अपने बेड के गद्दों की सफ़ाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

अगर आप अपने गद्दों की सफ़ाई को लेकर परेशान हैं तो हमारे ये टिप्स अपनाकर आप कम पैसों में आसानी से अपने गद्दों की साफ़ कर सकती हैं।

clean your mattress TIPS

पूरे दिन की थकान के बाद हम जैसे ही अपने बिस्तर पर जाते हैं तो लगता है कि दुनियां भर के सुख नसीब हो गए। हमारे घर का बिस्तर वो जगह है जहां हम अपनी सभी चिंता परेशानियों को भुलाकर चैन की नींद सो जाते हैं। अपने बिस्तर को साफ़ रखने के लिए हम इसकी चादर तो नियमित रूप से बदलते हैं पर इसके गद्दों की सफ़ाई को ज्यादा अहमियत नहीं देते, जबकि बैड पर लगे गद्दों को अधिक साफ़ सफाई की जरूरत होती है, क्योंकि समय के साथ इसमें धूल, मिटटी, एलर्जी पैदा करने वाले तत्व या दाग-धब्बे पड़ जाते हैं, और कई बार तो इनमें अज़ीब सी स्मेल पैदा हो जाती है। जिसको हम दूर तो करना चाहते हैं, लेकिन सही तरीक़े पता न होने के कारण हम इनको ढंग से साफ़ नहीं कर पाते। अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करती हैं तो परेशान न हो आज हम आपको गद्दों की सफ़ाई के कुछ विशेष टिप्स देने जा रहे हैं।

वैक्यूम करें

simple tips to clean your mattress inside

गद्दों की सफ़ाई के लिए वैक्यूम सबसे अच्छा उपकरण है। सबसे पहले गद्दों की सतह को अच्छे से वैक्यूम से साफ़ करें और इसके बाद बारी-बारी सभी साइड को भी वैक्यूम की मदद से साफ़ करें।इससे गद्दों में ज़मा सूखी धूल बाहर निकल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:कैसे खुद से करें सोफा साफ, नहीं पड़ेगी एक्सपर्ट की जरूरत

बेकिंग सोडा

simple tips to clean your mattress INSIDE

गर्मियों में सोते वक़्त पसीना आने से या गद्दों पर कुछ गिर जाने से उनमे अज़ीब सी स्मेल पैदा हो जाती है जिसको दूर करने के लिए बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल किया जा सकता है।जी हां बेकिंग सोडा को गद्दों पर छिड़ककर स्क्रब ब्रश की मदद से 10 मिनट तक रगड़ते रहें जो गद्दे में मौजूद मॉइस्चर के साथ मिक्स होकर इनकी स्मेल को दूर कर देगा। इसके बाद गद्दों को दोबारा वैक्यूम करें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिश-वॉश लिक्विड

simple tips to clean your mattress inside

जब घर में छोटे बच्चे या Pet होते हैं तो अक्सर बेड़ पर टॉयलेट कर देते हैं जिसकी वजह से गद्दों पर अजीब से निशान बन जाते हैं। जिनको दूर करने के लिए 3 परसेंट हाइड्रोजन पेरोक्साइड,3 चम्मच बेकिंग सोड़ा और डिश-वॉश लिक्विड की कुछ बूंदे एक साथ मिक्स कर लें। इसको तब तक हिलाएं जब तक बेकिंग सोड़ा घुल न जाए।इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालकर धब्बे वाले भाग अच्छे पर छिड़ककर आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें।इसको जल्दी सुखाने के लिए आप फैन भी चला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:टोस्टर साफ करना लगता है सिरदर्द, अपनाएं यह आसान टिप्स


व्हाइट विनेगर और पानी

simple tips to clean your mattress inside

कभी कभी बच्चे गद्दों पर उल्टी कर देते हैं जिसके निशान गद्दों पर नज़र आते हैं।इन धब्बों को हटाने के लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में व्हाइट विनेगर और पानी मिलाकर धब्बे पर छिड़कें और साफ़ कपड़े से रगड़ें। इस प्रक्रिया को बार-बार जब तक दोहराएं जब तक धब्बा साफ़ न हो जाए। इसके बाद इस पर बेकिंग सोड़ा डालकर ब्रश से साफ़ करें।गद्दे को वैक्यूम करें और हवा में सूखने दें।

Image Credit: (freepik,purple,theheartysoul)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP