पूरे दिन की थकान के बाद हम जैसे ही अपने बिस्तर पर जाते हैं तो लगता है कि दुनियां भर के सुख नसीब हो गए। हमारे घर का बिस्तर वो जगह है जहां हम अपनी सभी चिंता परेशानियों को भुलाकर चैन की नींद सो जाते हैं। अपने बिस्तर को साफ़ रखने के लिए हम इसकी चादर तो नियमित रूप से बदलते हैं पर इसके गद्दों की सफ़ाई को ज्यादा अहमियत नहीं देते, जबकि बैड पर लगे गद्दों को अधिक साफ़ सफाई की जरूरत होती है, क्योंकि समय के साथ इसमें धूल, मिटटी, एलर्जी पैदा करने वाले तत्व या दाग-धब्बे पड़ जाते हैं, और कई बार तो इनमें अज़ीब सी स्मेल पैदा हो जाती है। जिसको हम दूर तो करना चाहते हैं, लेकिन सही तरीक़े पता न होने के कारण हम इनको ढंग से साफ़ नहीं कर पाते। अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करती हैं तो परेशान न हो आज हम आपको गद्दों की सफ़ाई के कुछ विशेष टिप्स देने जा रहे हैं।
गद्दों की सफ़ाई के लिए वैक्यूम सबसे अच्छा उपकरण है। सबसे पहले गद्दों की सतह को अच्छे से वैक्यूम से साफ़ करें और इसके बाद बारी-बारी सभी साइड को भी वैक्यूम की मदद से साफ़ करें।इससे गद्दों में ज़मा सूखी धूल बाहर निकल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: कैसे खुद से करें सोफा साफ, नहीं पड़ेगी एक्सपर्ट की जरूरत
गर्मियों में सोते वक़्त पसीना आने से या गद्दों पर कुछ गिर जाने से उनमे अज़ीब सी स्मेल पैदा हो जाती है जिसको दूर करने के लिए बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल किया जा सकता है।जी हां बेकिंग सोडा को गद्दों पर छिड़ककर स्क्रब ब्रश की मदद से 10 मिनट तक रगड़ते रहें जो गद्दे में मौजूद मॉइस्चर के साथ मिक्स होकर इनकी स्मेल को दूर कर देगा। इसके बाद गद्दों को दोबारा वैक्यूम करें।
जब घर में छोटे बच्चे या Pet होते हैं तो अक्सर बेड़ पर टॉयलेट कर देते हैं जिसकी वजह से गद्दों पर अजीब से निशान बन जाते हैं। जिनको दूर करने के लिए 3 परसेंट हाइड्रोजन पेरोक्साइड,3 चम्मच बेकिंग सोड़ा और डिश-वॉश लिक्विड की कुछ बूंदे एक साथ मिक्स कर लें। इसको तब तक हिलाएं जब तक बेकिंग सोड़ा घुल न जाए।इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालकर धब्बे वाले भाग अच्छे पर छिड़ककर आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें।इसको जल्दी सुखाने के लिए आप फैन भी चला सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: टोस्टर साफ करना लगता है सिरदर्द, अपनाएं यह आसान टिप्स
कभी कभी बच्चे गद्दों पर उल्टी कर देते हैं जिसके निशान गद्दों पर नज़र आते हैं।इन धब्बों को हटाने के लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में व्हाइट विनेगर और पानी मिलाकर धब्बे पर छिड़कें और साफ़ कपड़े से रगड़ें। इस प्रक्रिया को बार-बार जब तक दोहराएं जब तक धब्बा साफ़ न हो जाए। इसके बाद इस पर बेकिंग सोड़ा डालकर ब्रश से साफ़ करें।गद्दे को वैक्यूम करें और हवा में सूखने दें।
Image Credit: (freepik,purple,theheartysoul)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।