Exhaust Fan Cleaning Tips:सिर्फ इन 3 जुगाड़ से मिनटों में साफ हो सकता है बाथरूम में लगा पुराना लोहे का एग्जॉस्ट फैन, आज ही अपना कर देखें यह नुस्‍खा

Cleaning Tips:बाथरूम में लगा सालों पुराना लोहे का एग्‍जॉस्‍ट गंदा हो गया है, तो उसे साफ करने के ये उपाय आपको वाकई चकित कर सकते हैं। ये उपाय आसान होने के साथ असरदार भी हैं। 
Cleaning Tips

घर के कई कोनों और चीजों को हम रोज साफ नहीं करते हैं और कुछ चीजें तो ऐसी हैं, जिन्‍हें लगाने के बाद हम भूल ही जाते हैं कि वो भी कभी गंदी हो सकती हैं, उनमें से एक है बाथरूम में लगा एग्‍जॉस्‍ट फैन। बाथरूम के हाइजीन के लिए यह एक बहुत ही जरूरी चीज है। मगर हमारा ध्‍यान इसकी ओर तब ही जाता है, जब यह काम करना बंद कर देता है। दरअसल, किचन के एग्‍जॉस्‍ट फैन में बहुत जल्‍दी ग्रीस जम जाती है और वो गंदा दिखने लगता है, इसलिए हम उसकी सफाई भी जल्‍दी-जल्‍दी करती हैं। मगर बाथरूम का एग्‍जॉस्‍ट फैन भी धूल मिट्टी जमने से गंदा हो जाता है। खासतौर पर अगर आपके बाथरूम में लोहे का एग्‍जॉस्‍ट फैन लगा है, तो आपको और भी ज्‍यादा उसकी सफाई पर ध्‍यान देना चाहिए। दरअसल, लोहे के एग्‍जॉस्‍ट फैन में बहुत जल्‍दी जंग लग जाती है या काई जम जाती है। इससे भी एग्‍जॉस्‍ट फैन खराब हो जाता है। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे कि, जिनको अपनाने के बाद आप बिना एग्‍जॉस्‍ट उतारे ही उसे साफ कर सकते हैं।

fast cleaning tips

नींबू का रसा और बेकिंग सोडा पाउडर का घोल बनाएं

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बेकिंग सोडा पाउडर
  • 1 गिलास पानी

विधि

एक बाउल में नींबू का रस, बेकिंग सोडा पाउडर और 1 गिलास पानी मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। अब इस मिश्रण को एग्‍जॉस्‍ट में छिड़कें और 15 मिनट के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें। बाद आप कपड़े से एग्‍जॉस्‍ट को पोछ सकती हैं। इससे जंग थोड़ी -थोड़ी साफ होती है। इतना ही नहीं, इससे आपके एग्‍जॉस्‍ट में नई जैसी चमक आती है।

अमोनिया लिक्विड और डिटर्जेंट पाउडर का घोल बनाएं

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच अमोनिय लिक्विड
  • 2 बड़े चम्‍मच डिटर्जेंट पाउडर
  • पानी जरूरतनुसार

विधि

एक बाउल में अमोनिया लिक्विड और डिटर्जेंट पाउडर लें, उसमें थोड़ा पानी डालें और गाढ़ा घोल तैयार करें। इस घोल को एग्‍जॉस्‍ट पर लगाएं और लोहे के स्रकब से साफ करें। इस नुस्‍खें के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी। क्‍योंकि इसमें आपको फैन को घिसना पड़ेगा। मगर पानी से जब आप साफ करेंगी तो एग्‍जॉस्‍ट फैन पूरी तरह से साफ हो जाएगा। इसके बाद आप फैन पर ऑलिव ऑयल की एक परत लगा दें। इसमें चमक भी आ जाएगी और यह नया जैसा लगने लगेगा।

DIY cleaning tips

सिरका और बोरेक्‍स पाउडर का घोल बनाएं

सामग्री

  • 1 कप सफेद सिरका
  • 2 बड़ा पाउडर बोरेक्‍स पाउडर

विधि

सिरका और बोरेक्‍स पाउडर को मिक्‍स करें। इस घोल को फैन में लगाएं। 20 से 30 मिनट के लिए इसे फैन पर लगा छोड़ दें। अब आप देखेंगी कि गंदगी पिघल रही है और आप बहुत ही आसानी स्‍क्रब से इसे पोछ दें। बाद में पानी से एग्‍जॉस्‍ट फैन को वॉश कर दें।

नोट- ऊपर बताए गए उपाय आपको एक बार जरूर ट्राई करके देखने चाहिए। इन उपायों के से आप न केवल एग्‍जॉस्‍ट फैन को साफ कर पाएंगी बल्कि वह नए जैसे नजर आएंगे। हां, हम इस बात की गारंटी आपको नहीं दे सकते हैं कि ये नुस्‍खे पूरी तरह से खराब या जंग लगे हुए फैन को साफ कर पाएंगे। साथ ही यह भी ध्‍यान रखें कि आपको किसी भी कीमत पर फैन की मोटर में पानी नहीं जाने देना है, नहीं तो इससे वह जल जाएगी और आपको खर्चा बढ़ जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Cooler की खिड़कियों पर जम गई है धूल की गहरी परत? घर में मौजूद 2 रुपये वाली इस 1 चीज से मिनटों में करें साफ

तरह-तरह की क्‍लीनिंग टिप्‍स जानने के लिए आप हारजिंदगी की वेबसाइट देख सकते हैं। इसमें आपको आसान और असरदार उपाय बताए जाएंगे, जिनको आजमाने में ज्‍यादा पैसा भी नहीं लगेगा। इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। हरजिंदगी से जुड़ी रहें और नए विषयों पर जानकारी प्राप्‍त करती रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP