How To Make Fertilizer with Rakh: सर्दी के मौसम में आमतौर पर लोग अपने बगीचे में अपराजिता का पौधा लगाना पसंद करते हैं। इस पौधे को न केवल लगाना आसान है बल्कि इस पर खिलने वाले रंगीन फूल बगीचे की सुंदरता को बढ़ा देता है। लोग इसका इस्तेमाल न केवल पूजा-पाठ में बल्कि इसकी चाय बनाकर भी पीते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फूल में ढेर सारे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। अगर आपने अपने बगीचे में अपराजिता का पौधा लगा रखा हैं और इसमें गुच्छे भर-भरकर के फूल पाना चाहती हैं, तो इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस पौधे की अच्छे से देखभाल करने के लिए सही खाद और पोषण की जरूरत होती है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पौधे पर लदे हुए फूल पा सकती हैं।
किसी पौधे पर फूल पाने के लिए उसकी देखभाल और समय-समय पर खाद देना बहुत जरूरी होता है। अगर आपने अपने बगीचे में लगे अपराजिता पौधे पर डलिया भर फूल रोजाना पाना चाहते है, इसके लिए नीचे बताए गए खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
राख में कैल्शियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने का काम करता है। इसके साथ ही फूलों की रंगत और संख्या को बढ़ाते हैं। यह मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित करता है और पौधों के लिए एक प्राकृतिक खाद के रूप में कार्य करता है।
सर्दी के मौसम में हम सभी लकड़ी जलाते हैं। अब ऐसे में इस राख को फेंकने के बजाय आप पौधे के लिए खाद बनाने में इस्तेमाल बनाने के लिए कर सकती हैं। इस खाद को आप चाय बनाने में लगने वाले समय से भी जल्दी बनाकर तैयार कर सकती हैं। अगर आप अपराजिता पौधे के लिए खाद बाजार से खरीद कर लाती हैं, तो बता दें इसके बजाय आप घर पर राख से खाद बनाकर तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनाएं राख से खाद
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- घर की बालकनी में लगाना चाहती हैं लाल फूल वाला खूबसूरत पौधा, ये टिप्स कर सकते हैं मदद
राख की मदद से आप न केवल सूखी खाद बनाने के अलावा इससे लिक्विड खाद बना सकती हैं। इसके लिए राख और पानी की जरूरत होगी।
अगर आप बाजार से खाद खरीद कर लाना नहीं चाहती हैं, तो इसके लिए आप राख से लंबे समय के लिए खाद बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री में राख, सूखी पत्तियां, घास और पुरानी खाद की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips For Marigold Plant: जनवरी में नहीं सूखेगा गेंदे का पौधा, अगर मिट्टी में डालेंगी 1 चम्मच ये एक चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।