़ों को व्यवस्थित करके रखना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में अमूमन लोग हफ्ते या महीने में एक बार समय निकालकर इन्हें अच्छे से सेट करते हैं। लेकिन अगले दिन से यह फिर से अस्त-व्यस्त हो जाते हैं। इन्हें बार-बार व्यवस्थित करके रखना हर घर की आम समस्या है। कई बार लोग इस समस्या से परेशान होकर गुस्से में जस-का-तस छोड़ देते हैं। अब ऐसे में इधर-उधर बिखरें कपड़े न केवल पसंदीदा कपड़ों को ढूंढने में परेशानी खड़ी करते हैं बल्कि घर की शोभा को भी खराब करता है। क्या आपकी अलमारी खोलते ही कपड़े बाहर गिरने लगते हैं। या फिर हर सुबह आपको अपने पसंदीदा कपड़े ढूंढने में ज्यादा वक्त लग जाता है? अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रही हूं, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से फटाफट ऑर्गेनाइज कर सकती हैं।
बिखरे हुए कपड़ों को व्यवस्थित करना मुश्किल भरा काम है। लेकिन अगर आप कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाएं, तो यह काम आपके लिए आसान हो सकता है। अधिकतर लोगों को यह लगता है कि कपड़ों को व्यवस्थित करने के लिए ढेर सारे स्टोरेज बॉक्स या अलमारी की जरूरत होगी। अगर आपकी अलमारी में कपड़े भूसे की तरह भरे रहते हैं, तो नीचे बताए गए तरीके अपना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- कपड़ों को ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनी क्लोसेट में जरूर रखें ये सामान
अगर आपने अभी तक सीजन के कपड़ों की छंटनी नहीं की है, तो सबसे पहले कपड़ों को अलग-अलग करें। इसके बाद जींस, टॉप और शॉर्ट ड्रेस को छांटे। अब इन कपड़ों को अलग-अलग फोल्ड करके अलमारी में सेट करें। इसके अलावा अगर कपड़े ज्यादा है, तो हैंगर का इस्तेमाल करें।
कपड़ों को छांटने के बाद इन्हें फोल्ड करें। अगर आपकी अलमारी में कम जगह तो आप इन्हें रोल करके रखें। रोल करते समय केवल उन्हीं कपड़ों इस तरीके से रखें, जिसमें सिकुड़न नहीं आती है। सभी जींस को एक साथ, शर्ट, टॉप और सूट को एक साइड फोल्ड करके रखें।
यह विडियो भी देखें
अक्सर छोटे कपड़ों को ढूंढने में दिक्कत होती है। ऐसे में इन्हें रखने के लिए छोटे कपड़ों को सेट करने के लिए छोटे-छोटे ऑर्गेनाइजर का इस्तेमाल करें। इससे इन कपड़ों को खोजने में आसानी होने के साथ ही अलमारी देखने में सुंदर दिखेगी।
इसे भी पढ़ें- इन स्टेप बाय स्टेप तरीकों से अपने वार्डरोब को करें आर्गेनाइज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।