मानसून में वुडन फ्लोरिंग का ध्यान रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

मानसून के मौसम में वुडन फ्लोरिंग को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। अन्यथा लकड़ी के खराब होने का डर बना रहता है। आप इन टिप्स को अपनाकर इस मौसम में वुडन फ्लोरिंग का ख्याल रख सकती हैं।  

 

easy tips to take care wooden flooring in monsoon

मानसून का मौसम मन को भले ही बहुत अधिक भाता हो, लेकिन इस दौरान आपको अपने घर का अतिरिक्त ख्याल रखने की जरूरत होती है। खासतौर से, अगर आपके घर में वुडन फ्लोरिंग है तो ऐसे में आपको उसकी अतिरिक्त केयर करना बेहद आवश्यक हो जाता है। अन्यथा नमी और पानी से लकड़ी के फूलने और उसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

इस मौसम में आपको फ्लोरिंग को लेकर किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए कुछ छोटी-छोटी बातों पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्कता होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप मानसून में वुडन फ्लोरिंग का आसानी से ख्याल रख सकती हैं-

लीकेज को करें चेक

how to take care wooden flooring in monsoon

मानसून में आपकी वुडन फ्लोरिंग को किसी तरह का नुकसान ना हो, इसके लिए जरूरी होता है कि आप पहले लीकेज को चेक करें। आप अपने घर की छत व दीवारों को चेक करें, जिससे फर्श पर पानी का रिसाव हो सकता है। अगर कहीं पर लीकेज होता है तो ऐसे में बारिश के सीजन में लकड़ी अधिक देर तक पानी के संपर्क में रहती है, जिससे वह फूलने लगती है और जल्दी खराब हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:वुडेन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान

फर्श को सूखा रखने का करें प्रयास

easy tips to take care wooden flooring in monsoon in hindi

नमी के कारण लकड़ी के खराब होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। चूंकि इस मौसम में नमी का स्तर काफी अधिक होता है, इसलिए फर्श को सूखा रखने का प्रयास करें। इसलिए, अगर फर्श पर पानी आ जाता है तो उसे तुरंत पोंछ लें। साथ ही, वुडन फ्लोरिंग पानी के सपंर्क में कम से कम आए, इसके लिए आप डोरमैट रखें। जिससे लोग पैर पोंछकर ही अंदर आएं। इसके अलावा, वुडन फ्लोरिंग को आप अतिरिक्त प्रोटेक्शन प्रदान करने के लिए घर के अंदर कारपेट आदि का इस्तेमाल करें। कारपेट ना केवल आपके घर को अधिक सुंदर दिखाते हैं, बल्कि पानी के सीधे संपर्क को भी रोकने में मदद करते हैं।(अलमारी से फंगस हटाने के हैक्स)

वेंटिलेशन पर करें फोकस

मानसून के मौसम में घर के वेंटिलेशन पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। जब घर में एयर सर्कुलेशन सही तरह से होता है तो इससे घर के अंदर नमी का स्तर कम होता है। जिससे वुडन फ्लोरिंग को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। आप वेंटिलेशन के लिए कुछ देर के लिए खिड़कियां खोलें या फिर पंखे का इस्तेमाल करें।

क्लीनिंग को लेकर लापरवाही नहीं

ways to take care wooden flooring in monsoon

यूं तो घर की साफ-सफाई करना हमेशा ही जरूरी होता है। लेकिन मानसून के मौसम में वुडन फ्लोरिंग की रेग्युलर क्लीनिंग करना और भी अधिक आवश्यक हो जाता है। आप फर्श की सफाई करने के लिए झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दें कि आप फर्श पर बहुत अधिक गीला पोंछा ना लगाएं। अधिक देर पानी के संपर्क में रहने से लकड़ी को नुकसान हो सकता है। आप माइक्रोफाइबर कपड़े से ही पोंछा लगाएं।

इसे भी पढ़ें:इन आसान तरीकों से करें लकड़ी की अलमारी को साफ, हमेशा दिखेगी नई


बारिश से बचाएं

अगर आपके घर में वुडन फ्लोरिंग सिर्फ अंदर ही नहीं है, बल्कि बालकनी आदि में भी है तो आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वुडन फ्लोरिंग सीधे बारिश के संपर्क में ना आए। ऐसे में आप किसी शेल्डर या शेड आदि की मदद से इन्हें कवर या प्रोटेक्ट करने की कोशिश करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP